Jio Offer: एयरटेल को टक्कर देते के लिए जियो ने सारे प्लान किये अपडेट, डाटा लिमिट बढ़ाई!

मुम्बई: टेलीकॉम कम्पनी एयरटेल के बाद अब रिलायंस जियो ने अपने सभी प्रीपेड प्लान को अपडेट किया है। रिलायंस जियो ने भारतीय टेलीकॉम सेक्टर का अबतक का सबसे सस्ता प्लान बाजार में उतारा है। जियो अब 149 रुपये में रोज 3 जीबी डाटा देगा।


रिलायंस के 149, 349, 399 और 499 रुपये वाले प्लान में अब रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इन सभी प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता था। इन प्लान की वैधता क्रमश 28, 70, 84 और 91 दिनों की होगी।,इसके अलावा 198, 398, 448 और 498 रुपये वाले प्लान में अब रोज 3.5 जीबी डाटा मिलेगा पहले इन प्लान में रोज 2 जीबी डाटा मिलता था।

इन प्लान की वैधता क्रमश 28, 70, 84 और 91 दिनों की होगी। वहीं 299 रुपये वाले प्लान में अब रोज 4.5 जीबी डाटा मिलेगा और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। पहले इस प्लान में रोज 3जीबी डाटा मिलता था। इसके अलाव 509 रुपये वाले प्लान में अब रोज 5.5 जीबी डाटा मिलेगा इसकी भी वैधता 28 दिनों की होगी।

इसमें पहले रोज 4 जीबी डाटा मिलता था। कंपनी के 799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिनों तक अब रोज 6.5 जीबी डाटा मिलेगा जबकि इसमें पहले रोज 5 जीबी डाटा मिलता था।

इसके अलावा 300 या इससे के रिचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक और 300 से कम के रिचार्ज पर 20 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए माई जियो ऐप से रिचार्ज करना होगा और फोन पे वॉलेट के जरिए पेमेंट करना होगा। जियो के सभी नए प्लान 12 जून को शाम 4 बजे से एक्टिव हो जाएंगे और 30 जून 2018 तक चलेंगे। यानि 12 जून की शाम 4 बजे के बाद 30 जून की रात 11.59 बजे तक रिचार्ज करवाने पर आपको ये फायदे मिलेंगे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com