जियो फोन की बुकिंग जैसे ही 24 अगस्त की शाम शुरू हुई तो पहले वेबसाइट क्रैश हो गई। उसके बाद कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि साइट खुलने के बाद भी फोन की बुकिंग का ऑप्शन नहीं आ रहा है। यही हालत माय जियो ऐप की भी थी। वहीं अब फोन की बुकिंग आसानी से हो रही है।
अब जितना फोन लेना है उतनी बार + पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर, एरिया पिन कोड डालें। नीचे आपको बुकिंग के पैसे भी दिखेंगे। अब PROCEED पर क्लि करें। उसके बाद आपको एक फोन के लिए 500 रुपये पे करने का विकल्प मिलेगा।अब आप चाहें तो डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, जियो मनी, यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग जैसे तरीकों से पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंटच के बाद आपके पास बुकिंग का कन्फर्मेशन आ जाएगा।