आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर श्रीनगर के बाहरी इलाके एचएमटी शालटेंग में रविवार की देर शाम घेरेबंदी व तलाशी अभियान (कासो) चलाया गया। इस दौरान भारी फोर्स की तैनाती के साथ ही इलाके को घेरकर घर-घर तलाशी अभियान चलाया गया।
J&K : सेना का बड़ा बयान, आतंकी पुलिस और सेना की एकता को तोड़ना चाहते हैं…
इस बीच युवाओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया। बाद में अभियान स्थगित कर दिया गया। इससे पहले शनिवार को श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र से पुलिस ने पांच आतंकियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है।
कश्मीर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश हुई नाकाम, एक आतंकी मार गिराया, ऑपरेशन अभी भी जारी…
समय रहते इन आतंकियों के पकड़ने से एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम बनाया गया। सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आतंकियों का संबंध लश्कर और हिज्ब से है। सभी दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के हैं। हालांकि, पुलिस ने मामले में पूरी तरह चुप्पी साध रखी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features