जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना ने मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसके अलावा एक अन्य आतंकी को अपनी गिरफ्त में भी लिया है।
बिहार में बड़ी घटना चेकिंग के दौरान पुलिस वालों को रौंदा गया, पांच की मौत!
जानकारी के मुताबिक, देर रात लगभग 3:00 कुलगाम के खुदवानी इलाके में सेना ने इलाके में छिपे आतंकियों को घेरकर मार गिराया है। वहीं एक अन्य आतंकी को अपनी गिरफ्त में भी लिया है। इसके अलावा सेना ने आतंकियों के पास से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं।
सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान सयार वानी और दाऊद इल्लाही के रूप में की गई है, जो दोनों ही एचएम के साथ जुड़े थे। इस घटना के बाद कुलगाम और अनंतनाग जिले में इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गई हैं। इसके अलावा कुलगाम में ट्रेन सेवाओं को मुठभेड़ के बाद रद्द कर दिया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features