J&K: बसंत रथ ने कहा- सोशल साइट के सुझावों को गंभीरता से लें आधिकारी

J&K: बसंत रथ ने कहा- सोशल साइट के सुझावों को गंभीरता से लें आधिकारी

आईजी ट्रैफिक बसंत रथ नित नए फरमान जारी कर रहे हैं। शुक्रवार को जारी फरमान में उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि सभी सोशल साइट पर एक्टिव रहें। फेसबुक, ट्वीटर सहित अन्य सोशल साइटों पर मिलने वाले सुझाव और जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करें। ताकि आम जनता को सहजता हो।J&K: बसंत रथ ने कहा- सोशल साइट के सुझावों को गंभीरता से लें आधिकारी

आईजी ट्रैफिक ने एसएसपी ट्रैफिक जम्मू, एसएसपी ट्रैफिक श्रीनगर, एसएसपी ट्रैफिक रूरल, एसएसपी ट्रैफिक रामबन और एसएसपी ट्रैफिक हाईवे से कहा कि सोशल साइट पर सुझाव के साथ-साथ सीमांत और दूरदराज के इलाकों में ट्रैफिक के हालात की बेहतर जानकारी मिलती है, जिसके बाद विभाग उस पर बेहतर कदम उठा सकता है।

जरूरी है कि सभी अधिकारी बेहतर ढंग से कार्रवाई को अंजाम दें। नोटिस में आईजी ने साफ तौर पर चेतावनी दी कि सभी सोशल साइट पर उनकी निगाह है।  

दो घंटे के लिए फुल ड्रेस में दिखे आईजी ट्रैफिक 

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को चार चांद लगाने वाले आईजी ट्रैफिक बसंत रथ शुक्रवार को फुल ड्रेस में दिखे। हालांकि उन्होंने वर्दी दो घंटे के लिए ही पहनी और फिर अपने पुराने फार्म में नजर आए।

गौरतलब है कि ड्रेस को लेकर कुछ दिन पहले डीजीपी एसपी वैद ने आईजी पर टिप्पणी की थी कि वह ड्यूटी के दौरान फुल ड्रेस में काम करें, लेकिन वह नहीं माने थे। फिलहाल शुक्रवार को वह पूरी फुल पुलिस ड्रेस में सड़क पर उतरे और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने में लगे रहे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com