दक्षिणी कश्मीर में आतंकियों के मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने आज सुबह बांदीपोरा जिले के हाजिन में गहन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान हाजिन के स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ सुरक्षाबलों पर पत्थराव भी किया।
भाजपा ने कार्यसमिति के बहाने सौंपा निकाय चुनाव का एजेंडा..!
जानकारी के अनुसार बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट के बाद आज सुबह सुरक्षाबलों द्वारा इलाके को घेर कर गहन तलाशी अभियान चलाया गया। गहन तलाशी अभियान शुरू करते ही इलाके में हिंसा भड़क उठी। युवाओं ने सुरक्षाबलों पर जमकर पथराव किया।
इसके साथ ही ऑपरेशन में खलल डालने की भी कोशिश की। स्थिति को नियंत्रण से बाहर होता देख सुरक्षाबलों द्वारा पत्थरबाजों पर आंसू गैस के गोले दागे गए। जिससे इलाके में तनाव बरकरार है।
वही पुलवामा जिले के त्राल के आस पास के कुछ इलाकों में गोली का आवाज सुनाई देने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों का तलाश में गहन तलाशी अभियान चलाया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features