
सेना को इस एरिया में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई में दोनों ओर से गोली बारी की गई, जिसमें सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पिछले सात महीनों में 102 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। खबर है कि पिछले सात साल के आकड़ों के मुताबिक इस साल सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों में हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी सब्जार अहमद भट और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर बशीर लश्करी भी शामिल है।
गहरी चिंता में पड़े, CM योगी ने कहा- विधायक, मार्शल, कर्मी के अलावा कोई आ नहीं सकता तो कैसे आया
पुलिस के मुताबिक, एक सूची तैयार की गई है जिसमें लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े कई अन्य आतंकवादी शामिल है। लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर बशीर लश्करी 6 पुलिसकर्मी के हत्या में शामिल था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features