उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद पर आयोजित एक कार्यक्रम में ऐलान किया कि सरकार सैफई में स्पोर्ट कालेज का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर करने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वालों के लिए सरकार 6 करोड़ देगी.तेज बारिश का कहर, कई रूट पर शुरू हुई लोकल ट्रेनें, स्कूल-कॉलेज हुए बंद….
गोल्ड मेडल जीतने पर 6 करोड़ का इनाम
उन्होंने कहा, “पहले खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि कम थी. हमने सरकार बनने के बाद इसे बढ़ाया है. “यूपी के खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल जीतने पर सरकार 6 करोड़ देगी तो वहीं सिल्वर जीतने पर 4 करोड़ इनाम मिलेगा और ब्रॉन्ज मेडल को 2 करोड़ दिया जाएगा.
Big News: अब आरएसएस ने बकरीद पर कुर्बानी का किया कड़ा विरोध!
बता दें कि कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के लिए यूपी सरकार भारत सरकार के बराबर प्रोत्साहन राशि देगी.
महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को दी बधाई
उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया. महिला क्रिकेटर दीप्ति और पूनम को इस मौके पर रानी लक्ष्मीबाई बाई पुरस्कार से 3,11,000 रुपये से सम्मानित किया गया.