अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत के नावा जिले में आत्मघाती हमला हो गया। हमले में 13 लोगों की मौत और 22 अन्य घायल हो गए। हमला एक सैन्य वाहन के पास किया गाय। हालांकि, टोलो समाचार के मुताबिक पहले 2 लोगों की मौत बताई गई थी जो बाद में बढ़कर 13 हो गई।
#बड़ी खबर: 24 सालों का सबसे भयानक हुआ सड़क हादसा, भारतीयों सहित 8 की मौत, चारो तरफ मचा हंगामा
वहां के स्थानिय अधिकारियों के मुताबिक नावा जिले के डोपुल इलाके में एक आत्मघाती हमलावर ने एक हथियारबंद वाहन के सामने विस्फोट कर दिया। टोलो समाचार ने वहां के गवर्नर उमर जवाक के प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा कि विस्फोट में 22 नागरिक और सैन्य कर्मचारी घायल हो गए। जबकि दो नागरिकों की मौत हो गई।
हालांकि, इस मामले में तालिबान समेत कोई समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features