उत्तराखंड घूमने आए दिल्ली के पर्यटकों ने ऐसा कदम उठाया कि वह बुरी तरह फंस गए। पढ़ें पूरा मामला…
#Video: तो ऐसे चोरी करती है योगी पुलिस, और देखिए ऐसे होती है पुलिस वर्दी में गुंडई
दिल्ली के पर्यटकों को रामनगर वन प्रभाग के आरक्षित वन क्षेत्र में बिना अनुमति ड्रोन से फोटोग्राफी करना महंगा पड़ गया। वन विभाग ने उनसे 30 हजार का जुर्माना वसूला।
रामनगर वन प्रभाग कोसी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी भगवती प्रसाद पंत ने बताया कि बृहस्पतिवार को विभागीय टीम टेड़ा वन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि दिल्ली के आठ पर्यटक ड्रोन से फोटोग्राफी कर रहे थे।
Breaking: रेप पीडि़ता की ऐसी दस्तान, सुन कर रह गये मंत्री भी सन्न!
30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया
वनकर्मियों ने पर्यटकों से इसका अनुमति पत्र मांगा तो वह नहीं दिखा सके। इसलिए वनकर्मी जंगल में मौजूद रानीबाग दिल्ली निवासी पर्यटक अनुराग दीक्षित, लोकेश कुमार, राहुल यादव, प्रशांत सैनी, अमन सिंह, राहुल, समर पाल, शरद पार्थो को रेंज कार्यालय ले आए।
जहां उनसे 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features