वाशिंगटन : टेक्सास के कॉर्पस क्रिस्टी में आये जबरदस्त हार्वे तूफान से हुई हानि का निरीक्षण करने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया के साथ आज जाएंगे . बता दें कि इस तूफ़ान से अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है, बल्कि दस हजार लोग विस्थापित होने को मजबूर हुए हैं.
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार व्हाइट हाउस ने सोमवार को पुष्टि कर दी कि ट्रंप मंगलवार को टेक्सास के कॉर्पस क्रिस्टी शहर का दौरा करेंगे. ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी जाएंगी. इस दौरे में तूफान हार्वे के कारण हुई तबाही के बाद राहत कार्यो का जायजा लेंगे. इस तूफान में अब तक आठ लोग मारे जा चुके हैं , जबकि 10,000 लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.
लालू की ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली से माया की दूरी, जानिए कितनी महंगी पड़ेगी BSP-RJD की ये ‘भूल’…
गौरतलब है कि इस शहर में तूफान ने शुक्रवार की शाम को दस्तक दी थी, जिसके बाद यहां भारी बारिश से बाढ़ आ गई. ट्रंप ने राहत एवं बचाव कार्यो के लिए स्थानीय एवं राज्य प्रशासन को प्रशंसा करते हुए ट्रंप ने रविवार को बताया था कि वह मंगलवार को टेक्सास जाएंगे. मेलानिया ट्रंप की संचार निदेशक स्टेफनी ग्रिशमैन के अनुसार टेक्सास दौरे पर मेलानिया भी ट्रंप के साथ जाएंगी.