अनंतनाग जिले के विभिन्न संगठनों और प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। वीरवार को ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से शहर में उनके लिए अलग यार्ड का निर्माण करने की मांग की।अभी-अभी: मुंबई में एक और ट्रेन हदासा, अंधेरी से हॉर्बर के बीच पटरी से उतरी मुंबई लोकल…मची अफरा-तफरी
इसके अलावा डेंगरपोरा के प्रतिनिधिमंडल तथा नथपोरा गांव के लोगों ने पुशवारा पुल के पास पार्क तथा बाढ़ संरक्षण कार्य का निर्माण करवाने को कहा। टकिया बेहराम शाह से पहुंचे दल ने प्ले फील्ड तथा स्थानीय जियारात पर काम पूरा करने की मांग की।
अभी-अभी: उत्तराखंड के जंगल पर दिल्ली के पर्यटकों ने उठाया गैरकानूनी कदम….
डुनी चक, अंजुल्ला से एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय दरगाह के पुनर्निर्माण और धार्मिक पर्यटक मानचित्र में इसका समावेश शामिल करने की मांग की।F