तो आखिरकार काफी सुर्खिया बटोरने के बाद कपिल शर्मा का शो भी बंद होने ही वाला है. खबरों की माने तो सोनी चैनल ने इस शो के प्रसारण पर रोक लगा दी है. शो के सेट से बड़े-बड़े स्टार्स को बिना शूट किए वापिस लौटना पड़ा था. लेकिन शो बंद होने की खबर पर अब कपिल शर्मा ने आखिर अपनी चुप्पी तोड़ ही दी है.
जी हाँ… अब शो के लिए कपिल शर्मा के बयान का इंतजार ख़त्म हो गया है. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कपिल ने कहा कि ‘उनकी खराब तबीयत की वजह से उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला लिया.’ कपिल ने यह भी कहा कि, ‘मैं चैनल के इस बात से काफी खुश हूं कि उन्होंने बड़े ही प्यार से बात मान ली. मैं जल्द ही टीवी पर फुल एनर्जी के साथ वापस आऊंगा. मैं अपनी सेहत को फिलहाल नजरअंदाज नहीं कर सकता. स्पेशयली तब जब मेरी फिल्म ‘फिरंगी’ रिलीज होने वाली है. मेरा शेड्यूल और हेक्टिक होने वाला है.’
अभी-अभी: भगवाधारी गुंडों ने कट्टे की नोंक पर BHU छात्र को नंगाकर लात घूसों से की पीटाई
शो को लेकर चैनल के एक अधिकारी ने भी बयान देते हुए कहा कि, ‘कपिल की सेहत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है जिसके लिए हमने तय किया है कि कपिल को एक छोटा सा ब्रेक दिया जाए. हालांकि, एक बार वह पूरी तरह ठीक हो जायेंगे तो हम फिर से शूटिंग शुरू करेंगे. कपिल के साथ हमारा रिश्ता बहुत खास है और हम उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.’
वैसे पिछले कुछ दिनों से कपिल अपने शो के साथ उनकी फिल्म ‘फिरंगी’ में भी व्यस्त थे. इस वजह से जो भी घटनाये हुई है उसके कारण चैनल ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रोडक्शन हाउस से कहा है कि वो कपिल को बता दें कि या तो ठीक से काम करें या फिर अपनी तरह कोई दूसरा होस्ट लेकर आए. और यदि ऐसा नहीं हो पा रहा है तो चैनल इस शो को ख़त्म कर देगा.