हनुमान का बड़ा भक्त है ये अफ्रीकी खिलाड़ी, अब करने जा रहा कप्तानी

हनुमान जी के भक्त न केवल भारत में हैं बल्कि विदेशों में भी हैं। खास बात तो ये है कि जैसे राधेकृष्णा के भक्त देसी ही नहीं विदेशी लोग भी बन रहे हैं। वैसे ही भगवान हनुमान के भक्त भी देश व विदेश में फैले हुए हैं। अब पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट को ही ले लीजिए बराक ओबामा हनुमान के बड़े भक्त हैं। इतना ही नहीं वे मंगलवार को उपवास तक रखते थे। एक रिपोर्ट में ऐसा खुलासा हुआ है। वहीं एक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के बारे में भी खबर है कि वे भगवान हनुमान के बड़े भक्त हैं और अब वे अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तान भी बनने जा रहे हैं।

ये हैं दक्षिण अफ्रीकी टीम के हनुमान भक्त कप्तान

श्रीलंका दौरे पर इन दिनों दक्षिण अफ्रीकी टीम आई हुई है। दक्षिण अफ्रीकी टीम श्रीलंका के खिलाफ उसी की सरजमीं पर अपना पहला वनडे मैच हार चुकी है। बता दें कि टीम के खिलाड़ी टेम्बा बावुमा दाएं हाथ से खेलते हैं। इतना ही नहीं अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से वे सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को रखा गया है जिसका नाम केशव महाराज है। केशव को टीम की कप्तानी भी दे दी गई है। बता दें कि केशव हनुमान जी के बड़े भक्त हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम श्रीलंका के दौरे पर 3 वनडे व 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

ये भी पढ़ें- इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने घर में टांगी धोनी की फोटो, जानें वजह

ये भी पढ़ें- 3 मिनट की देरी खिलाड़ी को पड़ गई महंगी, छीन लिया गया गोल्ड मेडल

पुरखों ने काम के लिए छोड़ दिया था देश

बता दें कि दोनों देशों के बीच गुरुवार के दिन पहला वनडे मैच हुआ। ये मैच कोलंबो में हुआ था। केशव मूल से भारतीय हैं पर वे साउथ अफ्रीका की टीम के लिए खेलते हैं। बता दें कि केशव के पुरखों ने काम ढूंढ़ने के लिए देश छोड़ दिया था और साउथ अफ्रीका में जा कर बस गए। खास बात ये है कि विदेश में रहते हुए भी वे अपनी संस्कृ़ति को अभी तक भूले नहीं हैं। वे बजरंगबली के भक्त हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से अब तक 36 टेस्ट मैच व 12 वनडे मैच खेले हैं। मालूम हो कि उन्होंने 129 विकेट लिए और साथ ही 739 रन भी बनाए हैं।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com