इस ओलंपिक प्रतिभागी की दुविधा, दुधमुंही बच्ची व ओलंपिक में से किसको चुने

हमेशा आपने ये कहते लोगों को सुना ही होगा कि मांओं का जीवन त्याग से भरा होता है। शादी के बाद घर छोड़ दो और बच्चे के बाद करियर। इन सबके के बावजूद कुछ महिलाएं अपनी जिंदगी मनमुताबिक जी लेती हैं तो कुछ के सामने किसी दो आप्शन में से एक को चुनने की चुनौती आ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ है इस बार की एक ओलंपिक प्रतिभागी के साथ। उनका दुधमुंहा बच्चा उनके सहारे है और दूसरी ओर ओलंपिक में उनका चयन हो गया है। अब देखना ये है कि वो किसे चुनती हैं। तो चलिए जानते हैं इस ओलंपिक प्रतियोगी की पूरी कहानी के बारे में।
बच्ची व ओलंपिक दोनों में कन्फ्यूज हैं किम गौचर
कनाडा की रहने वाली एक बास्केटबाॅल खिलाड़ी किम गौचर इन दिनों अपने कर्तव्य और कौशल में से किसी एक को चुनने की दुविधा में हैं। उनकी दुधमुंही बच्ची उनकी आस और सहारे में है। वहीं उनका खेल उन्हें ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए ललाइत कर रहा है। बता दें कोरोनाकाल के बीच टोक्यो ओलंपिक का आयोजन भले ही इस साल किया जा रहा हो पर महामारी को देखते हुए वहां पर प्रतिभागियों के लिए काफी सारी पाबंदियां भी होंगी। इनमें से एक पाबंदी के तहद किम अपनी दुधमुंही बेटी को अपने साथ ओलंपिक में नहीं ले जा सकेंगी। उन्हें दोनों में से एक को ही चुनना होगा।
टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों से की थी बात
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है। वीडियो में वो कहती दिख रही हैं कि उन्होंने अपनी नन्हीं सी बेटी को वहां अपने साथ ले जाने के लिए टोक्यो ओलंपिक समिति से छूट की शिफारिश की थी। हालांकि उनकी शिफारिश बेकार ही चली गई और उसे लेकर कोई उनकी मदद नहीं कर सकता है। बता दें कि किम सैंतीस साल की हैं और वो उम्र के इस पड़ाव पर आकर ओलंपिक में हिस्सा लेने से खुद को रोकना नहीं चाहती हैं। यही वजह है कि वो चाहती हैं कि कोई बीच का रास्ता मिल जाए। जिससे वो ओलंपिक में हिस्सा भी ले सकें और उनकी बेटी तक उनके स्तन का दूध भी पहुंचता सकें। हालांकि दोनों ही आप्शन उनके लिए इतने अहम हैं कि किसी एक को भी छोड़ना उनके दिल को तोड़ देगा।
आयोजकों ने कहा दोस्त व परिवार को छोड़कर आना होगा
किम ने खुलासा किया है कि सिफारिश करने पर ओलंपिक के आयोजकों ने किम से क्या कहा था। उनके मुताबिक ओलंपिक आयोजकों ने उनसे कहा था कि खेलों के दौरान दोस्त, परिवार सभी को छोड़ कर ही आना होगा। बता दें किम दुनिया के बास्केटबाॅल प्लेयरों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। मालूम हो कि कनाडा सर्बिया के खिलाफ 26 जुलाई को ओलंपिक में अपना खेल शुरु करेगा।
ऋषभ वर्मा
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com