पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कारों और बाइकों का कलेक्शन करने का बहुत शौक है। उनके पास लेटेस्ट माॅडल की महंगी से महंगी गाड़ियां होती हैं। अब उन्ही की राह पर भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी केएल राहुल भी चल पड़े हैं। धुआंधार बल्लेबाज 29 वर्षीय केएल राहुल को भी महंगी और लेटेस्ट गाड़ियों का शौक है। तो चलिए जानते हैं कि उनके गेराज में कौन सी महंगी और लेटेस्ट गाड़ियां मौजूद हैं।
साउथ अफ्रीका में खेली है शानदार पारी
बैंगलोर के रहने वाले 29 साल के खिलाड़ी केएल राहुल हाल ही में दक्षिण अफ्रीका संग टेस्ट सीरीज में शानदार शतक जड़े हैं। बता दें कि मैच में दूसरा दिन बारिश की वजह से खराब हो गया। पर केएल राहुल 122 पर नाबाद रहे। बता दें कि इस मुकाबले का तीसरा दिन अभी जारी है जिसमे टीम इंडिया का पलड़ा भारी होता दिख रहा है। । बता दें कि अब केएल राहुल सचिन तेंदुलकर के रिकाॅर्ड से महज 47 रन ही दूर हैं। मालूम हो कि साउथ अफ्रीका की धरती पर तेंदुलकर 5 और विराट कोहली दो बार टेस्ट शतक बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें- तो इस वजह से विराट-अनुष्का नहीं दिखाते बेटी वामिका का चेहरा
ये भी पढ़ें- शराब-सिगरेट के शौकीन हैं ये भारतीय क्रिकेटर, सचिन तेंदुलकर भी लिस्ट में
केएल राहुल के पास हैं ये लग्जरी गाड़ियां
View this post on Instagram
हालांकि वे इन दिनों सिर्फ इस शानदार पारी की वजह से ही नहीं बल्कि किसी और वजह से भी चर्चा में हैं। केएल राहुल अपनी लव लाइफ को लेकर तो कभी अपनी लग्जरी गाड़ियों को लेकर चर्चा में रहते हैं। बता दें कि उनके पास महंगी और लग्जरी कारों का अच्छा–खासा कलेक्शन है। केएल राहुल के पास मर्सिडीज सी43 एएमजी सेडान है। इस कार की स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। इसके अलावा राहुल के पास ऑडी आर8 भी है। भारत में इस कार का शोरुम रेट 2.30 करोड़ रुपये है। इस कार के मार्केट में दो वैरिएंट मौजूद हैं। एक मैनुअल और दूसरा आटोमैटिक है। इस कार का पेट्रोल इंजन 5204 सीसी है। राहुल के पास रेंज रोवर वेलार है। बता दें कि इस कार की स्पीड 230 किमी प्रति घंटा है। इस कार का रेट 83 लाख रुपये से शुरू होता है। बता दे इसके अलावा राहुल ने साल 2020 में BMW SUV को भी अपने कलेक्शन में शामिल किया था। इस कार की शुरुआती कीमत 70 लाख रूपए है।
ऋषभ वर्मा