क्रिकेट को हिंदी में कहते ये, इन शब्दों का भी हिंदी में अर्थ जानें

वैसे तो हिंदी हमारी मात्र भाषा है पर हम खुद अंग्रेजी के कई शब्दों की हिंदी नहीं जानते होंगे। कई बार रिएलिटी शोज में ये सवाल पूछा गया है कि क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं। इस सवाल के जवाब में अकसर सेलिब्रिटीज के मुंह में कोई जवाब नहीं होता है। तो चलिए आज जान ही लेते हैं कि क्रिकेट को हिंदी में आखिर क्या कहते हैं। साथ ही क्रिकेट से जुड़े कई और शब्दों के बारे में जानेंगे जिन्हें हिंदी में किसी अजीब से नाम से बुलाया जाता है।

क्रिकेट के हिंदी में कहते हैं ये

दुनिया भर में क्रिकेट सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खेलों की लिस्ट में आता है। भारत में तो क्रिकेट को धर्म के बराबर माना जाता है। हालांकि शायद ही किसी को क्रिकेट की हिंदी पता होगी। भले ही क्रिकेट की दीवानगी भारतीयों के सिर चढ़ कर बोलती है पर शायद ही क्रिकेट की हिंदी किसी भारतीय को पता होगी। हालांकि आज हम बताते हैं कि क्रिकेट को आखिर हिंदी में क्या कहा जाता है। अंग्रेजी में क्रिकेट जितना छोटा शब्द है हिंदी में ये उतना ही बड़ा है। इसे हिंदी में गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता के नाम से जाना जाता है। ये सवाल कई बार रिएलिटी शोज में भी पूछा जा चुका है जिसका जवाब कोई नहीं दे पाया।

इनकी भी हिंदी जान लीजिए

इसके अलावा क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के खेल में जो अंपायर होता है, उसे हिंदी भाषा में क्या कहा जाता है। उसे हिंदी भाषा में निर्णायक कहते हैं। इस तरह से कई शब्द हैं जो क्रिकेट जगत से जुड़े हैं पर शायद ही किसी भारतीय को उसकी हिंदी आती हो। इसके अलावा कुछ शब्द ऐसे भी हैं जो देश में अंग्रेजी व हिंदी दोनों में ही काफी प्रचलित हैं। इन शब्दों में गेंद, बल्ला, खिलाड़ी इत्यादि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- सेक्स करने से मिलती है जीत की ताकत, 3 बार की गोल्ड मेडलिस्ट का दावा

ये भी पढ़ें- मेसी के आंसुओं की कीमत 7.43 करोड़ रुपये, आनलाइन बेचा जा रहा

भारत का पहला क्रिकेट क्लब

कहते हैं कि भारत में क्रिकेट की शुरुआत साल 1721 में हुई थी। तब देश में आयातनिर्यात करने वाले व्यापारियों में ये खेल काफी प्रचलित था। वे आपसा में इसे खेला करते थे। वहीं 1792 में भारत में पहला क्रिकेट क्लब बना था। इस क्रिकेट क्लब की शुरुआत मुंबई में हुई थी।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com