आईपीएल का मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है। इसी के साथ इस साल खेलने वाली सभी 10 टीमों के खिलाड़ी भी चूज किए जा चुके हैं। वहीं इन टीमों की कैपटेंसी और कोच के नामों का भी खुलासा हो चुका है। अब इस बात पर से भी पर्दा उठ चुका है। खास बात ये है कि पिछले साल तक आईपीएल में आठ टीमें ही हिस्सा लेती थीं पर इस बार दो नई टीमें जुड़ी हैं और आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2022 में इस साल कौन सी टीमें किस कोच के साथ मैदान पर उतरेंगी।
मुंबई इंडियंस
सबसे पहले मुंबई इंडियंस की बात करेंगे। इस टीम की कोचिंग की कमान अपने हाथ में लेने वाले कोच महेला जयवर्धने हैं। वहीं सलाहकार कोच के तौर पर सचिन तेंदुलकर हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को स्टीफेन फ्लेमिंग कोचिंग देंगे। बता दें कि स्टीफेन फ्लेमिंग ने पहले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी भी की थी। वहीं आस्ट्रेलिया के माइकल हसी टीम के बल्लेबाजी वाले कोच बने हैं।
लखनऊ सुपर जायंट
लखनऊ सुपर जायंट इस साल नई टीम के तौर पर आईपीएल में शामिल हुई है। टीम ने गौतम गंभीर को सलाहकार के तौर पर चुना है। वहीं टीम ने एंडी फ्लावर को मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त किया है। वहीं पूर्व क्रिकेटर विजय दहिया टीम के सहायक कोच बन कर सामने आए हैं।
आरसीबी
आरसीबी आईपीएल में अब तक एक भी खिताब जीत नहीं पाई है। आस्ट्रेलिया के साइमन कैटिच को टीम के मुख्य कोच से हटा गया और संजय बांगर को कोच बना दिया गया।
सनराइजर्स हैदराबाद
ऑरेंज आर्मी यानी की सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने कोच को लेकर कनफर्म कर दिया है। ब्रायन लारा को टीम को मुख्य बल्लेबाजी कोच बनाया गया।
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से टीम के मुख्य कोच के लिए ब्रैंडन मैकुलम को चुना गया है।
राजस्थान राॅयल्स
श्रीलंका के जाने माने खिलाड़ी कुमार संगकारा को राजस्थान राॅयल्स का मुख्य कोच बनाया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने मुख्य कोच के तौर पर आस्ट्रेलिया को दो बार विश्वकप दिलाने वाले रिकी पोंटिंग को चुना है।
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस इस साल नई टीम बन कर शामिल हुई है। इस टीम के गेंदबाजी मुख्य कोच आशीष नेहरा हैं।
ये भी पढ़ें- क्यों MI ने 6 फीट लंबे इस बल्लेबाज को करोड़ो में खरीदा, जानें वजह
ये भी पढ़ें- इन खिलाड़ियों की गंदी हरकत से हुई खूब बदनामी, आप भी देखें लिस्ट
किंग्स 11 पंजाब
इस टीम ने मुख्य कोच के तौर पर स्पिनर अनिल कुंबले को चुना है।
ऋषभ वर्मा