कोहली खेल रहे अपना 100 वांं टेस्ट मैच, जानें इनके ये बड़े रिकार्ड्स

क्रिकेट जगत में कुछ न कुछ नया अकसर ही होता रहता है। इसी कड़ी में एक और नया कारनामा जुड़ गया है। आज  भारतीय टीम का हिस्सा विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। यानी की टेस्ट मैचों की दुनिया में कोहली ने भी सेंचुरी मार ली हैै। इस खास मौके पर जानते हैं विराट कोहली के कई बड़े रिकाॅर्ड्स के बारे में।

करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे विराट
विराट कोहली अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच आज यानी की चार मार्च को खेल रहे हैं। बता दें कि टेस्ट मैच में 100 मैच पूरे खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली 12वें नंबर पर हैं। मालूम हो कि 2011 में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 50 की औसत से अब तक कुल 7962 रन बना डाले हैं। कोहली ने पूरे सात सालों तक टीम इंडिया की ओर से बतौर कप्तान खेला है। हालांकि उन्होंने बीते साल अपनी मर्जी से ही कप्तानी छोड़ी है। बता दें कि 7962 रनों के साथ ही कोहली टेस्ट क्रिकेट में जल्द ही आठ हजार रन पूरे कर सकते हैं। बता दें इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में रिकी पोंटिंग ने 71 शतक बनाए हैं। कोहली रिकी पोंटिंग की बराबरी भी जल्द ही कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2022 में सुरेश रैना रहे अनसोल्ड, फिर इस टीम से कैसे खेलेंगे

ये भी पढ़ें- यूक्रेन के खिलाड़ियों ने भी उठाये हथियार, जंग मे ये प्लेयर्स शामिल

ये रिकॉर्ड किए हैं अपने नाम
कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से अधिक की औसत से रन बनाते आए है। कोहली ने तीनों फॉर्मेट में टेस्ट, वनडे और टी20 में 50.39, 58.07 और 51.50 की औसत से रन बना रहे हैं। कोहली सबसे अधिक दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। हालांकि टी20 मैचों में आज तक कोहली एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। दुनिया भर में कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी विराट कोहली ही हैं। बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने 20 शतक लगाए हैं। वहीं अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ 25 शतक लगाए हैं। विराट कोहली दुनिया के दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट कप्तानी वाले डेब्यू मैच में अपनी दोनों पारियों में शतक लगाए हैं।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com