बस मैकेनिक के बेटे ने किया क्रिकेट पर राज, कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स या क्रिकेटरों को लेकर अकसर कई सारी बातें सामने आती ही रहती हैं। कभी उनके खेल के प्रदर्शन से जुड़ी बातों पर चर्चा होती है तो कभी उनके निजी जीवन पर। वहीं कई बार उनके स्ट्रगल पर भी बातें होती रहती हैं। आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे जो बस मैकेनिक का बेटा हो कर भी क्रिकेट की दुनिया में छा गया। हालांकि कि वो खिलाड़ी भारत का नहीं बल्कि भारत से जुड़े द्वीप श्रीलंका का था। तो चलिए जानते हैं उस खिलाड़ी का नाम और उसके स्ट्रगल के बारे में।

बस मैकेनिक के इस बेटे की दुनिया मुट्ठी में

हम आज श्रीलंका के पूर्व कप्तान व तेज बाॅलर लसिथ मलिंगा के बारे में बात कर रहे हैं। बता दें कि लसिथ मलिंगा अपनी हेयरस्टाइल के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। उनकी सटीक याॅर्कर गेंद ने भी उन्हें क्रिकेट जगत में एक अलग पहचान दिलाई। बता दे आज यानी की 28 अगस्त को इस तेज गेंदबाज का जन्मदिन भी है । मालूम हो कि मलिंगा 1983 में श्रीलंका के गाले में पैदा हुए थे। 2014 में मलिंगा की कप्तानी में श्रीलंका को टी20 वर्ल्डकप का खिताब भी मिला था। मलिंगा एक साधारण परिवार का हिस्सा रहे। उनके पिता एक मामूली से बस मैकेनिक हुआ करते थे। वे गाॅल डिपो में कार्यरत थे पर उन्हें जरा भी अंदेशा नहीं था कि उनका बेटा बड़ा होकर कमाल दिखाने वाला है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी बन रहा भारत का दामाद, इनसे कर रहा शादी

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी टीम में इस हिंदू संग होता था ये सलूक, खुद बयां की कहानी

बनाए हैं ये विश्व रिकाॅर्ड

बचपन में मलिंगा टेनिस बाॅल खेला करते थे। वहीं से आउटडोर गेम्स के प्रति उनकी रुचि बढ़ी। वहीं साल 2001 में उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजों को खूब अभ्यास कराया। उस वक्त श्रीलंका के एक स्टार क्रिकेटर उनकी गेंद को झेल नहीं पाए । वहीं मलिंग ने क्रिकेटर की दुनिया में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अब तक कुल 546 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में 338 84 टी20 मैचों में टोटल 107 विकेट चटकाए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने नाम उन्होंने 5 बार हैट्रिक भी ली है। उन्होंने एक बार तो लगातार चार गेंदों पर चार विकेट भी लिए हैं। आज तक कोई गेंदबाज ये कारनामा करने में सफल नहीं हो पाया हैं। 

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com