सांसों की बदबू ज्यादातर लोगों के लिए परेशानी का बड़ा कारण हैं। इस वजह से अक्सर उन्हें लोगों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है। लोग इससे बचने के लिए तमाम तरह के उपाय आजमाते रहते हैं। लेकिन इन सबसे पहले ये जानना बहुत जरूरी है कि आखिर सांसों में बदबू के कारण क्या हैं। सांसों से बदबू आने का सबसे प्रमुख कारण मुंह में उपस्थित वे बैक्टीरिया हैं जिनसे लगातार सल्फर कंपाउंड्स निकलते रहते हैं। इन सल्फर कंपाउंड्स की वजह से ही सांसों से बदबू आनी शुरु होती है। इसके अलावा पेट, आंत, मूत्र नली और खून में मौजूद विषैले पदार्थों की वजह से भी सांस की बदबू उत्पन्न होती है।
सांसों की बदबू से बचने के लिए कुछ छोटी-मोटी आदतों को बदलने भर की जरूरत है। इससे आपकी ये बड़ी समस्या आसानी से सुलझ जाएगी। सांसों की बदबू दूर करने के लिए जरूरी है कि मुंह की सफाई करते वक्त जीभ की सफाई पर ठीक तरह से ध्यान दें। कई बार ऐसा होता है कि हमारे खाने का कुछ अंश हमारी जीभ पर शेष रह जाता है। अगर इनकी ठीक तरह से सफाई न हो तो सांसों से बदबू आने लगती है। इसलिए जरूरी है कि टंग क्लीनर की सहायता से प्रतिदिन जीभ की ठीक से सफाई करें।