इन दिनों फुटबाॅल की दुनिया के सेनसेशन लियोनल मेसी काफी चर्चा में हैं। दरअसल उन्होंने जुलाई के लास्ट में बार्सिलोना क्लब को छोड़ दिया था। बार्सिलोना व मेसी का साथ 21 साल पुराना बताया जा रहा है जो अब खत्म हो गया है। वहीं अब मेसी ने सेंट जर्मेन क्लब ज्वाॅइन कर लिया है। ये क्लब फ्रांस के पेरिस का है। हालांकि इन दिनों मेसी अपने परिवार के साथ करोड़ों रुपये देकर किराए पर रह रहे हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा वाक्या।
जानें क्यों करोड़ों का कमरा किराए पर लिया
कभी बार्सिलोना क्लब की शान कहे जाने वाले लियोनल मेसी अब फ्रांस के सेंट जर्मेन क्लब का हिस्सा बन चुके हैं। 21 साल पुराना ये रिश्ता तोड़ने में न सिर्फ मेसी को बल्कि उनके फैंस को भी काफी दुख हुआ था। बता दें कि इस वक्त मेसी अपने पूरे परिवार के साथ फ्रांस के पेरिस में ठहरे हुए हैं। दरअसल बार्सिलोना छोड़ने के बाद सेंट जर्मेन संग करार पूरी तरह से अपना करने के लिए उन्हें अभी कुछ फॉर्मेलिटी और करनी बाकी हैं। बता दें कि इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी एंटोनेला व 3 बच्चे भी मौजूद हैं। मेसी अपने परिवार संग पेरिस के सबसे बड़े व लग्जरी होटल में ठहरे हुए हैं।
ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा होते बॉलर तो जरूर तोड़ देते ये रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- चीन व अमेरिका नहीं, ये देश है टोक्यो ओलंपिक में सबसे सफल
इस वजह से ठहरे हैं पेरिस के सबसे लग्जरी होटल में
खास बात तो ये है कि इस होटल का एक दिन का किराया 18 लाख रुपये है। वहीं एक महीने का किराया अगर आप काउंट करेंगे तो ये कुल 6 करोड़ रुपये होगा। ये एक लग्जरी फाइव स्टार होटल है जिसमें पूल, सिनेमा व कई सारी सुविधाएं दी जाती हैं। इस लग्जरी होटल में सभी तरह का फ्रेंच खाना अवलेबल होता है। मेसी के होटल से पेरिस का सबसे शानदार नजारा दिखाई देता है। फुटबाॅल की दुनिया का एक और मशहूर नाम भी इस लग्जरी होटल का हिस्सा बन चुका है और उस खिलाड़ी का नाम नेमार है। नेमार 2017 में इस होटल में ठहरे थे। ये पीएसजी कल्ब में उनकी ज्वाॅइनिंग से पहले की बात है। फिलहाल मेसी ने सेंट जर्मेन से दो साल का करार किया है और क्लब से एक साल के 360 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
ऋषभ वर्मा