Ministry of External Affairs ने Passport Officer के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें. जानिए पूरी डिटेल्स-
#सावधान: जल्द ही, टेलीकॉम इंडस्ट्री में निकलने जा रही हैं, 30 लाख से ज्यादा नौकरियां
संस्थान का नाम
Ministry of External Affairs
पद का नाम
Passport Officer
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की हो.
चुनाव प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.
मासिक आय
Rs 15600 से Rs 39100
उम्र
56 साल से अधिक ना हो.
XAVIER APTITUDE TEST देने के लिए जल्द से जल्द करे आवेदन
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को www.mea.gov.in पर जाना होगा. वहां से फॉर्म डाउडलोड करें फिर 31 अगस्त 2018 से पहले फॉर्म भरकर Ministry of External Affairs के ऑफिस में जमा कराएं.