क्रिकेट और ग्लैमर की साठ-गांठ तो हमेशा से ही चलती आ रही है। वैसे तो क्रिकेट बिना ग्लैमर के ज्यादा लाइमलाइट नहीं बटोर सकता। इसलिए अकसर किसी न किसी खिलाड़ी के अफेयर की चर्चाओं से बाजार गर्म रहता है। बाॅलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स के बीच रिश्ता होना आजकल आम बात है। वहीं आज हम आपको एक ऐसे प्लेयर की बीवी से मिलवाएंगे जिनके आगे बड़ी-बड़ी बाॅलीवुड एक्ट्रेस भी पानी मांगती हैं। तो चलिए जानते हैं उनकी खूबसूरती के बारे में और देखते उनकी तस्वीरें।
इस क्रिकेटर की बीवी है खूबसूरत
भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे की बात करते हैं। मनीश टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। हालांकि इस वक्त आउट आफ फार्म होने के चलते वे टीम से बाहर हैं। वहीं वे सिर्फ अपने खेल ही नहीं बल्कि अपनी पत्नी की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। उनके खराब परफार्मेंस की वजह से उनके होने वाले जीवन पर प्रभाव पड़ सकता है। वहीं मनीष की पर्सनल लाइफ में फैंस को काफी इंट्रेस्ट है। क्या कभी आप इनकी खूबसूरत वाइफ को देखे हैं। ये बला की खूबसूरत हैं। इनके आगे बाॅलीवुड हिरोइनों भी फेल हैं। इनकी शादी दो दिसंबर को 2019 को हुई थी। इनकी पत्नी एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं। इनका नाम आश्रिता शेट्टी है।
ये भी पढ़ें-मिताली राज के बनाए इन रिकॉर्ड को शायद ही कोई तोड़ पाए, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें-धनश्री नहीं बल्कि ये है चहल का पहला प्यार, खुद ही किया खुलासा
आश्रिता का फिल्मी करियर
आश्रिता शेट्टी की खूबसूरती के चर्चे दूर-दूर तक हैं। वे साउथ इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं। इन्होंने उधयम एनएच 4 और इंद्रजीत जैसी फिल्मों में काम किया है। क्रिकेटर और एक्ट्रेस ने शादी से पहले ही लंबे समय के लिए एक-दूसरे को डेट किया था। मनीष पांडे ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 23 जुलाई को साल 2021 में खेला था। वो एक वनडे मैच था। इस मैच के बाद से ही उनके प्रदर्शन में इजाफा नहीं हुआ बल्कि उनका खेल दिन पर दिन खराब ही होता गया। यही वजह रही की मनीष को टीम से छुट्टी लेनी पड़ गई। आश्रिता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी। उन्होंने क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस ब्यूटी काॅन्टेस्ट में हिस्सा लिया और विनर रहीं। इसके बाद वे फिल्म उदयम एनएच 4 में नजर आईं और अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।
ऋषभ वर्मा