Medplus और डाटा पैटर्न्‍स का IPO को 52.59 गुना मिला अभिदान, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्‍ली, फार्मेसी खुदरा श्रृंखला मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन बुधवार को 52.59 गुना अभिदान मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 1,398.3 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,25,75,154 शेयरों की पेशकश पर 66,13,67,268 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित शेयरों पर 111.89 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 5.23 गुना अभिदान मिला। वहीं गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 85.33 गुना अभिदान मिला।

600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी

आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 798.30 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई थी। आईपीओ के लिए 780 रुपये से लेकर 796 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा रखा गया थी। कंपनी ने बीते शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 418 करोड़ रुपये जुटाए थे।

डाटा पैटर्न्‍स IPO को दूसरे दिन 7.68 गुना अभिदान, अभी निवेश का है मौका

दूसरी तरफ डाटा पैटर्न्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को निर्गम के दूसरे दिन 7.68 गुना अभिदान मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, रक्षा और वैमानिकी क्षेत्र को इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली की आपूर्ति करने वाली कंपनी डाटा पैटर्न्‍स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के तहत 70,97,285 शेयरों की पेशकश पर 5,44,91,050 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 12.42 गुना और गैर संस्थागत निवेशक खंड में 5.20 गुना अभिदान मिला।

240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए हैं कंपनी ने

रक्षा और वैमानिकी क्षेत्र को इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली की आपूर्ति करने वाली कंपनी के आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 59,52,550 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 555 से 585 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 176 करोड़ रुपये जुटाए थे।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com