खेल का मैदान एक ऐसी जगह है जहां खिलाड़ी न सिर्फ अपनी कला और खेल का प्रदर्शन करते हैं बल्कि कई बार वे बहादुरी का प्रदर्शन भी करते हैं। अब मेसी को ही ले लीजिए, मेसी यूं ही दुनिया के महानतम फुटबाॅलर्स में शामिल नहीं हैं। मंगलवार को कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में उन्होंने बहादुरी का परिचय दिया है। दरअसल मैच के बीच में ही उनके पैरों से खून निकलने लगा पर वे फिर भी मैदान पर डटे रहे। चलिए जानते हैं कि उन्होंने रेस्ट करने की क्यों नहीं सोची।
पैरों में लगी चोट पर ध्यान न देते हुए खेला बेहतरीन खेल
बता दें कि मंगलवार को कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल मैच में फुटबाॅलर लियोनल मेसी ने जबरदस्त बहादुरी दिखाई है। कोलंबिया के खिलाफ हुए इस मैच में मेसी चोटिल होने के बावजूद मैदान पर खेलते रहे। खास बात ये रही कि उनकी ये बहादुरी टीम के काम आई और टीम ने मैच में जीत दर्ज कराई। मैच के दौरान मेसी के टखने में यानी की पैरों की एड़ी वाली हड्डी में चोट लग गई थी। इसके बाद भी उन्होंने रेस्ट लेने की नहीं सोची बल्कि सिर्फ ड्रेसिंग कराई और फिर अपना खेल मैदान पर जारी रखा।
ये भी पढ़े :-गंभीर ने धोनी को किया बर्थडे विश, ट्रोलर्स ने क्यों उठा दिए उनके चरित्र पर सवाल
मैच ड्रॉ हुआ तो पेनल्टी शूटआउट में जीता अर्जेंटीना
मैच के दौरान एक मोड़ ऐसा भी था जब उनकी चोट से भलभल करके खून बहने लगा। हालांकि मेसी ने चोट के ऊपर अपनी टीम को वरीयता दी और उसे बिना जीत दिलाए मैदान से बाहर नहीं निकले। बता दें कि मैच पेनल्टी शूटआउट तक पहुंच गया था। पेनल्टी शूटआउट में उन्होंने अपनी टीम अर्जेंटीना को जीत दिलाई और उसके बाद ही वे मैदान से बाहर निकले। बता दें कि उनके इस खेल से भरे जज्बे को फैंस ने अपना सलाम किया। मालूम हो कि ये मैच 1-1 गोल से ड्रॉ हो गया था। इसी कारण पेनल्टी शूटआउट का निर्णय लिया गया था।
ये भी पढ़े :-क्रिकेट पिच पर जलवा दिखाया था दिलीप कुमार ने, इस टीम से खेला था मैच
फैंस ने ट्विटर पर मेसी की बहादुरी को ऐसे किया सलाम
लोगों ने जीत के पल की तस्वीरें और मेसी को लगी चोट की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कोलंबिया की टीम को 6 येलो कार्ड मिले अर्जेंटीना के खिलाफ और वे सभी लियोनल मेसी पर फाउल करने के दौरान आए थे । उन्होंने कोलंबिया के खिलाफ खून बहाने के साथ ही खेला भी। मेसी आपने, हमारे दिल में अपने लिए और अधिक सम्मान बढ़ा दिया है। अर्जेंटीना को जीत मिलनी ही चाहिए थी।’
ऋषभ वर्मा