Microsoft लाएगा ‘सरफेस फोन’, जो फोन की तरह नहीं दिखेंगे

हालांकि माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस PC लाइन और विंडोज फोन के राजस्व में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन रेडमंड आधारित यह टेक्नोलॉजी कंपनी ‘सरफेस फोन’ नामक नए डिवाइस पर ध्यान केंद्रित कर रही है और कंपनी ने इसके पेंटेट को सार्वजनिक किया है.Microsoft लाएगा 'सरफेस फोन', जो फोन की तरह नहीं दिखेंगे

फोर्ब्स की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने पुष्टि की कि माइक्रोसॉफ्ट ज्यादा फोन बनाएगा, लेकिन वे आज के तरह के फोन्स की तरह नहीं दिखेंगे .

जल्दी करिए, Amazon पर इन स्मार्टफोन्स पर दी जा रही है धमाकेदार छूट

इस साल की शुरुआत में नडेला ने घोषणा की थी कि 2017 में माइक्रोसॉफ्ट स्पेशल मोबाइल डिवाइस लॉन्च करेगा. उन्होंने कहा, ‘हम मोबाइल बाजार में बरकरार रहेंगे, इसमें हमारा जोर आज के बाजार के मोबाइल फोन पर नहीं, बल्कि हमारा जोर ज्यादा एडवांस्ड लेवल के मोबाइल डिवाइसेस पर होगा.’

माइक्रोसॉफ्ट ने 21 जुलाई को सूचना दी थी कि उसके विंडोज सरफेस का राजस्व दो फीसदी कम हुआ. फोन राजस्व पिछली तिमाही के मुकाबले प्रभावी तौर पर शून्य रहा. इन नतीजों के बाद भी कंपनी ने अब स्मार्टफोन के पेटेंट को प्रकाशित किया है.

सरेआम प्रेमी के लिए लड़की ने किया ये काम कि देखकर लोग दंग हो गए

वायरलेस कम्यूनिकेशन डिवाइस के शीर्षक वाले पेटेंट में एंटीना के साथ बेंडेबल स्मार्टफोन , बैटरी, सिम कार्ड होल्डर और स्क्रीन कनेक्टर वाली दो हिस्सों के डिवाइस की बात कही गई है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com