हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘थॉर: राग्नारोक’ का नया पोस्टर रिलीज, एक साथ नजर आई स्टार कास्ट

हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सीरीज ‘थॉर: राग्नारोक’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। क्रिस हेम्सवर्थ पिछली दोनों फिल्मों में थॉर का किरदार निभाते आए हैं और इस पार्ट में भी वो धमाकेदार एक्शन करते नजर आएंगे। ये पहला पोस्टर है जिसमें फिल्म की पूरी स्टार-कास्ट दिखाई दी है।
हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘थॉर: राग्नारोक’ का नया पोस्टर रिलीज, एक साथ नजर आई स्टार कास्ट
पहले के पार्ट्स के मुकाबले इस फिल्म में कई अलग चीजें देखने को मिल रही हैं। इस बार वह छोटे बालों में नजर आएंगे। गौर करने वाली बात ये है कि ‘थॉर’ अपने जिस हथौड़े से दुश्मनों का खात्मा करता है वह इस बार गायब है। उसके बजाय उन्होंने दो तलवारें पकड़ रखी हैं।सीएम योगी का बड़ा ऐलान: शहीद दरोगा को वीरता पदक, परिवार को 50 लाख की दी जाएगी आर्थिक सहायता

इस बार चुप-चुप रहने वाले हल्क भी फिल्म में कई डायलॉग्स बोलते दिख रहे हैं। फिल्म के विलेन के रोल में केट ब्लैनचेट दमदार दिख रही हैं। ‘थॉर: रैगनॉर्क’ में क्रिस हैम्सवर्थ, टॉम हिडलस्टन, कैट ब्लैंचेट, जेफ गोल्डब्लम, इद्रिस एल्बा और मार्क रफलो मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म इसी साल 3 नवंबर को रिलीज होगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com