New Pulsar : बजाज ने उतारा पल्सर 150 नियॉन, जानिए दाम व फीचर्स!

दिल्ली: बजाज ऑटो ने अपनी स्पोट्र्स मोटरसाइकिल सेग्मेंट की पल्सर बाइक का नया वेरियेंट पल्सर 150 नियॉन कलेक्शन लॉन्च किया है। नई पल्सर 150 नियॉन का दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइज 64,998 रुपये रखा गया है। कंपनी की तरफ से बताया गया कि नई बाइक को साइज और परफॉर्मेस में 100,110 सीसी से ऊपर की बाइक ढूंढ़ रहे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है।

कंपनी की तरफ से कहा गया कि नई पल्सर 150 नियॉन को दिए गए अनूठे नियॉन रेड, नियॉन पीले (मैट ब्लैक पेंट के साथ) और नियॉन सिल्वर रंग एक्सेंट और नई ग्राफिक स्कीम इसे यंग और पेप्पी बनाता है. पल्सर 150 नियॉन में रंग समेकित हेडलैम्प आईब्रो, पल्सर लोगो, साइड-पैनल मैश और अलॉय ग्रैब रेल भी दिया गया है।

पीछे के काउल और रंगीन अलॉय व्हील डीकल पर एक 3 D लोगो इसे प्रीमियम स्पोर्ट्सबाइक का लुक देता है। बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल) एरिक वैज ने कहा, ‘पिछले 17 साल से भारत में पल्सर नंबर वन स्पोर्ट्स बाइक रही है. पल्सर 150 नियॉन, अपने फ्रेश और नए लुक, उत्कृष्ट रोड अपीयरेंस और श्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण किसी भी ग्राहक के लिए 100/110 सीसी बाइक से आगे बढ़ने के लिए तैयार होने वालों का पहला विकल्प मानी जाती है।

नई पल्सर 150 नियॉन में 4 स्ट्रोक, 2-वाल्व, ड्यूअल स्पार्क, एयरकूल्ड भरोसेमंद डीटीएस-आई इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 14,000 पावर और 6000 आरपीएम पर 13.4 एनएम टॉर्क उत्पन्न करती है. इसमें 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक के साथ 240 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com