उत्तरप्रदेश

कैबिनेट का फैसला: यूपी के 10 मेगा प्रोजेक्ट्स को मिलेगी विशेष सुविधाएं

प्रदेश कैबिनेट ने योगी सरकार में लाई गई नई औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत स्थापित किए जा रहे 10 मेगा प्रोजेक्ट को प्रोत्साहन व सुविधाएं देने से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। निवेशक 3630 करोड़ रुपये पूंजी निवेश कर नए व विस्तारीकरण प्रोजेक्ट पर काम …

Read More »

41 शिक्षक औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले

जिलाधिकारी डॉ. अनिलकुमार का प्रयास रंग लाया। बेपटरी बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थित में सुधार दिखने लगा। यह सुधार सोमवार को कराए गए स्कूलों के निरीक्षण में दिखा। 96 अधिकारियों की टीम को 172 स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। निरीक्षण के लिए पूर्वाह्न सात बजे विद्यालय के लिए टीम को डीएम कैंप आफिस से रवाना किया गया। 36 अधिकारियों की टीम को तारुन ब्लॉक तथा 60 अधिकारियों की टीम को अमानीगंज ब्लॉक के विद्यालयों के निरीक्षण के लिए भेजा गया। दोनों ब्लॉक के विद्यालयों में 41 अध्यापक अनुपस्थित मिले। डीएम को 172 विद्यालयों की निरीक्षण रिपोर्ट मिल गई है। 62 विद्यालय तारुन तथा अमानीगंज ब्लॉक के 110 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। ब्लॉक अमानीगंज मे चार प्रधानाध्यापक, 14 सहायक अध्यापक, 7 शिक्षामित्र तथा तीन अनुदेशक, जबकि तारुन ब्लॉक में चार प्रधानाध्यापक, सात सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशक एक-एक अनुपस्थित मिले। डीएम ने निरीक्षण रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता ¨सह को भेज अनुपस्थित मिले अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया। बीएसए ने जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण को विभाग में परिवर्तन वाला बताया। उनके अनुसार बाउंड्रीवाल, शौचालय, शुद्ध पेयजल, विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर आदि कमी के बारे में मिली जानकारी का निराकरण कराया जाएगा।

जिलाधिकारी डॉ. अनिलकुमार का प्रयास रंग लाया। बेपटरी बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थित में सुधार दिखने लगा। यह सुधार सोमवार को कराए गए स्कूलों के निरीक्षण में दिखा। 96 अधिकारियों की टीम को 172 स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। निरीक्षण के लिए पूर्वाह्न …

Read More »

गोरखपुर की नारायणी नदी में नाव डूबने से एक की मौत, एक लापता, तीन ने तैरकर बचाई जान

कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के मदनपुर गाव के समीप मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे नारायणी नदी की तेज लहरों एक नाव डूब गई। डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक लापता है। नाव पर कुल पाच लोग सवार थे। तीन लोग तैर कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि खड्डा क्षेत्र के गाव मदनपुर निवासी नत्थू (50), कोलाई (51), संतोष (46), विजय बहादुर व ग्राम गैनही निवासी रामदरश (50), नदी उस पार स्थित अपने खेत में कृषि कार्य हेतु डेंगी (छोटी नाव) पर सवार होकर जा रहे थे। नदी की बीच धारा में पहुंचे तो तेज लहरों के चलते नाव डूब गई। इस नाव पर अधिकतम तीन लोग सवार हो सकते हैं। पाच लोगों के सवार होने के कारण नाव तेज लहर का सामना नहीं कर सकी। पानी में डूबने से रामदरश की मौत हो गई तो विजय बहादुर लापता है। अन्य तीन लोग तैर कर बाहर सुरक्षित निकल आए। एक सप्ताह पूर्व ही प्रशासन ने नदी में बढ़े जलस्तर को लेकर अलर्ट जारी किया था कि क्षमता से अधिक लोग नाव पर न बैठें। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से लापता व्यक्ति की तलाश शुरू की। बचाने का प्रयास कर रहे लोगों की भी नाव डूबी बताया जा रहा है कि घटना के समय ही एक दूसरी छोटी नाव पर सवार दो अन्य लोग भी उस पार जा रहे थे। उन्होंने जब नाव सवार इन पाच लोगों को डूबते देखा तो बचाने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी नाव भी नदी में डूब गई लेकिन वे दोनों तैर कर बाहर सुरक्षित निकल आए। गोरखपुर और कौशांबी में सड़क दुर्घटनाओं में 12 की मौत, तीन दर्जन घायल यह भी पढ़ें सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न उधर, जिले के बंजारीपट्टी व लखुआ लखुई गांव के बीच सिसवा रामसहाय गांव के निकट मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी लगभग 30 मीटर टूट गई। नहर के पानी से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। सूचना पर एसडीएम अरविंद कुमार व प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह मौके पर पहुंचे। उनकी देख-रेख में विभागीय कर्मचारी व ग्रामीण मरम्मत कार्य में जुट गए। जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय ने भी स्थिति का जायजा लिया। नहर के पानी की तीव्र धारा सिसवा रामसहाय गांव की ओर सरेह में बहने से सैकड़ों एकड़ धान, गन्ना व केले की फसल जलमग्न हो गई हैं। बंजारी पट्टी से लखुआ जाने वाले मार्ग पर भी घुटने तक पानी बह रहा है तो कई घरों में भी पानी घुसने की सूचना है।

कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के मदनपुर गाव के समीप मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे नारायणी नदी की तेज लहरों एक नाव डूब गई। डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक लापता है। नाव पर कुल पाच लोग सवार थे। तीन लोग तैर कर बाहर …

Read More »

युवाओं के लिए मौका, 26 सितंबर से शहर में सेना भर्ती रैली

26 सितंबर से 14 अक्टूबर तक कैंट में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली के लिए डीएम विजय विश्वास पंत ने सेना के अफसरों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। रैली के दौरान प्रशासन से क्या मदद चाहिए इसकी जानकारी अफसरों ने डीएम को दी। डीएम ने प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं कराने की बात कही। सेना भर्ती रैली के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक शर्मा ने कहा कि रैली स्थल पर पानी की आवश्यकता होगी। युवा आसानी से आ सकें इसलिए संबंधित जिलों से बसें पर्याप्त मात्रा में आएं तो ठीक रहेगा। डीएम ने कहा कि अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा ताकि आने वाले अभ्यर्थियों को असुविधा न हो। रेलवे स्टेशन से भर्ती ग्राउंड तक युवा आसानी तक पहुंच सकें इसलिए सिटी बसों का भी प्रबंध किया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस की तैनाती की जाएगी ताकि युवा ट्रेनों में तोड़फोड़ और हंगामा आदि घटनाओं पर अंकुश लगा रहे। डीएम ने परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से कहा कि वे अतिरिक्त बसों का इंतजाम करेंगे। बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन से ज्यादा से ज्यादा बसें चलें। भर्ती निदेशक ने रैली स्थल की बैरीकेडिंग की कराने के लिए कहा ताकि अभ्यर्थियों की भीड़ पर काबू रखा जा सके। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से रैली तिथि से दो दिन पहले ही बैरीकेडिंग करें। जिलाधिकारी ने भर्ती स्थल में सफाई , पेयजल व्यवस्था रखने के लिए कैंट बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया और पर्याप्त मात्रा में ई टॉयलेट की व्यवस्था कराने के लिए कहा।

26 सितंबर से 14 अक्टूबर तक कैंट में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली के लिए डीएम विजय विश्वास पंत ने सेना के अफसरों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। रैली के दौरान प्रशासन से क्या मदद चाहिए इसकी जानकारी अफसरों ने डीएम को दी। डीएम ने प्रशासन …

Read More »

मथुरा के कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर संपर्कक्रांति से दर्जनभर लोग टकराये, सात गंभीर दो की मौत

रेलवे स्टेशन पर आज सुबह हुए हादसे में दो यात्री की मौत हो गई और पांच गंभीर घायल हो गए। रेल यात्री दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस पकडऩे के लिए लाइन पारकर खड़े थे। इसी दौरान मुख्य लाइन पर दिल्ली की ओर जा रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति गुजरने से यह हादसा हुआ। हादसे में कोसी के गांव नगरिया, सातविसा निवासी थान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद उसे उपचार के लिए लाइफ लाइन हॉस्पीटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं नयति हॉस्पीटल में उपचार के दौरान नगरिया, सतविसा गांव के ही मेघ सिंह ने भी दम तोड़ दिया। हादसा मंगलवार को सुबह करीब 7:44 का है। मथुरा के कोसीकलां से फरीदाबाद और दिल्ली में नौकरी के लिए रोज बड़ी संख्या में मासिक यात्री जाते हैं। इंटरसिटी में मुफीद जगह पाने की जल्दी में यह यात्री नियमों को तोड़ लाइन पारकर दूसरी तरफ चले जाते हैं और गलत दिशा से ट्रेन में चढ़ते हैं। रोज की तरह दिल्ली की ओर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 7:43 पर स्टेशन पहुंची। ट्रेन आने की सूचना होते ही बड़ी संख्या में नौजवान यात्री लाइन पारकर पटरियों के बीच खड़े हो गए। बुलंदशहर में मिट्टी धसकने से कुआं खोद रहे दो मजदूर दबे, एक की मौत, राहत कार्य जारी यह भी पढ़ें इंटरसिटी का ठहराव यहां एक मिनट का है। अभी इंटरसिटी प्लेटफार्म नंबर एक पर ठीक से रुकी भी नहीं थी कि यात्री हड़बड़ी में ट्रेन में चढऩे लगे। इसी दौरान दिल्ली की ओर जा रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति मुख्य डाउन लाइन (बीच की लाइन) से गुजरी। संपर्क क्रांति से बचने के लिए यात्री हटे तो तेज गति के दबाव में इंटरसिटी की ओर गिरे और रेंग रही इंटरसिटी की बोगियों की चपेट में आ गए। इससे सात यात्री कोसी के गांव नगरिया सातविसा के थान सिंह (18) पुत्र हरद्वारी, इसी गांव के मेघसिंह (18) पुत्र कुंवर सिंह, राजपाल(23) पुत्र श्याम, कृष्ण पुत्र किशन कोसी के गांव सुरवारी का संदीप, बरसाना के गांव रिठौरा का दयानंद(26) पुत्र जगदीश और नीरज (27) पुत्र ओमी इंटरसिटी की बोगी की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गए। कोसी के लाइफ लाइन अस्तपाल में घायलों को ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने थान सिंह को मृत घोषित कर दिया। गो तस्करों से भयभीत औरैया के एक दर्जन मंदिरों में पुजारियों ने छोड़ी पूजा, पलायन यह भी पढ़ें वहीं गंभीर रूप से घायल मेघ सिंह को नयति हॉस्पीटल रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। बाकी घायल लाइफ लाइन हॉस्पीटल में ही भर्ती हैं। स्टेशन पर पुलिस के देरी से पहुंचने पर यात्रियों ने हंगामा भी किया। हादसे के शिकार सभी नौजवान हैं और दिल्ली और फरीदाबाद में प्राइवेट संस्थानों में नौकरी के लिए रोज कोसी से अपडाउन करते हैं।

रेलवे स्टेशन पर आज सुबह हुए हादसे में दो यात्री की मौत हो गई और पांच गंभीर घायल हो गए। रेल यात्री दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस पकडऩे के लिए लाइन पारकर खड़े थे। इसी दौरान मुख्य लाइन पर दिल्ली की ओर जा रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति गुजरने से यह …

Read More »

पुलिस अभिरक्षा से बदमाश फरार, दारोगा व सिपाही गिरफ्तार

मेडिकल कॉलेज से फरार हुए बदमाश शाका की सुरक्षा में लगे दारोगा व तीन सिपाहियों को गुलरिहा पुलिस ने सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। इनके ऊपर बदमाश को भगाने में मदद करने का आरोप है। देर शाम एसएचओ की रिपोर्ट पर एसएसपी ने बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। 17 अगस्त की रात में देवरिया जिले के भाटपाररानी थाने की पुलिस चनुकी मोड़ पर वाहनों की जांच कर रही थी। बाइक सवार बदमाशों ने रोकने पर फाय¨रग कर दी थी। पेट में गोली लगने से थाने का सिपाही अखिलेश यादव घायल हो गया था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश बरहज के फुलवरिया गाव निवासी शाका पाडेय घायल हो गया था। बाइक चला रहा उसका साथी कुशीनगर, तरयासुजान के रामपुर बगरा गाव निवासी नीतिश सिंह फरार हो गया था। शाका को देवरिया जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया लेकिन यहां पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। मेडिकल कालेज में ऑर्थो सर्जरी वार्ड में भर्ती बदमाश की सुरक्षा में एसपी देवरिया ने भाटपाररानी थाने पर तैनात दारोगा तशरीक अहमद, सिपाही शिवेंद्र चौधरी, मनीष रौनियार और रवि सिंह को लगाया था। रविवार रात नौ बजे के करीब बदमाश शौच करने के बहाने वार्ड से बाहर निकला। इस बीच शौचालय की टूटी खिड़की के रास्ते वह फरार हो गया। बदमाश के कहने पर दारोगा व सिपाहियों ने हथकड़ी खोल दी थी। नौ साल से फरार शातिर अपराधी पिंटू को पुलिस ने किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पुलिस कर्मियों पर बदमाश को भगाने में मदद करने का आरोप है। जाच में भूमिका संदिग्ध मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। फरार बदमाश शाका पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया है। क्राइम ब्राच व गुलरिहा पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है।

मेडिकल कॉलेज से फरार हुए बदमाश शाका की सुरक्षा में लगे दारोगा व तीन सिपाहियों को गुलरिहा पुलिस ने सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। इनके ऊपर बदमाश को भगाने में मदद करने का आरोप है। देर शाम एसएचओ की रिपोर्ट पर एसएसपी ने बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम …

Read More »

आइआइटी में काउंसिलिंग टीम अब हास्टल के कमरों में जाकर खोलेगी बंद मन के द्वार

आइआइटी में गुमसुम और एकाकी तरह से रह रहे छात्रों के मन को टटोला जाएगा। काउंसिलिंग टीम हॉस्टल में जाकर ऐसे छात्रों से संवाद करेगी, जो अत्यधिक समय कमरों में बिता रहे हैं। उन्हें उनकी खासियत से अवगत कराया जाएगा। बीटेक, एमटेक, पीएचडी कर रहे छात्रों पर पढ़ाई का बोझ न हो उसके लिए काउंसिलिंग सेल लगातार काम कर रही है। इसमें क्लीनिक और फोन की सुविधा भी शामिल है। अब तक समस्या आने पर काउंसिलिंग टीम छात्र को बुलाकर समस्या की जानकारी लेती थी। उन्हें कहां पर दिक्कत आ रही है, क्या समस्या है। उसको दूर करने का प्रयास होता रहा है। इसके बावजूद छात्रों में तनाव की समस्या कम नहीं हो रही है। इसे रोकने के लिए काउंसिलिंग टीम हॉस्टल में जाकर छात्र से संवाद करेगी। काउंसिलिंग टीम की मानें तो कई छात्र एकाकी तरह से रह रहे हैं। साथियों से उनका मेलजोल भी कम है। उनमें तनाव की आशंका काफी हो सकती है। अब ऐसे छात्रों को चिह्नित किया जाएगा। इस काम में छात्रों के विभिन्न क्लबों से संपर्क किया जा रहा है। आइआइटी काउंसलर रीता शुक्ला का कहना है कि छात्र-छात्राओं में तनाव को कम करने की कई योजनाएं बनाई गई है। एकाकी तरह से रहने वाले छात्रों से हॉस्टल में जाकर बातचीत की जाएगी। - - - - - - - - - - - ADVERTISING inRead invented by Teads नए छात्र-छात्राओं से आइआइटी कैंपस गुलजार यह भी पढ़ें घर की तरह माहौल बनाने की तैयारी नए छात्रों को घर की काफी याद आती है। माता पिता और अन्य रिश्तेदारों से मिलने का मन करता है। ऐसे में उनके लिए घर की तरह माहौल बनाने की योजना बनाई गई है। उन्हें खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल कराया जाएगा। - - - - - - - - - - - आइआइटी में 'पिच डे' पर स्टार्टअप की 'हैट्रिक' आइआइटी को एक करोड़ रुपये गुरुदक्षिणा देंगे एल्युमिनाई यह भी पढ़ें कानपुर : आइआइटी में रविवार को स्टार्टअप की 'हैट्रिक' हो गई। टाई यूपी, वेंचर कैटलिस्ट और कानपुर एंजल नेटवर्क की ओर से उद्यमिता पर खास कार्यक्रम 'पिच डे' का आयोजन किया गया। इसमें शहर के 20 नामी उद्यमियों के सामने तीन प्रोजेक्ट का प्रदर्शन हुआ। इन प्रोजेक्ट को औद्योगिक इकाइयों की ओर से आर्थिक सहयोग की सहमति मिल गई। लखनऊ के अक्षय जोशी ने वायु प्रदूषण मापने वाला अब तक का सबसे छोटा सेंसर बनाया है। इसकी सहायता से हवा में प्रदूषण का आकलन किया जा सकेगा। कंपनी ने एयर प्यूरीफायर सिस्टम भी तैयार किया है। सचिन साहनी ने बिना तेल वाला सेहतमंद स्नैक्स तैयार किया है। इसको खरबूज, तरबूज के बीज, ड्राईफ्रूट्स से बनाया गया है। बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों को यह पसंद आ रहा है। कंपनी के 200 से अधिक आउटलेट हैं। इसके साथ ही यह ऑनलाइन भी उपलब्ध है। मेसर टेक्नोलॉजी ने सस्ता स्टरलाइजेशन सिस्टम तैयार किया है। इसकी सहायता से चिकित्सकीय उपकरणों को कीटाणु रहित किया जा सकेगा। कंपनी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) समेत 100 से अधिक अस्पतालों में इसे दे चुकी है। टाई यूपी की निदेशक अंकिता द्विवेदी के मुताबिक तीनों कंपनियां स्टार्टअप का पहला चरण पार कर चुकी हैं। अब दूसरे चरण पर काम कर रही हैं। उन्हें फंडिंग की जरूरत है, जिस पर उद्यमियों की ओर से सहमति मिल गई है। कार्यक्रम का मुख्य मकसद प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा देना है। अमित तिवारी, विनायक नाथ, अभिजीत साठे, गोपाल सूटवाला समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। - - - - - - - - - - - करिअर की राह दिखाने वाली परीक्षा में सैकड़ों छात्र शामिल कानपुर : जागरण समूह के इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट सीजन-6 के ओपन सेंटर टेस्ट में छात्र-छात्राओं को अपनी बौद्धिक क्षमता के आंकलन का मौका मिला। मल्टीपल इंटेलिजेंस व स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूट पर आधारित 100 सवालों ने जमकर दिमाग की कसरत कराई। उनको हल करने में छात्रों ने खूब दिलचस्पी दिखाई। यह परीक्षा खुद की काबिलियत परखने और करिअर की राह दिखानी वाली थी। इसका आयोजन पीएसआइटी भौंती में किया गया। ओपन सेंटर टेस्ट में कक्षा 5 से 12वीं तक के छात्र शामिल हुए। यह कानपुर समेत आसपास के जनपदों से आए थे। परीक्षा के बाद छात्रों ने खुशी जताते हुए बताया कि परीक्षा के माध्यम से उन्हें अपनी क्षमता का आंकलन हो गया। साथ ही यह भी पता चला कि आगे बढ़ने के लिए किस स्तर पर तैयारी करनी होगी। बेहतर भविष्य के लिए प्रोत्साहित नॉलेज पाटर्नर पीएसआइटी के साथ हो रहे आइआइटी सीजन-6 का ओपन टेस्ट पीएसआइटी कैंपस भौंती में हुआ। शिक्षकों ने भी संस्थान की ओर से भी छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। परीक्षा परिणाम को लेकर दैनिक जागरण में समय-समय पर जानकारी प्रकाशित होती रहेगी। आइआइटी के नतीजे छात्रों को बताएंगे कि वह किस क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं। उन्हें किस दिशा में करिअर बनाने के लिए आगे बढ़ना चाहिए। परिणाम से छात्र के साथ-साथ उनके अभिभावकों की टेंशन भी दूर हो जाएगी।

आइआइटी में गुमसुम और एकाकी तरह से रह रहे छात्रों के मन को टटोला जाएगा। काउंसिलिंग टीम हॉस्टल में जाकर ऐसे छात्रों से संवाद करेगी, जो अत्यधिक समय कमरों में बिता रहे हैं। उन्हें उनकी खासियत से अवगत कराया जाएगा। बीटेक, एमटेक, पीएचडी कर रहे छात्रों पर पढ़ाई का बोझ …

Read More »

राज्यसभा में बहुमत होता तो राम मंदिर के लिए लाते विधेयक : केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इशारा किया है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण को लेकर सरकार संसद में बिल ला सकती है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के पास बहुमत नहीं है, अगर होता तो राम मंदिर के लिए विधेयक …

Read More »

बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा सीएम योगी पर क्यों नहीं चलना चाहिए मुकदमा?

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को एक नोटिस जारी किया है। यह नोटस योगी आदित्यनाथ द्वारा 2007 में दिए गए एक भड़काऊ भाषण को लेकर जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से पूछा है कि योगी द्वारा 2007 में दिए गए घृणास्पद भाषण के लिए उनपर …

Read More »

Facebook Friend निकली ठग, अधेड़ को लगाया हजारों का चूना, जानिए कैसे?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तालकटोरा इलाके में रहने वाले एक अधेड़ को विदेशी महिला से Facebook पर दोस्ती करना महंगा पड़ा गया। विदेशी महिला बन जालसाज ने भारत आने की बात कही। इसके बाद वह नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची और कस्टम ड्यूटी पर रोके जाने की बात कहकर …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com