टेक्नोलॉजी

रेडमी 5, रेडमी वाय2 और शाओमी की एसेसरीज मिल रही है छूट

रेडमी 5, रेडमी वाय2 और शाओमी की एसेसरीज मिल रही है छूट

शाओमी भारत में नंबर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन चुकी है। भारतीय बाजार में शाओमी की हिस्सेदारी 28 फीसदी हो गई है। कंपनी के फोन के लिए लोगों को आज भी फ्लैश सेल का इंतजार करना पड़ता है और खास बात यह है कि शाओमी के फोन या मोबाइल एसेसरीज पर …

Read More »

प्योरसाइट ने भारत में Wi-Fi कंट्रोल के साथ लॉन्च किया वैक्यूम रोबो रूम्बा 671

प्योरसाइट ने भारत में Wi-Fi कंट्रोल के साथ लॉन्च किया वैक्यूम रोबो रूम्बा 671

अगर आपको भी लगता है कि फर्श की सफाई करना थकाऊ काम है तो आपके लिए एक ऐसा वैक्यूम क्लीनर बाजार में आ गया है जो अपने-आप आपके के धूल और कचड़े को साफ कर देगा। जी हां, भारत में आईरोबोट उत्पादों के आधिकारिक वितरक प्योरसाइट सिस्टम्स प्रा. लि. ने …

Read More »

TWITTER की नई पॉलिसी, अब झूठी ख़बरों को नहीं मिलेगी हवा

सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म twitter ने एक बार फिर फेक यूजर्स की नींदें उड़ा दी है. ताजा ख़बरों के मुताबिक, अब फर्जी ख़बरों को रोकने के लिए twitter ने एक नई पॉलिसी तैयार की है. जिससे कि अब ट्वीट करने, लाइक करने और फॉलो करने की सीमा पर भी ब्रेक लगेगा. इस संबंध में जानकारी ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है. महिला के इस सुझाव पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा 'प्वाइंट टेकेन' ट्विटर का कहना है कि इस नई पॉलिसी के तहत अब बड़ी हस्तियों के रातों-रात बढ़ने वाले फॉलोअर्स को रोका जा सकेगा. इतना ही नहीं अब यूजर्स बड़ी हस्तियों की छवि को भी बिगाड़ने में नाकाम रहेंगे. यह नई पॉलिसी फ़िलहाल लागू नही हुई है. इसे 10 सितंबर 2018 से लागू किया जाएगा. ट्वीट करने, रीट्वीट करने, लाइक्स, फॉलो और डायरेक्ट मैसेज करने संबंधित एक समय-सीमा भी तय की गई है. जहां अब 3 घंटे में केवल 300 ट्वीट और रीट्वीट ही किए जाएंगे. आप भी ट्विटर पर मोदी से पूछे सवाल, यूजर्स ऐसे कर रहे हैं बात... यूजर्स 24 घंटे के भीतर 1000 ट्वीट ही लाइक कर सकेंगे और साथ ही इस दौरान 1000 लोगों को यूजर्स फॉलो कर सकते हैं. इस पॉलिसी से एक ओर जहां बड़े नेताओं और अभिनेताओं को नुकसान होगा. वहीं दूसरी ओर फर्जी ख़बरों पर भी लगाम लगेगा. बता दे कि इससे पहले twitter ने 1 करोड़ फर्जी अकाउंट बंद किए थे. जिसके बाद ट्रंप, मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और सुषमा स्वराज जैसी तमाम बड़ी हस्तियों के लाखों की संख्या में फ़ॉलोअर्स कम हुए थे

सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म twitter ने एक बार फिर फेक यूजर्स की नींदें उड़ा दी है. ताजा ख़बरों के मुताबिक, अब फर्जी ख़बरों को रोकने के लिए twitter ने एक नई पॉलिसी तैयार की है. जिससे कि अब ट्वीट करने, लाइक करने और फॉलो करने की सीमा पर …

Read More »

वोडाफोन का नया प्लान 47 रुपये में इतना कुछ

वोडाफोन ने जियो पर बड़ा हमला करते हुए नया प्लान जारी किया है. वोडाफोन ने मात्र 47 रुपये का प्लान पेश किया है. इस प्लान में 7,500 सेकेंड मतलब 125 मिनट लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी. साथ ही 50 लोकल और नेशनल मैसेज दिए जायेंगे. इस 47 रुपये वाले पैक की वैधता 28 दिन तक की होगी. 26 जुलाई से खऱीद सकेंगे asus के इस दमदार स्मार्टफोन को इसके साथ आपको 28 दिनों के लिए 500 एमबी 2जी/3जी/4जी डेटा भी दिया जा रहा है. इसके अलावा ग्राहकों को इस नए पैक में कुल 50 एसएमएस भी ऑफर किए जा रहे हैं. गौर करने वाली बात है कि इस प्लान को सिर्फ बैलेंस डिडक्शन मोड (बैलेंस से रीचार्ज की राशि काटी जाएगी) से ही ऐक्टिवेट किया जा सकता है. कुछ अन्य सर्किल के लिए इस प्लान की कीमत 48 रुपये है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में यह प्लान 48 रुपये का है. शाओमी धमाका: आज होंगे Mi A2 और Mi A2 लाइट लांच अगर इससे जियोफोन 49 रुपये वाले पैक की तुलना करें तो जियो के इस पैक में 1 जीबी 4जी डेटा मिलता है. इसके अलावा, जियो बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 50 एसएमएस भी ऑफर करती है. जियोफोन 49 रुपये वाले प्लान की वैधती 28 दिन है. एयरटेल के पास 47 रुपये का प्लान है जिसमें 150 मिनट कॉलिंग, 50 मैसेज और 500 एमबी डाटा मिलता है.

वोडाफोन ने जियो पर बड़ा हमला करते हुए नया प्लान जारी किया है. वोडाफोन ने  मात्र 47 रुपये का प्लान पेश किया है. इस प्लान में 7,500 सेकेंड मतलब 125 मिनट लोकल और एसटीडी कॉलिंग मिलेगी. साथ ही 50 लोकल और नेशनल मैसेज दिए जायेंगे. इस 47 रुपये वाले पैक …

Read More »

Google Maps लाया यह अपडेट, देख पाएंगे सालों पुरानी यात्रा की डिटेल्स

गूगल अपने हर ऐप के लिए कुछ ना कुछ नया अपडेट लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में उसने गूगल मैप्स के लिए भा अपडेट जारी किया है। इस अपडेट का फायदा यह होगा कि अगर आप अपनी किसी पुरानी यात्रा की डिटेल्स चाहते हैं तो आपको बड़ी आसानी से मिल जाएगी। यह अपडेट आपको सालों पुरानी यात्री की सभी डिटेल्स चुटकी बजाते उपलब्ध करवा देगी। यह आपको बताता है कि आप किन-किन जगहों पर गए थे। इसके अलावा आप वहां कितना समय रूके और आपने कहां-कहां फोटो क्लिक की। तो अपनी पुरानी यादों को एक बार फिर से जीने के लिए Google Maps के इस फीचर का इस्तेमाल करें और इन स्टेप्स को फॉलों करें। Step-1: अपने स्मार्टफोन या फिर टैबलेट पर Google Maps ऐप को ओपेन करें। Step-2: ऐप में ऊपर बाईं(लेफ्ट) ओर बने तीन डॉट्स बटन पर टैप करें। Step-3: अब अपने टाइम लाइन पर टैप करें। अब आपको एक स्क्रीन दिखेगी जहां ऊपर की ओर आपको Explore your timeline दिखेगा। Let’s Go ऑप्शन पर टैप करें। Step-4: ऊपर दाईं ओर आपको कैलेंडर आईकन का ऑप्शन दिखाई देगा(दाएं से दूसरा) इस पर टैप करें। इसके बाद एक विडों खुल कर सामने आएगा जिसमें चल रहे महीने के दिन दिख रहे होंगे। आप पिछले महीने में भी जा सकते हैं। Step-5: अब उस दिन पर टैप करें जिस दिन की आप गूगल मैप एक्टिविटी देखना चाहते हैं। आप चुने हुए दिन की लोकेशन हिस्ट्री देख सकते हैं। इसके अलावा आप रूट से लेकर अपने ट्रिप पर कितना समय दिया इन सब की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

गूगल अपने हर ऐप के लिए कुछ ना कुछ नया अपडेट लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में उसने गूगल मैप्स के लिए भा अपडेट जारी किया है। इस अपडेट का फायदा यह होगा कि अगर आप अपनी किसी पुरानी यात्रा की डिटेल्स चाहते हैं तो आपको बड़ी आसानी से …

Read More »

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की तस्वीरें हुई लीक, इन कलर्स में आएगा स्मार्टफोन

सैमसंग अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 9 को अगले महीने यानी 9 अगस्त को एक शानदार इवेंट के माध्यम से लॉन्च करेगा। लेकिन इससे पहले इसकी तस्वीरें लीक हुई हैं। अगर इन पर यकीन करें तो गैलेक्सी नोट 9 ब्लैक के अलावा डीप सी ब्लू और ब्राउन कलर वेरिएंट में भी आने वाला है। ब्लू कलर वाले वेरिएंट का एस पेन पीले रंग में होगा। पिछले कुछ दिनों से लगातार गैलेक्सी नोट 9 की अलग-अलग तस्वीरें लीक हो रहीं हैं। बताया जा रहा है कि गैलेक्सी नोट 9 पांच कलर्स में आएगा जिनमें ब्लैक, ब्लू, ब्राउन के अलावा ग्रे और पर्पल भी शामिल है। कुछ दिनों से यह स्मार्टफोन पर्पल कलर में स्पॉट हो रहा था। खबरों के अनुसार गैलेक्सी नोट 9 के हर कलर वेरिएंट का कस्टमाइस्ड स्टाइलस है। नई तस्वीरों में हर गैलेक्सी नोट के साथ कलर्ड एस पेन भी नजर आ रहे हैं। नोट 9 का डिजाइन गैलेक्सी नोट 8 की तरह ही होने की बात कही जा रही है। यह 6.38 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा जिसमें स्नैपड्रैगन 845/झायनोज9810 प्रोसेसर लगा है साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी है।

सैमसंग अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 9 को अगले महीने यानी 9 अगस्त को एक शानदार इवेंट के माध्यम से लॉन्च करेगा। लेकिन इससे पहले इसकी तस्वीरें लीक हुई हैं। अगर इन पर यकीन करें तो गैलेक्सी नोट 9 ब्लैक के अलावा डीप सी ब्लू और ब्राउन कलर वेरिएंट में …

Read More »

REDMI Y2 स्मार्टफोन की सेल शुरू हो चुकी है..

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi के स्मार्टफोन Redmi Y2 की आज मतलब 24 जुलाई को ओपन सेल है. आज दोपहर 12 बजे से Amazon और MI की ऑफिशल साइट पर रेडमी वाई 2 की सेल शुरू हो चुकी है. यह वाई सीरीज का दूसरा सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन है. इसमें एयरटेल यूजर्स को 1800 रुपये का कैशबैक और 240जीबी फ्री डाटा मिलेगा. व्हाट्सएप: फेक न्यूज़ वाले हो जाएं सावधान मोबाइल की स्पेसिफिकेशन. रेडमी वाय2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो AI सपोर्ट के साथ आता है. फोन मे फेशियल रिकॉग्निशन भी दिया गया है. इसके अलावा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ एड्रीनो 506 जीपीयू दिया गया है. फोन में एमआईयूआई 9 आधारित एंड्रॉयड ओरियो 8.1, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 3 जीबी/4 जीबी रैम और 32जीबी/64 जीबी स्टोरेज आपको मिलेगी. अगर ना रूका यह काम तो देश नहीं चला सकेगा आईफोन Redmi Y2 में 5.99-इंच HD प्लस डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है. रेडमी वाय2 में 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. 3 जीबी वाला वेरियंट 9,999 रुपये और 4 जीबी वाला वेरियंट 12,999 रुपये में मिलेगा. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi के स्मार्टफोन Redmi Y2 की आज मतलब 24 जुलाई को ओपन सेल है. आज दोपहर 12 बजे से Amazon और MI की ऑफिशल साइट पर रेडमी वाई 2 की सेल शुरू हो चुकी है. यह वाई सीरीज का दूसरा सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन है. इसमें एयरटेल …

Read More »

SAMSUNG ने हासिल किया नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी का तमगा

दक्षिण कोरिया की बेहतरीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी samsung ने एक बार फिर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. दरअसल, samsung ने शाओमी को पछाड़ कर भारत की नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी होने का तमगा पा लिया है. इस स्थान के लिए भारतीय बाजार में samsung aur xiaomi के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हाल ही में काउंटरप्वाइंट की ओर से जारी की गई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है. samsung के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है 10000 रु तक का डिस्काउंट काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट में samsung को नंबर 1 जबकि xiaomi को दूसरा स्थान मिला है. सैमसंग का कुल मार्केट शेयर 29 प्रतिशत का है. बता दे कि पिछली तिमाही में इसमें 5 प्रतिशत से अधिक इजाफा हुआ है. जबकि दूसरे नंबर पर 28 प्रतिशत के मार्केट शेयर के साथ चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी मौजूद है. देखें वीडियो : एक, दो या तीन नहीं samsung के इस स्मार्टफोन होंगे पूरे 5 कैमरें ! xiomi ने पिछले एक साल में काफी म्हणत की है, हालांकि वह नंबर 1 का ताज हासिल करने में नाकाम रही. ल 2017 के क्वार्टर 2 की अगर बात करें तो शाओमी के मार्केट शेयर 16 प्रतिशत का था. इस सूची में चीन की एक ओर कंपनी VIVO तीसरे नंबर पर है. वहीं चौथे स्थान पर ओप्‍पो बनी हुई है. भारतीय बाजार में VIVO की हिस्सेदारी 12 फीसदी जबकि OPPO की हिस्सेदारी 10 फीसदी है.

दक्षिण कोरिया की बेहतरीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी samsung ने एक बार फिर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. दरअसल, samsung ने शाओमी को पछाड़ कर भारत की नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी होने का तमगा पा लिया है. इस स्थान के लिए भारतीय बाजार में samsung aur xiaomi …

Read More »

लौट रहा है बजाज का चेतक स्कूटर, कभी था लाखों दिलों की धड़कन

90 के दशक में लाखों दिलों पर राज करने वाला बजाज का चेतक स्कूटर अब वापस लौट रहा है। 16 साल बाजार से दूर रहने के बाद बजाज का यह स्कूटर एक बार फिर सड़कों पर फर्राटा भरेगा। वैसे इसकी लॉन्चिंग 2019 तक हो सकती है लेकिन हाल ही में नए चेतक की तस्वीरें वायरल हुई हैं। बता दें कि चेतक स्कूटर सेगमेंट का सरताज रहा लेकिन वक्त के साथ आए बदलावों के अनुसार खुद को ढाल नहीं पाया और कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया। इस दौरान भारत में ऑटोमेटिक स्कूटर बाजार में काफी बूम आया है। लीक हुईं बजाज के नये चेतक की पेटेंट तस्वीरें सोर्स के मुताबिक बजाज ऑटो अगले साल (2019 में) नए चेतक स्कूटर को मार्किट में उतार सकती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नया चेतक प्रीमियम होगा। कुछ समय पहले नए चेतक की पेटेंट तस्वीरें लीक हो गईं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए चेतक की कीमत करीब 70000 रुपये हो सकती है। इतना ही नहीं कंपनी इलेक्ट्रिक चेतक को भी मार्किट में उतार सकती है। 125cc का होगा इंजन लीक हुई तस्वीर के अनुसार नया चेतक पुराने चेतक से बिलकुल अगल है। इंजन की बात करें तो नए चेतक में संभावित 125cc का 4 स्ट्रोक इंजन ही लग सकता है। नया बजाज चेतक पुराने चेतक के मुकाबले वेरियोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। एक्टिवा 125 और एक्सेस 125 को चुनौती बजाज ऑटो की तरफ से नए चेतक/स्कूटर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। सही मायनों में अगर बजाज का नया चेतक मार्किट में आता है तो यह सीधा होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 को चुनौती देगा। जब स्कूटर को लेकर बजाज ऑटो ने दिया था ऐसा बयान साल 2015 में बजाज ऑटो के MD, राजीव बजाज ने कहा था कि कंपनी की योजना स्कूटर सेगमेंट में उतरने की नहीं है। कंपनी का सारा फोकस सिर्फ वर्ल्ड क्लास मोटरसाईकिल बनाने का है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज साल 2019 में नए स्कूटर को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसकी एक बड़ी वजह यह भी हो सकती है कि अब भारत में स्कूटर सेगमेंट का मार्किट काफी बड़ा हो चुका है। ऐसे में कंपनी इस सेगमेंट में भी मुनाफा कमाना चाहेगी।

90 के दशक में लाखों दिलों पर राज करने वाला बजाज का चेतक स्कूटर अब वापस लौट रहा है। 16 साल बाजार से दूर रहने के बाद बजाज का यह स्कूटर एक बार फिर सड़कों पर फर्राटा भरेगा। वैसे इसकी लॉन्चिंग 2019 तक हो सकती है लेकिन हाल ही में …

Read More »

सिर को सुरक्षित ही नहीं, ठंडा भी रखेगा हेलमेट

गर्मी के दिनों में सिर की सुरक्षा के लिए बाइकचालक हेलमेट पहन तो लेते हैं, लेकिन पसीने से उनका हाल बुरा हो जाता है। इसके कारण कई लोग गर्मी में हेलमेट पहनने से कतराने भी लगते हैं। इस परेशानी का हल निकाला है एमिटी के वैज्ञानिक ने। उन्होंने एक ऐसा पैड तैयार किया है, जिससे हेलमेट का तापमान शरीर के तापमान के बराबर हो जाता है और गर्मी तथा पसीने से राहत मिल जाती है। इस पैड को आसानी से हेलमेट के नीचे रखा भी जा सकता है। इस हेलमेट को एमिटी इंस्टीट्‌यूट ऑफ एडवांस्ड रिसर्च एंड स्टडीज (मटैरियल एंड डिवाइस) के वैज्ञानिक प्रो. वीके जैन ने तैयार किया है। प्रो. जैन ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि दोपहिया वाहनचालक गर्मियों के मौसम में हेलमेट पहनने से परहेज करते हैं। इससे दुर्घटनाओं में बाइक चालक जान गंवा बैठते हैं। इसलिए यह विचार आया कि क्यों न ऐसा हेलमेट बनाया जाए, जो गर्मी में चालकों को राहत प्रदान कर सके। हमने एक ऐसा पैड बनाया, जिसे आसानी से हेलमेट में फिट किया जा सकता है। इसे हेलमेट के अंदर दो लेयरों के बीच में रखा जाता है। इससे हेलमेट का तापमान शरीर के तापमान के बराबर हो जाता है। पैड में फेस चेंज नैनो कंपोजिट मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। यह पदार्थ 45 से 50 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी प्रभावी तरीके से काम करता है। पैड में पदार्थ ठोस रूप में होता है। यह इस्तेमाल के समय दो घंटे तक काम करता है। दो घंटे बाद यह पदार्थ तरल में बदल जाता है। खास बात यह है कि इस्तेमाल के बाद इस पैड को बदलने की जरूरत नहीं होती। हेलमेट को किसी छाया वाली जगह में आधे घंटे रखने पर मैटेरियल दोबारा ठोस में तब्दील हो जाता है। इससे समय और खर्च दोनों की बचत होती है। पर्यावरण व शरीर के लिए पूरी तरह अनुकूल प्रो. जैन का कहना है कि पैड में इस्तेमाल किया जाने वाला पदार्थ पर्यावरण व शरीर के लिए पूरी तरह अनुकूल है। इसमें जिस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है, वह बिलकुल सुरक्षित है। इससे किसी भी तरह के हानिकारक पदार्थ का उत्सर्जन नहीं होता। कमर्शियल होने पर बढ़ सकती है क्षमता जैन ने बताया कि अभी इसे केवल प्रयोग के तौर पर बनाया गया है। कोई कंपनी अगर इस तकनीक पर दिलचस्पी दिखाए तो इसकी इस्तेमाल की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। यानी इसे एक बार में दो घंटे से ज्यादा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आर्मी से लेकर कामगारों तक के लिए उपयोगी जैन बताते हैं कि इस पैड का इस्तेमाल दोपहिया वाहनचालक तो कर ही सकते हैं, साथ ही सैनिक और कामगारों के लिए भी उपयोगी है। गर्मी और धूप में ड्यूटी के समय यह राहत प्रदान करेगा।

गर्मी के दिनों में सिर की सुरक्षा के लिए बाइकचालक हेलमेट पहन तो लेते हैं, लेकिन पसीने से उनका हाल बुरा हो जाता है। इसके कारण कई लोग गर्मी में हेलमेट पहनने से कतराने भी लगते हैं। इस परेशानी का हल निकाला है एमिटी के वैज्ञानिक ने। उन्होंने एक ऐसा …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com