टेक्नोलॉजी

सैमसंग का OnePlus 6 पर वार, दो स्मार्टफोन्स पर भारी कैशबैक

OnePlus 6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और कंपनी ने इसकी टैगलाइन 'द स्पीड यू नीड' रखा है. यानी बेहतरीन स्पीड का दावा कंपनी की ओर से किया गया है. इस बीच सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन्स पर कैशबैक की घोषणा कर दी है, ताकि OnePlus 6 से मुकाबला किया जा सके. साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग अपने दो स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S8 और Galaxy A8+ पर 8 हजार रुपये तक के कैशबैक की घोषणा की है. कंपनी ने इसके लिए टैगलाइन रखा है- 'मोर दैन जस्ट स्पीड' यानी केवल स्पीड से काफी ज्यादा. भारत में OnePlus 6 को बीते गुरूवार को लॉन्च किया था और सैमसंग इंडिया ने भी ठीक उसी दिन ट्वीट कर ऑफर की जानकारी दी. इस ऑफर के तहत Galaxy S8 खरीदने वाले ग्राहकों को 8,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है, वहीं Galaxy A8+ ग्राहक 5,000 रुपये के कैशबैक का लाभ उठा पाएंगे. इस ऑफर के बाद Samsung Galaxy S8 की कीमत 45,990 रुपये से घटकर 37,990 रुपये हो जाएगी. वहीं Galaxy A8+ की कीमत 34,990 रुपये से घटकर 29,990 रुपये हो जाएगी. ये ऑफर Paytm मॉल पर दिया जा रहा है. साथ ही आपको बता दें सैमसंग इंडिया की साइट पर Galaxy S8 45,990 रुपये में और Galaxy A8+ 32,490 रुपये में उपलब्ध है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy S8 में 4GB रैम के साथ Exynos 8895 प्रोसेसर मौजूद है और ये एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है. वहीं Galaxy A8+ एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट पर चलता है और इसमें 6GB रैम के साथ Exynos 7885 मौजूद है.

OnePlus 6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और कंपनी ने इसकी टैगलाइन ‘द स्पीड यू नीड’ रखा है. यानी बेहतरीन स्पीड का दावा कंपनी की ओर से किया गया है. इस बीच सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन्स पर कैशबैक की घोषणा कर दी है, ताकि OnePlus 6 …

Read More »

BSNL लाया ‘सुनामी ऑफर’, जियो और एयरटेल से मुकाबला

जियो और एयरटेल जैसी प्राइवेट कंपनियों पर वार करते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया डेटा सुनामी ऑफर लॉन्च किया है. इस प्लान में कंपनी प्रतिदिन 1.5GB डेटा ग्राहकों को दे रही है. ये डेटा ग्राहकों को 26 दिनों तक दिया जाएगा. कंपनी ने इस प्लान की कीमत 98 रुपये रखी है. खास बात ये है कि इस ऑफर का फायदा BSNL के सभी ग्राहक उठा सकते हैं. हालांकि BSNL की ओर से केरल को छोड़ बाकी सभी जगहों पर 3G स्पीड ही मुहैया कराई जाती है, जबकि जियो और एयरटेल 4G स्पीड मुहैया कराते हैं. BSNL अपने 98 रुपये वाले पैक में 2.51 रुपये प्रति GB की दर से डेटा उपलब्ध कराता है. जोकि जियो के 149 रुपये वाले प्लान में 3.5 रुपये प्रति GB से कम है. जियो के इस प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा दिया जाता है. इसी तरह एयरटेल के पास भी 149 रुपये वाला प्लान मौजूद है, जिसमें कंपनी 5.3 रुपये प्रति GB की दर से डेटा उपलब्ध कराती है. लेकिन जियो और एयरटेल दोनों कंपनियां डेटा के साथ-साथ प्रतिदिन अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS भी देती हैं. जबकि BSNL के 98 रुपये वाले प्लान में वॉयस कॉल और SMS का फायदा ग्राहकों को नहीं दिया जाता है. एयरटेल ने हाल ही में अपने 149 रुपये वाले प्लान में कुछ बदलाव किया था. इस प्लान में अब 28GB 3G-4G डेटा दिया है. हालांकि इस प्लान को चुनिंदा सर्किलों में ही उपलब्ध कराया गया था. पहले इसी प्लान में कंपनी 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान केवल 1GB डेटा मुहैया करती थी. साथ ही डेटा के अलावा SMS और कॉलिंग का ऑफर भी दिया जाता था. लेकिन अनलिमिटेड कॉलिंग केवल एयरटेल टू एयरटेल ही जाती थी. ऐसे में इस बदले हुए प्लान को एयरटेल की तरफ से बड़ा कदम माना जा सकता है.

जियो और एयरटेल जैसी प्राइवेट कंपनियों पर वार करते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक नया डेटा सुनामी ऑफर लॉन्च किया है. इस प्लान में कंपनी प्रतिदिन 1.5GB डेटा ग्राहकों को दे रही है. ये डेटा ग्राहकों को 26 दिनों तक दिया जाएगा. कंपनी ने इस प्लान की कीमत …

Read More »

Asus ZenFone Live L1 लॉन्च, जानें क्या है खास

Asus ZenFone Live L1 को आधिकारिक तौर पर इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड गो वर्जन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था, जोकि एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है. इसमें ढेरों गूगल ऐप्स जैसे- फाइल्स गो, गूगल गो और मैप्स गो दिए गए थे. हालांकि ZenFone Live L1 में एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड कस्टम ZenUI दिया गया है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, शिमर गोल्ड, रोज़ पिंक और स्पेस ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. Asus ZenFone Live L1 की कीमत 2GB रैम/ 16GB स्टोरेज के लिए IDR 1.4 मिलियन (लगभग 6,700 रुपये), वहीं 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज के लिए कीमत IDR 1.7 मिलियन (लगभग 8,150 रुपये) रखी गई है. इसकी पहली बिक्री 21 मई से की जाएगी. Asus ZenFone Live L1 के स्पेसिफिकेशन्स डुअल सिम सपोर्ट वाला Asus ZenFone Live L1 (ZA550KL) एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड ZenUI 5.0 पर चलता है और इसमें 5.45-इंच HD+ (720x1440 पिक्सल) फुल-व्यू IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB और 3GB रैम विकल्प और Adreno 308 के साथ क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि आपको बता दें इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड गो वर्जन में 1GB रैम दिया गया था. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ 16GB और 32GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है, जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और OTG के साथ एक माइक्रो-USB पोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 3000mAh की है और इसका वजन 140 ग्राम है.

Asus ZenFone Live L1 को आधिकारिक तौर पर इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड गो वर्जन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था, जोकि एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है. इसमें ढेरों गूगल ऐप्स जैसे- फाइल्स गो, गूगल गो और मैप्स गो दिए गए …

Read More »

Zojila Tunnel: एशिया की सबसे बड़ी सुरंग का पीएम मोदी ने किया लोकापर्ण, जानिए इसकी खासियत!

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह में एशिया की सबसे बड़ी सुरंग जोजिला टनल का लोकार्पण किया। श्रीनगर कारगिल लेह नेशनल हाईवे पर 11,578 फीट ऊंचाई पर 14.5 किलोमीटर लंबी जोजिला टनल का निर्माण करीब 7000 करोड़ की राशि से होगा। इससे बनने से कारगिल तक सड़क संपर्क पूरे साल बहाल …

Read More »

Hyundai Creta का अपडेटेड वर्जन 21 मई को होगा लॉच, जानिए बदलाव!

मुम्बई: ह्यूंदै इंडिया अपनी  Hyundai Creta एसयूवी का अपडेटेड वर्जन को 21 मई 2018 को लॉन्च करेगी और यह कंफर्म हो चुका है। इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है और यह डीलरशिप्स पर भी पहुंच चुकी है। इस नए मॉडल की कीमत भी 21 …

Read More »

अब एक शख्स ले सकेगा अधिकतम 18 सिम, ई-सिम को मिली मंजूरी

मोबाइल उपयोगकर्ताओं को अब सेवा प्रदाता या नया कनेक्शन लेने के लिए सिम खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दूरसंचार विभाग (डॉट) ने इंबेडेड सिम (ई-सिम) के प्रयोग को मंजूरी देने वाले नए दिशानिर्देश जारी कर यह व्यवस्था दी है। इसके साथ ही विभाग ने प्रत्येक मोबाइल उपयोगकर्ता को अधिकतम 18 तक सिम का प्रयोग करने की भी इजाजत दे दी है। नए दिशा निर्देशों के मुताबिक जब भी कोई उपयोगकर्ता अपनी सेवा प्रदाता कंपनी बदलना या नया कनेक्शन लेना चाहेगा, तो उसके यंत्र में इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल यानी ई-सिम डाल दी जाएगी। उस ई-सिम में उस उपयोगकर्ता द्वारा प्रयोग की जा रही सभी सेवा प्रदाताओं की सूचनाएं अपडेट कर दी जाएंगी। इसके साथ ही डॉट ने सिर्फ मोबाइल फोन के लिए नौ सिम के साथ मशीन-टु-मशीन मिलाकर कुल 18 सिम के प्रयोग की इजाजत दी है।

मोबाइल उपयोगकर्ताओं को अब सेवा प्रदाता या नया कनेक्शन लेने के लिए सिम खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दूरसंचार विभाग (डॉट) ने इंबेडेड सिम (ई-सिम) के प्रयोग को मंजूरी देने वाले नए दिशानिर्देश जारी कर यह व्यवस्था दी है। इसके साथ ही विभाग ने प्रत्येक मोबाइल उपयोगकर्ता को अधिकतम 18 …

Read More »

Xiaomi के इस स्मार्टफोन पर 6 हजार रुपये की छूट

Mi Mix 2 - चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. पिछले साल ही इस बेजल लेस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत में कटौती हुई है. अब आप इसे 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे कंपनी ने भारत में 35,999 रुपये में लॉन्च किया था. घटी हुई कीमतें ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी के Mi Home मे लागू होंगी. गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब इसकी कीमत में कटौती देखने को मिल रही है. इससे पहले भी इसमें 3,000 रुपये की कटौती हुई है. चूंकि अब इस स्मार्टफोन का अगला मॉडल Mi Mix 2S लॉन्च हो चुका है, इसलिए इसकी कीमतें कम होना सही भी है. हालांकि Mi Mix 2S भारत में नहीं लॉन्च हुआ है और फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि यह भारत में कब लॉन्च होगा. Mi Mix 2 – स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह डुअल सिम स्मार्टफोन है और इसमें क्वॉल्कॉम का हाई एंड प्रोसेसर Snapdragon 835 ऑक्टाकोर दिया गया है जो इसे फास्ट बनाएगा. बेहतर कैमरे के लिए कंपनी ने इसमें 4-ऐक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है. सेंसर की बात करें तो इसमें 1.25 माइक्रॉन लार्ज पिक्सल दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन का कैमरा Mi 6 वाला ही है और इसमें 12 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम ट्रे है जिसमें दोनों नैनो सिम का ऑप्शन है. इसके अलावा इसमें कई स्टैंडर्ड सेंसर्स हैं. इनमें कंपस मैग्नेटोमीटर, ऐक्सेलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और बैरोमीटर शामिल हैं. इसके अलावा वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3G और 4G कनेक्टिविटी भी दी गई है. भारत में इस स्मार्टफोन का सिर्फ एक वेरिएंट ही मिलता है जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है.

Mi Mix 2 – चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. पिछले साल ही इस बेजल लेस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत में कटौती हुई है. अब आप इसे 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे कंपनी ने भारत में 35,999 …

Read More »

21 मई को लॉन्च होगा सैमसंग GALAXY J6

सैमसंग जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन पेश कर सकती है. कंपनी मुंबई में 21 मई को एक इवेंट भी आयोजित करने जा रही है. ऐसा अनुमान है कि कंपनी गैलेक्सी A और गैलेक्सी J को लॉन्च कर सकती है. फोन कि चर्चा इंटरनेट पर चल रही है. गैलेक्सी J को लेकर कंपनी ने ट्विटर पर जानकारी दी है. सैमसंग फोन को इस महीने की 21तारीख को लॉन्च करेगी. बताया जा रहा है कि लॉच होने के बाद ये फोन अगले दिन से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध भी रहेगा. फोन को कंपनी कुछ नए फीचर्स के साथ पेश करेगी. कंपनी ने ट्विटर पर फोन से संबंधित एक वीडियो भी पोस्ट किया है. वीडिओ से पता चलता है कि फोन में इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर पर चलेगा. यूजर्स को 2 जीबी और 3 जीबी के रैम में भी खरीद सकते है. बेहतर बैटरी बैकअप के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी पावर दी गई है. फोन के स्टोरेज कि बात करें तो फोन 32 GB और 64 GB स्टोरेज का विकल्प मिलेगा. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

सैमसंग जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन पेश कर सकती है. कंपनी मुंबई में 21 मई को एक इवेंट भी आयोजित करने जा रही है. ऐसा अनुमान है कि कंपनी गैलेक्सी A और गैलेक्सी J को लॉन्च कर सकती है. फोन कि चर्चा इंटरनेट पर चल रही है. गैलेक्सी J को लेकर कंपनी …

Read More »

खुशखबरी: एक जुलाई से वाराणसी से लखनऊ के बीच सी प्लेन का सफर होगा शुरू!

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। एक जुलाई से काशी से लखनऊ के लिये सी प्लेन उड़ान भरेगा। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इसकी मंजूरी दे दी है। 113 करोड़ रुपये के ये अनुमानित प्रोजेक्ट तीन चरणों में लागू होगा। 21 फरवरी 2018 को लखनऊ …

Read More »

Smartphone : नई डिवाइस से सौ गुना बढ़ जाएगी बैटरी की लाइफ

पावर बैंक के इस जमाने में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। स्मार्टफोन और लैपटॉप को बार-बार चार्ज करने के झंझट से जल्द छुटकारा मिल जाएगा। भारतवंशी वैज्ञानिक की अगुआई वाली टीम ने एक ऐसी डिवाइस विकसित की है, जिससे स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बैटरी लाइफ सौ गुना तक बढ़ जाएगी। किसी चुंबकीय जाली की तरह की विशिष्ट इलेक्ट्रॉनिक गुणों वाली इस संरचना को अमेरिका की मिसौरी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने विकसित किया है। मिसौरी यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक सिंह ने बताया कि सेमीकंडक्टर, डायोड और एंप्लीफायर की तरह ही इस नई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में सिलिकॉन या जर्मेनियम का ही इस्तेमाल किया गया है। यह डिवाइस बेहद कम ऊर्जा की खपत कर चुंबकीय डायोड के जरिये ट्रांजिस्टर्स और एंप्लीफायर्स से बने ऊर्जा स्रोत को कई गुना बढ़ा देती है। यह डिवाइस कंप्यूटर प्रोसेसर में भी उपयोग में लाई जा सकती है। इससे लैपटॉप या डेस्कटॉप का सीपीयू कम गर्म होगा। शोधकर्ताओं ने बताया कि इस डिवाइस को पांच घटे तक चार्ज कर 500 घंटे तक बैटरी का उपयोग किया जा सकता है। प्रामाणिक तौर पर इसे विकसित करने के लिए हालांकि अभी कुछ काम बाकी है। इस डिवाइस की खासियत है कि यह ऑन-ऑफ स्विच के रूप में सीसीटीवी कैमरे और रेडियो फ्रीक्वेंसी आधारित उपकरणों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दीपक ने कहा कि इस डिवाइस के अमेरिकी पेटेंट और डिवाइस को बाजार में लाने के लिए कंपनी ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

पावर बैंक के इस जमाने में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। स्मार्टफोन और लैपटॉप को बार-बार चार्ज करने के झंझट से जल्द छुटकारा मिल जाएगा। भारतवंशी वैज्ञानिक की अगुआई वाली टीम ने एक ऐसी डिवाइस विकसित की है, जिससे स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com