टेक्नोलॉजी

मात्र 6299 रूपए में 6 जीबी रैम और 20MP सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनियाँ भारतीय बाजार में अपनी पैथड़ जमाने में जुटी हुई है. कई चीनी कम्पनियाँ अपने नए स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में पेश कर रही है. इसी क्रम में चीन बेस्ड एक अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने मोमेंट जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लांच करने …

Read More »

फ्री कॉलर ट्यून्स के साथ लांच हुआ BSNL का ऑफर

टेलिकॉम कंपनियों के बीच जारी जंग में हालिया एयरटेल और जिओ को टक्कर देने के लिए  भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपना नया प्लान लांच किया है. जिसमे यह कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. बता दें कि बीएसएनएल ने  कंपनी ने हाल …

Read More »

वॉयस असिस्टेंट के साथ फ्लिप-4 पोर्टेबल स्पीकर

जेबीएल का पोर्टेबल स्पीकर फ्लिप-4 कई नए फीचर के साथ आ रहा है. आप इसे 8500 रूपये की कीमत में अपना बना सकते है. इस पोर्टेबल स्पीकर की सबसे खास बात ये है कि इसे पानी से भी कोई खतरा नहीं है. इसे आईपीएक्स 7 सर्टिफिकेट मिला हुआ है. फ्लिप-4 …

Read More »

क्या आप जानते हैं इन लकड़ी के ईयरफोन के बारे में

क्या आप जानते हैं इन लकड़ी के ईयरफोन के बारे में

बोल्ट Audio ने अपने नए ईयरफोन लांच कर दिए हैं. कंपनी ने इस ईयरफोन को Basswoods नाम दिया है. इन ईयरफोन्स की खासियत यह है कि इन्हे लकड़ी से तैयार किया गया हैं. इन्हे बनाने में रेड ओक नामक लकड़ी का उपयोग किया गया है.इस कंपनी के अनुसार ये ईयरफोन …

Read More »

व्हाट्सएप के बाद अब इंस्टाग्राम ने भी शुरू की पेमेंट सर्विस, जानें कैसे करेगी काम

ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के बाद अब सोशल मीडिया साइट्स भी पेमेंट फीचर्स लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में व्हाट्सएप के बाद अब इंस्टाग्राम ने भी पेमेंट सर्विस की शुरुआत कर दी है। हालांकि, इंस्टाग्राम की यह सुविधा फिलहाल US और UK के चुनिंदा यूजर्स को मिल रही है। खबरों के अनुसार इंस्टाग्राम की इस सर्विस के माध्यम से ऐप से बाहर गए बिना ही शॉपिंग की सुविधा का आनंद ले सकते हैं। पेमेंट फीचर्स के शुरू होने से इंस्टाग्राम यूजर्स एक ही प्लेटफार्म पर शॉपिंग और चैटिंग जैसी सुविधा का लाभ से सकेंगे। इस तरह करेगा काम इंस्टाग्राम की इस पेमेंट सेवा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को अपने इंस्टाग्राम ऐप के सेटिग्स ऑप्शन में पेमेंट सेटिंग्स का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसके बाद यूजर्स को प्रोफाइल ऑप्शन में जाकर अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल्स दर्ज कर सकते हैं। जानकारी सुरक्षित रखने के लिए यूजर्स इसे सिक्योरिटी पिन के जरिये इसे लॉक भी कर सकते हैं। पेमेंट सेटिंग्स करने के बाद यूजर्स इंस्टाग्राम के इस फीचर्स की मदद से शॉपिंग, होटल बुकिंग, मूवी टिकट बुकिंग, खाना ऑर्डर आदि सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इन प्लेटफार्म पर भी मिलती है ये सेवा इंस्टाग्राम से पहले फेसबुक की ही सहयोगी कंपनी व्हाट्सएप ने भी इस सुविधा की शुरुआत की थी। हालांकि व्हाट्सएप के पेमेंट फीचर्स की मदद से आप केवल पेमेंट ट्रांसफर या रिसीव कर सकते हैं। इस पर आपको शॉपिंग या अन्य तरह की सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा इंस्टाग्राम की मुख्य प्रतिद्वंदी स्नैपचैट ने भी पेमेंट सेवा 'स्नैपकैश' की शुरुआत की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेसी नाम के एक रेस्टोरेंट बुकिंग ऐप ने सबसे पहले इंस्टाग्राम के इस पेमेंट फीचर के साथ जुड़ने का ऐलान किया है। जिसमें इंस्टाग्राम यूजर्स इंस्टाग्राम के जरिये ही इस रेस्टोरेंट का टेबल बुक कर सकेंगे। इस सुविधा के भारत में लॉन्च होने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल के अंत तक भारत में भी इस सेवा की शुरुआत हो सकती है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के बाद अब सोशल मीडिया साइट्स भी पेमेंट फीचर्स लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में व्हाट्सएप के बाद अब इंस्टाग्राम ने भी पेमेंट सर्विस की शुरुआत कर दी है। हालांकि, इंस्टाग्राम की यह सुविधा फिलहाल US और UK के चुनिंदा यूजर्स को मिल रही है। खबरों के …

Read More »

नया फीचर, बिना WhatsApp ऐप खोले ही भेज सकेंगे मैसेज

बिना WhatsApp ऐप खोले ही आप किसी को मैसेज कर सकते हैं. ये सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन एक नए फीचर से ऐसा संभव है. 1.5 अरब से ज्यादा यूजर्स वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार नए फीचर्स लाता है और यह नया फीचर Android के 2.18.138 में दिया गया है. WABeta इनफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने wa.me नाम का एक डोमेन रजिस्टर कराया है जो api.whatsapp.com का शॉर्ट लिंक है. इसे वॉट्सऐप चैट खोलने के लिए यूज किया जा सकता है. इस नए फीचर को यूज करने के लिए आपको ये करना होगा अपने फोन में आपको https://wa.me / (फोन नंबर) लिखना होगा जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं . इस लिंक पर जाते ही आपके पास उस कॉन्टैंक्ट के साथ चैट की विंडो खुलेगी. यहां से आप चैटिंग कर सकते हैं. URL के आगे गलत नंबर लिखने पर आपको इनवैलिड यूआरएल का एरर मिलेगा. गौरतलब है कि हाल ही में वॉट्सऐप में कुछ नए फीचर्स जुड़े हैं जिनमें स्टीकर फीचर अहम है. इसके अलावा हाल ही में फेसबुक F8 डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान वॉट्सऐप में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का भी ऐलान किया गया है. वॉट्सऐप के सीईओ की रेस में भारत के नीरज अरोड़ा! वॉट्सऐप के सीईओ कंपनी छोड़ रहे हैं और ऐसे में रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वॉट्सऐप के अगले सीईओ आईआईटी दिल्ली से पढ़े नीरज अरोड़ा हो सकते हैं. वो फिलहाल कंपनी नें बिजनेस अधिकारी के तौर पर हैं. इससे पहले वो गूगल में थे और वहां रहते उन्होंने गूगल के लिए कई अधिग्रहण में अहम रोल अदा किया है. फिलहाल इस खबर पर कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है.

बिना WhatsApp ऐप खोले ही आप किसी को मैसेज कर सकते हैं. ये सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन एक नए फीचर से ऐसा संभव है. 1.5 अरब से ज्यादा यूजर्स वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार नए फीचर्स लाता है और यह नया फीचर Android के 2.18.138 …

Read More »

फ्लिपकार्ट: ₹3,999 में मिलेगा 8MP कैमरे वाला ये स्मार्टफोन

Panasonic ने एक नया स्मार्टफोन P95 आज लॉन्च कर दिया है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से 13 मई से खरीद पाएंगे. फ्लिपकार्ट पर बिग शॉपिंग डे सेल के दौरान ये स्मार्टफोन 3,999 रुपये में उपलब्ध होगा. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन ब्लू, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. Panasonic P95 के स्पेसिफिकेशन्स इस स्मार्टफोन में 5-इंच HD (720 x 1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसकी बैटरी 2300mAh की है. डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, WiFi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS, FM रेडियो और USB 2.0 पोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन का वजन 164 ग्राम है. इस स्मार्टफोन में खास स्मार्ट लॉक फीचर्स दिए गए हैं. ये चेहरा पहचान कर या वॉयस कमांड से भी फोन को अनलॉक करता है. साथ इसमें ऑन बॉडी डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है, जिससे ये यूजर के हाथ में आते ही खुद अनलॉक हो जाता है.

Panasonic ने एक नया स्मार्टफोन P95 आज लॉन्च कर दिया है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से 13 मई से खरीद पाएंगे. फ्लिपकार्ट पर बिग शॉपिंग डे सेल के दौरान ये स्मार्टफोन 3,999 रुपये में उपलब्ध होगा. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी है. ग्राहकों के लिए …

Read More »

जानिए इस ब्लूटुथ स्पीकर के बारे में

एलजी के नए X-Boom हैन्डी स्प्लैश आउटडोर ब्लूटुथ स्पीकर (RK3) स्पीकर की खासियत यह है कि इसमें हैंडल और व्हील्स दिए गए हैं, जिससे आप इसे किसी भी आउटडोर इवेंट्स में बैग की तरह ले जा सकते हैं. भारत में इसकी कीमत लगभग 19,990 रुपए बताई जा रही है. अगर बात कि जाए कनेक्टिविटी की तो इसमें इस स्पीकर में माइक इन, USB, पोर्टेबल इन और FM रेडियो दिया गया है. साथ ही यूजर्स यू-ट्यूब, इको डिवाइसेस और LG के Karaoke ऐप से भी स्ट्रिमिंग कर सकते हैं. आउटडोर पार्टीज के लिए बनाए गए LG X-Boom में 18 वोकल इफेक्ट्स डाला गया है, जिसमें बेस, सोप्रानो, हीलियम, रोबोट, डुएट मैन और डुएट वूमन शामिल हैं. अगर फीचर्स की बात कि जाए तो इस स्पीकर में MP3 और WMA फाइल फॉर्मेट का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा X-Boom में स्टैंडर्ड, पॉप, क्लासिक, रॉक, जैज और बेस ब्लास्ट जैसे EQ मोड्स भी दिए गए हैं, इन्हें छोटे LED पैनल पर देखा भी जा सकता है. इस ब्लूटुथ स्पीकर में कंपनी ने 12V की बैटरी दी गई है, जिससे इसे कंपनी के वादे के अनुसार सिंगल फुल चार्ज में 13 घंटे तक चलाया जा सकता है. वहीं, इस स्पीकर का पावर कंजप्शन 42वाल्ट है.

एलजी के नए X-Boom हैन्डी स्प्लैश आउटडोर ब्लूटुथ स्पीकर (RK3) स्पीकर की खासियत यह है कि इसमें हैंडल और व्हील्स दिए गए हैं, जिससे आप इसे किसी भी आउटडोर इवेंट्स में बैग की तरह ले जा सकते हैं. भारत में इसकी कीमत लगभग 19,990 रुपए बताई जा रही है.  अगर …

Read More »

वीवो का Y75S जल्द नज़र आएगा बाजार में

स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी वीवो जल्द ही अपने Y75 स्मार्टफोन को अपग्रेड कर बहुत कम समय में Y75s को लांच कर सकती है. बता दें कि इस स्मार्टफोन को वीवो की ऑफिशयल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. इसके अलावा स्मार्टफोन की ऑफिशियल लिस्टिंग से इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी जानकारी मिली है. मिली जानकारी की अनुसार इसमें 5.99-इंच की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी जो 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर आधारित होगा और इसमें आॅक्टाकोर प्रोसैसर के साथ क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट भी हो सकता है. वीवो Y75s बेजल लेस डिसप्ले के साथ लांच किया जा सकता है. यह 4 जीबी की रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज में आ सकता है. इन सब के अलावा वीवो Y75s में गेमिंग मोड होगा जो गेम खेलने के दौरान नोटिफिकेशन्स को स्क्रीन पर फ्लैश नहीं होने देगा. इस मोबाइल में फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा और सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इसमें 3,225एमएएच की बैटरी दी जाएगी. यह मोबाइल मैट ब्लेक, शेपेंन गोल्ड, चार्म रेड और डीप ब्लू कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध हो सकता है.

स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी वीवो जल्द ही अपने Y75 स्मार्टफोन को अपग्रेड कर बहुत कम समय में  Y75s को लांच कर सकती है. बता दें कि इस स्मार्टफोन को  वीवो की ऑफिशयल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. इसके अलावा स्मार्टफोन की ऑफिशियल लिस्टिंग से इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे …

Read More »

व्हाट्सएप के सीईओ बन सकते हैं नीरज अरोड़ा

व्हाट्सएप के सह संस्थापक व सीईओ जेन कूम अपने फेसबुक पोस्ट में एलान कर चुके हैं कि वह इस मैसेजिंग कंपनी को अलविदा कहने जा रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अब उनकी जगह कौन लेगा। इस रेस में सबसे आगे भारतीय मूल के 39 वर्षीय नीरज …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com