उत्तरप्रदेश

Flood: अवध इलाके में बाढ़ प्रभावति क्षेत्र का सीएम करेंगे हवाई निरीक्षण!

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्वार को अवध क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करेंगे। अभी तक गोंडा, बाराबंकी और बहराइच में उनके हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम निर्धारित है। बाराबंकी में वह बाढ़ पीडि़त परिवारों को राहत सामग्री भी प्रदान करेंगे। दोपहर में निर्धारित कार्यख्रम के अनुसार सीएम सबसे पहले …

Read More »

Rain: अभी कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जारी किया गया अर्लट!

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शुक्रवार से लेकर अगले पांच दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल के मंडी में बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त है। भारी बारिश के कारण कांगड़ा और मंडी जिले में सभी स्कूल और …

Read More »

बिहार के राज्यपाल बने लालजी टंडन को सीएम योगी ने दी बधाई

बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि राज्यपाल की मर्यादा में रहते हुए वे वहां के विकास और सुशासन के लिए हर संभव सहयोग करेंगे। लालजी टंडन ने कहा कि बिहार में यदि कोई समस्या है तो उसके समाधान में उनका पूरा सहयोग सरकार को प्राप्त होगा। उन्होंने …

Read More »

जानिए अखिलेश ने क्यों कहा बीजेपी को निष्क्रिय और नाकाम सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर तंज कसने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते। मंगलवार को अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर नारी सुरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी को निष्क्रिय और नाकाम सरकार कह डाला। अखिलेश ने ट्वीट …

Read More »

कैबिनेट का फैसला: यूपी के 10 मेगा प्रोजेक्ट्स को मिलेगी विशेष सुविधाएं

प्रदेश कैबिनेट ने योगी सरकार में लाई गई नई औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के तहत स्थापित किए जा रहे 10 मेगा प्रोजेक्ट को प्रोत्साहन व सुविधाएं देने से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। निवेशक 3630 करोड़ रुपये पूंजी निवेश कर नए व विस्तारीकरण प्रोजेक्ट पर काम …

Read More »

41 शिक्षक औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले

जिलाधिकारी डॉ. अनिलकुमार का प्रयास रंग लाया। बेपटरी बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थित में सुधार दिखने लगा। यह सुधार सोमवार को कराए गए स्कूलों के निरीक्षण में दिखा। 96 अधिकारियों की टीम को 172 स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। निरीक्षण के लिए पूर्वाह्न सात बजे विद्यालय के लिए टीम को डीएम कैंप आफिस से रवाना किया गया। 36 अधिकारियों की टीम को तारुन ब्लॉक तथा 60 अधिकारियों की टीम को अमानीगंज ब्लॉक के विद्यालयों के निरीक्षण के लिए भेजा गया। दोनों ब्लॉक के विद्यालयों में 41 अध्यापक अनुपस्थित मिले। डीएम को 172 विद्यालयों की निरीक्षण रिपोर्ट मिल गई है। 62 विद्यालय तारुन तथा अमानीगंज ब्लॉक के 110 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। ब्लॉक अमानीगंज मे चार प्रधानाध्यापक, 14 सहायक अध्यापक, 7 शिक्षामित्र तथा तीन अनुदेशक, जबकि तारुन ब्लॉक में चार प्रधानाध्यापक, सात सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशक एक-एक अनुपस्थित मिले। डीएम ने निरीक्षण रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता ¨सह को भेज अनुपस्थित मिले अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया। बीएसए ने जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण को विभाग में परिवर्तन वाला बताया। उनके अनुसार बाउंड्रीवाल, शौचालय, शुद्ध पेयजल, विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर आदि कमी के बारे में मिली जानकारी का निराकरण कराया जाएगा।

जिलाधिकारी डॉ. अनिलकुमार का प्रयास रंग लाया। बेपटरी बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थित में सुधार दिखने लगा। यह सुधार सोमवार को कराए गए स्कूलों के निरीक्षण में दिखा। 96 अधिकारियों की टीम को 172 स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। निरीक्षण के लिए पूर्वाह्न …

Read More »

गोरखपुर की नारायणी नदी में नाव डूबने से एक की मौत, एक लापता, तीन ने तैरकर बचाई जान

कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के मदनपुर गाव के समीप मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे नारायणी नदी की तेज लहरों एक नाव डूब गई। डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक लापता है। नाव पर कुल पाच लोग सवार थे। तीन लोग तैर कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि खड्डा क्षेत्र के गाव मदनपुर निवासी नत्थू (50), कोलाई (51), संतोष (46), विजय बहादुर व ग्राम गैनही निवासी रामदरश (50), नदी उस पार स्थित अपने खेत में कृषि कार्य हेतु डेंगी (छोटी नाव) पर सवार होकर जा रहे थे। नदी की बीच धारा में पहुंचे तो तेज लहरों के चलते नाव डूब गई। इस नाव पर अधिकतम तीन लोग सवार हो सकते हैं। पाच लोगों के सवार होने के कारण नाव तेज लहर का सामना नहीं कर सकी। पानी में डूबने से रामदरश की मौत हो गई तो विजय बहादुर लापता है। अन्य तीन लोग तैर कर बाहर सुरक्षित निकल आए। एक सप्ताह पूर्व ही प्रशासन ने नदी में बढ़े जलस्तर को लेकर अलर्ट जारी किया था कि क्षमता से अधिक लोग नाव पर न बैठें। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से लापता व्यक्ति की तलाश शुरू की। बचाने का प्रयास कर रहे लोगों की भी नाव डूबी बताया जा रहा है कि घटना के समय ही एक दूसरी छोटी नाव पर सवार दो अन्य लोग भी उस पार जा रहे थे। उन्होंने जब नाव सवार इन पाच लोगों को डूबते देखा तो बचाने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी नाव भी नदी में डूब गई लेकिन वे दोनों तैर कर बाहर सुरक्षित निकल आए। गोरखपुर और कौशांबी में सड़क दुर्घटनाओं में 12 की मौत, तीन दर्जन घायल यह भी पढ़ें सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न उधर, जिले के बंजारीपट्टी व लखुआ लखुई गांव के बीच सिसवा रामसहाय गांव के निकट मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी लगभग 30 मीटर टूट गई। नहर के पानी से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। सूचना पर एसडीएम अरविंद कुमार व प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह मौके पर पहुंचे। उनकी देख-रेख में विभागीय कर्मचारी व ग्रामीण मरम्मत कार्य में जुट गए। जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय ने भी स्थिति का जायजा लिया। नहर के पानी की तीव्र धारा सिसवा रामसहाय गांव की ओर सरेह में बहने से सैकड़ों एकड़ धान, गन्ना व केले की फसल जलमग्न हो गई हैं। बंजारी पट्टी से लखुआ जाने वाले मार्ग पर भी घुटने तक पानी बह रहा है तो कई घरों में भी पानी घुसने की सूचना है।

कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के मदनपुर गाव के समीप मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे नारायणी नदी की तेज लहरों एक नाव डूब गई। डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक लापता है। नाव पर कुल पाच लोग सवार थे। तीन लोग तैर कर बाहर …

Read More »

युवाओं के लिए मौका, 26 सितंबर से शहर में सेना भर्ती रैली

26 सितंबर से 14 अक्टूबर तक कैंट में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली के लिए डीएम विजय विश्वास पंत ने सेना के अफसरों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। रैली के दौरान प्रशासन से क्या मदद चाहिए इसकी जानकारी अफसरों ने डीएम को दी। डीएम ने प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं कराने की बात कही। सेना भर्ती रैली के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक शर्मा ने कहा कि रैली स्थल पर पानी की आवश्यकता होगी। युवा आसानी से आ सकें इसलिए संबंधित जिलों से बसें पर्याप्त मात्रा में आएं तो ठीक रहेगा। डीएम ने कहा कि अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा ताकि आने वाले अभ्यर्थियों को असुविधा न हो। रेलवे स्टेशन से भर्ती ग्राउंड तक युवा आसानी तक पहुंच सकें इसलिए सिटी बसों का भी प्रबंध किया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस की तैनाती की जाएगी ताकि युवा ट्रेनों में तोड़फोड़ और हंगामा आदि घटनाओं पर अंकुश लगा रहे। डीएम ने परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से कहा कि वे अतिरिक्त बसों का इंतजाम करेंगे। बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन से ज्यादा से ज्यादा बसें चलें। भर्ती निदेशक ने रैली स्थल की बैरीकेडिंग की कराने के लिए कहा ताकि अभ्यर्थियों की भीड़ पर काबू रखा जा सके। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से रैली तिथि से दो दिन पहले ही बैरीकेडिंग करें। जिलाधिकारी ने भर्ती स्थल में सफाई , पेयजल व्यवस्था रखने के लिए कैंट बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया और पर्याप्त मात्रा में ई टॉयलेट की व्यवस्था कराने के लिए कहा।

26 सितंबर से 14 अक्टूबर तक कैंट में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली के लिए डीएम विजय विश्वास पंत ने सेना के अफसरों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। रैली के दौरान प्रशासन से क्या मदद चाहिए इसकी जानकारी अफसरों ने डीएम को दी। डीएम ने प्रशासन …

Read More »

मथुरा के कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर संपर्कक्रांति से दर्जनभर लोग टकराये, सात गंभीर दो की मौत

रेलवे स्टेशन पर आज सुबह हुए हादसे में दो यात्री की मौत हो गई और पांच गंभीर घायल हो गए। रेल यात्री दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस पकडऩे के लिए लाइन पारकर खड़े थे। इसी दौरान मुख्य लाइन पर दिल्ली की ओर जा रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति गुजरने से यह हादसा हुआ। हादसे में कोसी के गांव नगरिया, सातविसा निवासी थान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद उसे उपचार के लिए लाइफ लाइन हॉस्पीटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं नयति हॉस्पीटल में उपचार के दौरान नगरिया, सतविसा गांव के ही मेघ सिंह ने भी दम तोड़ दिया। हादसा मंगलवार को सुबह करीब 7:44 का है। मथुरा के कोसीकलां से फरीदाबाद और दिल्ली में नौकरी के लिए रोज बड़ी संख्या में मासिक यात्री जाते हैं। इंटरसिटी में मुफीद जगह पाने की जल्दी में यह यात्री नियमों को तोड़ लाइन पारकर दूसरी तरफ चले जाते हैं और गलत दिशा से ट्रेन में चढ़ते हैं। रोज की तरह दिल्ली की ओर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 7:43 पर स्टेशन पहुंची। ट्रेन आने की सूचना होते ही बड़ी संख्या में नौजवान यात्री लाइन पारकर पटरियों के बीच खड़े हो गए। बुलंदशहर में मिट्टी धसकने से कुआं खोद रहे दो मजदूर दबे, एक की मौत, राहत कार्य जारी यह भी पढ़ें इंटरसिटी का ठहराव यहां एक मिनट का है। अभी इंटरसिटी प्लेटफार्म नंबर एक पर ठीक से रुकी भी नहीं थी कि यात्री हड़बड़ी में ट्रेन में चढऩे लगे। इसी दौरान दिल्ली की ओर जा रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति मुख्य डाउन लाइन (बीच की लाइन) से गुजरी। संपर्क क्रांति से बचने के लिए यात्री हटे तो तेज गति के दबाव में इंटरसिटी की ओर गिरे और रेंग रही इंटरसिटी की बोगियों की चपेट में आ गए। इससे सात यात्री कोसी के गांव नगरिया सातविसा के थान सिंह (18) पुत्र हरद्वारी, इसी गांव के मेघसिंह (18) पुत्र कुंवर सिंह, राजपाल(23) पुत्र श्याम, कृष्ण पुत्र किशन कोसी के गांव सुरवारी का संदीप, बरसाना के गांव रिठौरा का दयानंद(26) पुत्र जगदीश और नीरज (27) पुत्र ओमी इंटरसिटी की बोगी की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गए। कोसी के लाइफ लाइन अस्तपाल में घायलों को ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने थान सिंह को मृत घोषित कर दिया। गो तस्करों से भयभीत औरैया के एक दर्जन मंदिरों में पुजारियों ने छोड़ी पूजा, पलायन यह भी पढ़ें वहीं गंभीर रूप से घायल मेघ सिंह को नयति हॉस्पीटल रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। बाकी घायल लाइफ लाइन हॉस्पीटल में ही भर्ती हैं। स्टेशन पर पुलिस के देरी से पहुंचने पर यात्रियों ने हंगामा भी किया। हादसे के शिकार सभी नौजवान हैं और दिल्ली और फरीदाबाद में प्राइवेट संस्थानों में नौकरी के लिए रोज कोसी से अपडाउन करते हैं।

रेलवे स्टेशन पर आज सुबह हुए हादसे में दो यात्री की मौत हो गई और पांच गंभीर घायल हो गए। रेल यात्री दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस पकडऩे के लिए लाइन पारकर खड़े थे। इसी दौरान मुख्य लाइन पर दिल्ली की ओर जा रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति गुजरने से यह …

Read More »

पुलिस अभिरक्षा से बदमाश फरार, दारोगा व सिपाही गिरफ्तार

मेडिकल कॉलेज से फरार हुए बदमाश शाका की सुरक्षा में लगे दारोगा व तीन सिपाहियों को गुलरिहा पुलिस ने सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। इनके ऊपर बदमाश को भगाने में मदद करने का आरोप है। देर शाम एसएचओ की रिपोर्ट पर एसएसपी ने बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। 17 अगस्त की रात में देवरिया जिले के भाटपाररानी थाने की पुलिस चनुकी मोड़ पर वाहनों की जांच कर रही थी। बाइक सवार बदमाशों ने रोकने पर फाय¨रग कर दी थी। पेट में गोली लगने से थाने का सिपाही अखिलेश यादव घायल हो गया था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश बरहज के फुलवरिया गाव निवासी शाका पाडेय घायल हो गया था। बाइक चला रहा उसका साथी कुशीनगर, तरयासुजान के रामपुर बगरा गाव निवासी नीतिश सिंह फरार हो गया था। शाका को देवरिया जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया लेकिन यहां पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। मेडिकल कालेज में ऑर्थो सर्जरी वार्ड में भर्ती बदमाश की सुरक्षा में एसपी देवरिया ने भाटपाररानी थाने पर तैनात दारोगा तशरीक अहमद, सिपाही शिवेंद्र चौधरी, मनीष रौनियार और रवि सिंह को लगाया था। रविवार रात नौ बजे के करीब बदमाश शौच करने के बहाने वार्ड से बाहर निकला। इस बीच शौचालय की टूटी खिड़की के रास्ते वह फरार हो गया। बदमाश के कहने पर दारोगा व सिपाहियों ने हथकड़ी खोल दी थी। नौ साल से फरार शातिर अपराधी पिंटू को पुलिस ने किया गिरफ्तार यह भी पढ़ें एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पुलिस कर्मियों पर बदमाश को भगाने में मदद करने का आरोप है। जाच में भूमिका संदिग्ध मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। फरार बदमाश शाका पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया है। क्राइम ब्राच व गुलरिहा पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है।

मेडिकल कॉलेज से फरार हुए बदमाश शाका की सुरक्षा में लगे दारोगा व तीन सिपाहियों को गुलरिहा पुलिस ने सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। इनके ऊपर बदमाश को भगाने में मदद करने का आरोप है। देर शाम एसएचओ की रिपोर्ट पर एसएसपी ने बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com