उत्तरप्रदेश

उन्नाव कांड में सीबीआइ के गवाह का शव घरवाले कब्र से निकलवाने को तैयार नहीं

भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के सामूहिक दुष्कर्म तथा पीडि़ता के पिता की जेल में मौत के मामले में संलिप्तता की जांच कर रही सीबीआई अब नया कदम बढ़ाने जा रही है। इस प्रकरण में सीबीआई के गवाह की मौत के मामले में सीबीआई अब मृतक के शव को कब्र से निकालकर जांच करने की तैयारी में है। उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के इस कांड के गवाह का शव कब्र से निकाला जाएगा। सीबीआइ के मुख्य गवाह यूनुस की मौत पर सवाल खड़े होने को लेकर चल रहे बवाल के बाद जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने क्रब की खोदाई कराने का आदेश दिया है। शव को कब्र से निकलवाने के दौरान माखी थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान में भारी सुरक्षा बल तैनात है। पुलिस फोर्स के साथ पीएसी तथा एसडीएम व सीओ सफीपुर की निगरानी में कब्र को खोदवाकर यूनुस का शव बाहर निकाला जाएगा। इस दौरान गांव में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं। घरवाले शव को कब्र से निकलवाने को तैयार नहीं उन्नाव कांड के मुख्य गवाह की मौत मामले में डीजीपी ने भेजा सीबीआइ को पत्र यह भी पढ़ें डीएम के निर्देश के बाद सीबीआई के गवाह यूनुस का शव कब्र से निकलवाने सीओ सफीपुर, एसडीएम हसनगंज, एसडीएम सदर पूजा अग्निहोत्री के साथ माखी व मौरावां थाना की फोर्स ने मृतक यूनुस के घर पहुंच कर परिवार के लोगों से बात की। यूनुस के परिवार के लोग शव को कब्र के बाहर निकलवाने को राजी नहीं है। इन लोगों ने यूनुस की बीमारी से मौत का बार-बार हवाला देते हुए कहा कि यह हमारे शरियत में नहीं है हम उसके विरुद्ध नहीं काम करने देंगे। जिसके बाद अफसरों की टीम फिर थाना लौट गई है। वहां पर इस प्रकरण पर विचार हो रहा है। भाजपा विधायक कुलदीप समेत तीन पर धोखाधड़ी का मुकदमा यह भी पढ़ें डीजीपी ने सीबीआइ निदेशक को भेजा पत्र उन्नाव कांड में सीबीआइ के गवाह यूनुस की रहस्मय हालात में हुई मौत के मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने सीबीआइ निदेशक को पत्र भेजकर पूरी स्थिति बताई है। साथ ही पीडि़त किशोरी के चाचा तथा यूनुस की पत्नी की ओर से उन्नाव पुलिस को दी गईं तहरीरें भी भेजी हैं। डीजीपी ने मामले में सीबीआइ निदेशक पर निर्णय छोड़ दिया है। उन्नाव विधायक कांड में सीबीआइ के मुख्य गवाह की रहस्यमय मौत, उठे सवाल यह भी पढ़ें उल्लेखनीय है कि उन्नाव कांड में सीबीआइ के गवाह की मौत को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। पीडि़त किशोरी के चाचा ने गवाह यूनुस की हत्या का संदेह जताते हुए मामले की जांच के लिए उन्नाव पुलिस को तहरीर दी है। यूनुस की पत्नी ने भी उन्नाव पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उन्हें आठ लाख रुपये का प्रलोभन देकर गलत बयान के लिए कहा जा रहा है। उसके पति की मौत बीमारी से हुई है। उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म : सीबीआइ के लिए तमाम साक्ष्य लेकर पहुंचा पीडि़ता का चाचा यह भी पढ़ें यूनुस के भाई चांद मुहम्मद ने भी पुलिस से उसके भाई का शव कब्र से निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है। चूंकि उन्नाव कांड की जांच सीबीआइ के हवाले है, लिहाजा डीजीपी ने भी इस प्रकरण को सीबीआइ के ही पाले में डाल दिया है। उधर, इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में डीएम से यूनुस के शव को कब्र से निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही है। सीबीआइ जांच के लिहाज से पुलिस अपना एक-एक कदम संभालकर बढ़ा रही है।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के सामूहिक दुष्कर्म तथा पीडि़ता के पिता की जेल में मौत के मामले में संलिप्तता की जांच कर रही सीबीआई अब नया कदम बढ़ाने जा रही है। इस प्रकरण में सीबीआई के गवाह की मौत के मामले में सीबीआई अब मृतक के …

Read More »

Big Accident: लोगों से भरी नाव गंगा में पलटी, दर्जनों लोग बहे, तलाश में गोताखोर लगे!

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गंगा नदी में नाव समेत 27 लोग बह गए। बताया जा रहा है कि सात लोगों को बचा लिया गया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान गोताखोरों ने …

Read More »

अयोध्या के सैकड़ों साल पुराने मंदिरों पर अस्तित्व का संकट, ढहाने का नोटिस

अयोध्या में सैकड़ों साल पुराने कई मंदिर गिराने की तैयारी है। यह सभी काफी जर्जर हैं। इन मंदिरों को ढहाने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी कर दी है। इन मंदिरों को सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक माना गया है। इस मुहिम का सूत्रपात अप्रैल 2015 में आए भूकंप के बाद से हुआ। इस भूकंप में अयोध्या के कुछ प्राचीन मंदिर क्षतिग्रस्त हुए थे और एक युवक की जान चली गई थी। इसके बाद नगर प्रशासन ने रामनगरी के जर्जर 172 भवनों की सूची तैयार की और भवन स्वामियों को सुरक्षा की दृष्टि से जर्जर भवनों को ध्वस्त करने की नोटिस जारी की। हालांकि इस पर अमल वर्षों से लंबित है। मौजूदा बरसात और सावन मेला के मुहाने पर नगरनिगम प्रशासन इस मुहिम को लेकर गंभीर हुआ है। ढहाए जाने योग्य कुछ प्राचीन जर्जर मंदिर रामायण भवन, भागवत भवन, बेगमपुरा सियासत महोबा स्टेट, हनुमानकुण्ड शीषमहल मंदिर, देवकाली के निकट कसौधन पंचायती मंदिर, बेगमपुरा सियाशरण कुर्मी मंदिर, प्रमोदवन चतुर्भुजी मंदिर,रामपैडी के बगल राजा बोध सिंह मंदिर, नयाघाट श्री राम निवास मंदिर,रामकोट उदासीन मंदिर, गोला बाजार हनुमान कुटिया, हनुमानकुण्ड दशरथ यज्ञशाला,रामकोट छोटी कुटिया, प्रमोदवन पूरा देश चाहता अयोध्या में रामजन्मभूमि पर मंदिर बनेः पंकज मोदी यह भी पढ़ें तीन सौ वर्ष पुराना रामकचहरी मंदिर ध्वस्त बीते सप्ताह नगरनिगम के उपायुक्त विनयमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में कुछ जर्जर मंदिरों के प्रखंड को गिराया भी गया। इनमें से एक रामकचहरी मंदिर है जिसका कुछ हिस्सा शनिवार को ध्वस्त किया गया। रामकचहरी मंदिर करीब तीन सौ वर्ष पुराना है और यहां की परंपरा पहुंचे संतों से संरक्षित रही है। उखड़े प्लास्टर से झांकती लखौरी की ईंटों से साफ बयां हो रहा था कि मंदिर के अधिकांश हिस्से का भविष्य संदिग्ध है और यदि उन्हें समय से गिराया नहीं गया तो वह जानमाल के लिए चुनौती बन सकता है। प्रवीण भाई तोगड़िया की अयोध्या-मथुरा-विश्वनाथ तीनों एक साथ लेने की घोषणा यह भी पढ़ें ढाई सौ साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर गोलाघाट स्थित करीब ढाई सौ वर्ष पुराना मंदिर उदासीन मठ एवं पुरुषोत्तम भवन के जर्जर हिस्से पर भी नगरनिगम का बुलडोजर चला। मुहिम का नेतृत्व कर रहे विनयमणि त्रिपाठी ने बताया कि मेला की भीड़-भाड़ को ध्यान में रखकर यह मुहिम एक सप्ताह के लिए स्थगित रखी गई है पर इसके बाद पूरी प्रतिबद्धता के साथ सूचीबद्ध जर्जर भवन गिराए जाएंगे। सूचीबद्ध ऐसे भवनों को ही बख्शा जाएगा, जिस पर अदालत में मामला विचाराधीन होगा या भवन स्वामी जर्जर भवनों को स्वयं गिरवाएंगे। हर मंदिर का गौरवशाली इतिहास रामनगरी के अधिकांश मंदिरों की पहचान उनकी ऐतिहासिकता के कारण है। हर मंदिर का अपना गौरवशाली इतिहास है। अब वही मंदिर खतरनाक श्रेणी में हैं। प्रशासन के सख़्त रुख के बाद मंदिर प्रशासन स्वयं ही मंदिरों के जर्जर हिस्सों को गिरा रहे हैं। नगर निगम भवनों और मंदिरों को नोटिस जारी कर कह रहा है कि मालिक स्वयं छतिग्रस्त हिस्से का पुनर्निर्माण करा लें अन्यथा गिरा दिया जाएगा, जिसका शुल्क भी वसूला जाएगा।

अयोध्या में सैकड़ों साल पुराने कई मंदिर गिराने की तैयारी है। यह सभी काफी जर्जर हैं। इन मंदिरों को ढहाने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी कर दी है। इन मंदिरों को सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक माना गया है। इस मुहिम का सूत्रपात अप्रैल 2015 में आए भूकंप …

Read More »

भाई-बहन के प्रेम पर्व रक्षाबंधन के लिए पूरा दिन शुभ, अति शुभ मुहूर्त सुबह 8.09 बजे तक

सनातन धर्मावलंबियों के प्रमुख चार त्योहारों में रक्षाबंधन का विशिष्ट स्थान है। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। ऐसे में इसे श्रावणी या रक्षाबंधन भी कहते हैं। इस बार यह पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा। सावन पूर्णिमा तिथि 25 अगस्त को दिन में 2.27 बजे लग रही है, जो 26 अगस्त को शाम 4.17 बजे तक रहेगी। आगे-पीछे रहने वाली भद्रा इस बार नहीं इस बार रक्षाबंधन अपने आप में विशेष होगा। कारण यह कि सावन पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन पर आमतौर पर आगे-पीछे भद्रा होती है, लेकिन इस बार भद्रा 25-26 की रात 3.21 बजे समाप्त हो जा रही है। इससे 26 अगस्त को बहनें सुबह से शाम तक भाई की कलाई पर कभी भी राखी सजा सकेंगी। इसमें भी अति शुभ समय सुबह 5.40 से 8.09 बजे तक रहेगा। हालांकि 26 अगस्त की शाम 4.18 बजे भाद्रपद प्रतिपदा तिथि लग जा रही है, जिसमें रक्षा सूत्र बांधना शास्त्र अनुसार वर्जित है। श्रीकाशी विद्वत परिषद के संगठन मंत्री ज्योतिषाचार्य पं. ऋषि द्विवेदी के अनुसार रक्षा पर्व श्रावण पूर्णिमा में ही मनाने का विधान है। ऐसे में शाम 4.17 बजे तक राखी बांधी जाएगी।

सनातन धर्मावलंबियों के प्रमुख चार त्योहारों में रक्षाबंधन का विशिष्ट स्थान है। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। ऐसे में इसे श्रावणी या रक्षाबंधन भी कहते हैं। इस बार यह पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा। सावन पूर्णिमा तिथि 25 अगस्त को दिन …

Read More »

नौसढ़ टर्मिनल से अब वाराणसी रूट की तरफ जाने वाली मिलेंगी रोडवेज की बसें, अक्टूबर से चलेंगी

नौसढ़ टर्मिनल से अब वाराणसी रूट की तरफ जाने वाली मिलेंगी रोडवेज की बसें, अक्टूबर से चलेंगी

गोरखपुर : इलाहाबाद, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर और आजमगढ़ आदि जाने वाली रोडवेज की बसें नौसढ़ टर्मिनल से ही चलाई जाएंगी। टर्मिनल का निर्माण सितंबर तक पूरा हो जाएगा। अक्टूबर से हर हाल में टर्मिनल से बसों का संचलन शुरू हो जाएगा। परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुमार के …

Read More »

नकल विहीन परीक्षा के लिए सरकार उठा रही सख्त कदम : दिनेश शर्मा

नकल विहीन परीक्षा के लिए सरकार उठा रही सख्त कदम : दिनेश शर्मा

नकल विहानी परीक्षा होगी। इसके लिए सरकार सख्त से सख्त कदम उठा रही है। ये बातें शुक्त्रवार को नौबस्ता के पशुपति नगर में भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ल की तेरहवीं कार्यक्त्रम शामिल होने पहुंचे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कि जो परीक्षा केंद्र मानकों को पूरा …

Read More »

यदि गोडसे से पहले मैं जन्म लेती तो मैं ही गांधी की हत्या कर देतीः डॉ. पूजा

यदि गोडसे से पहले मैं जन्म लेती तो मैं ही गांधी की हत्या कर देतीः डॉ. पूजा

अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव तथा हिंदू कोर्ट की जज डॉ. पूजा शकुन पाण्डेय ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी की राह पर चलने वालों को बड़ा अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने महात्मा गांधी पर बंटवारे का आरोप लगाया है। अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव, महंत व हिंदू न्यायपीठ …

Read More »

#AtalAsthiKalashYatra: अलग-अलग जिलों की नदियों में विसर्जन के लिए अटल जी की अस्थियां रवाना!

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के अस्थि कलश जिलों के प्रतिनिधियों को सौंपे। ये अस्थियां प्रदेश के अलग.अलग जनपदों में वहां की प्रमुख नदियों में विसर्जित की जाएंगी। इस दौरान सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय …

Read More »

Flood: अवध इलाके में बाढ़ प्रभावति क्षेत्र का सीएम करेंगे हवाई निरीक्षण!

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्वार को अवध क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करेंगे। अभी तक गोंडा, बाराबंकी और बहराइच में उनके हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम निर्धारित है। बाराबंकी में वह बाढ़ पीडि़त परिवारों को राहत सामग्री भी प्रदान करेंगे। दोपहर में निर्धारित कार्यख्रम के अनुसार सीएम सबसे पहले …

Read More »

Rain: अभी कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जारी किया गया अर्लट!

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शुक्रवार से लेकर अगले पांच दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल के मंडी में बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त है। भारी बारिश के कारण कांगड़ा और मंडी जिले में सभी स्कूल और …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com