खेल

एथलीट हिमा दास के कोच पर लगा शारीरिक शोषण का आरोप

भारत की उभरती हुई एथलीट हिमा दास के कोच निपुण दास पर एक महिला एथलीट ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। यह महिला एथलीट गुवाहाटी में ही दास के निर्देशन में कोचिंग लेती है। वहीं कोच दास ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए गलत और बकवास बताया है। दास असम की राजधानी में इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में कोचिंग देते हैं। महिला ने स्थानीय पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि मई के मध्य में दास ने उनका शारीरिक शोषण किया है। स्थानीय पुलिस ने 20 वर्षीय एथलीट की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोच के खिलाफ एफआइआर 22 जून को दर्ज की गई है। निपुण के निर्देशन में ही हाल ही में हिमा ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। दास ने कहा कि महिला ने गलत आरोप लगाए हैं। उसने ऐसा इसीलिए किया है कि क्योंकि वह राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए असम टीम में जगह नहीं बना पाई थी। यह चैंपियनशिप 26 से 29 जून तक गुवाहाटी में आयोजित की गई थी। कोच ने बताया कि यह महिला एथलीट 100मी और 200मी में मेरे निर्देशन में ट्रेनिंग लेती है। वह हमेशा मुझसे उसको असम टीम में शामिल करने की गुजारिश करती थी। मैं ऐसा नहीं कर सकता था, क्योंकि उससे बेहतर दो और महिला एथलीट थी। वह राज्य की टीम में जगह नहीं बना पाई, इसी वजह से उसने मेरे खिलाफ यह आरोप लगाए हैं। दास ने कहा कि महिला के पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है। महिला कहती है कि यह मामला 18 मई का है, लेकिन उसने शिकायत 22 जून को की। मेरे सहायक कोच और अन्य एथलीटों को भी इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है। दास ने कहा कि पुलिस जांच जारी है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह निर्दोष साबित होंगे। मुझे अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। मैं एक बार पूछताछ के लिए जरूर पुलिस स्टेशन जा चुका हूं। अगर मैंने गलती की है तो मुझे दंड देना चाहिए और मैं इसके लिए तैयार भी हूं, लेकिन मैंने यहां कुछ भी गलत नहीं किया है।

भारत की उभरती हुई एथलीट हिमा दास के कोच निपुण दास पर एक महिला एथलीट ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। यह महिला एथलीट गुवाहाटी में ही दास के निर्देशन में कोचिंग लेती है। वहीं कोच दास ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए गलत और बकवास बताया …

Read More »

टेस्ट सीरीज से पहले ब्रॉड ने की टीम इंडिया की तारीफ, कही ये बात

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि आने वाली सीरीज में उनकी टीम का सामना उस भारतीय टीम से है, जो हालिया दौर में विदेशी हालात में अपने आप को जल्द से जल्द ढाल रही है. ब्रॉड ने माना कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण शानदार है जिसने बीते कुछ विदेशी दौरों पर अपने आप को साबित किया है. ब्रॉड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा, 'उनकी गेंदबाजी उनकी सफलता का कारण रही है. वो जानते हैं कि उनकी ताकत क्या है और यहां उन्हें किस चीज से खतरा हो सकता है चाहे वो स्पिन हो या रिवर्स स्विंग.' ब्रॉड ने कहा, 'वो इन सभी पर चर्चा कर रहे होंगे. हर मैदान अलग होगा और वहां के हालात भी. भारतीय टीम शानदार है. उनके पास शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने दुनिया भर में परिस्थतियों में जल्द ही अपने आप को ढाला है. यह बेहद रोचक सीरीज होगी.' टेस्ट सीरीज में IPL की दोस्ती भूल मैदान पर उतरूंगा: बटलर ब्रॉड का कहना है कि इंग्लैंड के मौजूदा मौसम के कारण पिचें स्पिनरों की मददगार होंगी और इसलिए तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भार नहीं होगा. इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'यह बताना मुश्किल है कि सीरीज किस तरह से बितेगी. पिचें स्पिनरों की मददगार हैं तो ऐसे में स्पिनरों के कंधों पर ज्यादा काम होगा. ऐसे में तेज गेंदबाजों पर ज्यादा दवाब नहीं होगा. हम इसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तौर पर नहीं देखेंगे.' कोहली ने ठान लिया तो इंग्लैंड के लिए हो जाएगी मुश्किल: ग्राहम गूच ब्रॉड के मुताबिक, 'हम मैच दर मैच आगे बढ़ेंगे. हम एजबेस्टन से शुरुआत करेंगे. यह बेहद रोचक सीरीज होने वाली है. दोनों टीमें जानती हैं कि पिचें किस तरह की होंगी. ग्रांउड्समैन भी इससे वाकिफ हैं, क्योंकि वो इंग्लैंड में इस तरह के मौसम का अनुभव कर चुके हैं. पिच में नमी होगी. खिलाड़ियों को जल्द ही तालमेल बिठाना पड़ेगा.' ब्रॉड ने कहा कि वह इस बात से ज्यादा खुश हैं कि यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है. बकौल ब्रॉड, 'मैं जिस बात का सबसे ज्यादा लुत्फ उठाऊंगा वह यह है कि ये पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है. आमतौर पर आपकी सर्वश्रेष्ठ टीम ही पांच मैचों की सीरीज जीतती है. वो भी यहां जीतने आ रहे हैं. जो टीम हालात से तालमेल बिठाएगी वो जीतेगी.' भारत को इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत एक अगस्त से हो रही है.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि आने वाली सीरीज में उनकी टीम का सामना उस भारतीय टीम से है, जो हालिया दौर में विदेशी हालात में अपने आप को जल्द से जल्द ढाल रही है. ब्रॉड ने माना कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण शानदार है जिसने …

Read More »

टेस्ट सीरीज में कोहली से प्रेरणा लेना चाहता है यह इंग्लिश क्रिकेटर

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान वह विराट कोहली से प्रेरणा लेंगे और IPL के अपने अनुभव का इस्तेमाल करने में सफल रहेंगे. बटलर ने ओवल में पत्रकारों से कहा, ‘विराट कोहली बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. उन्हें देखने पर आपको हमेशा शीर्ष पर रहने की मानसिकता का पता भी चलता है. लगता है कि वे अधिकतर समय सही फैसला करते हैं और यह कौशल है.’ बटलर ने कहा, ‘सफलता की भूख से हर दिन ऐसा करना संभव है. इन शीर्ष खिलाड़ियों में यह भूख वास्तव में अपनी चमक बिखेरती है.’ IPL के इस सत्र में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 548 रन बनाने वाले बटलर ने कहा, ‘आईपीएल में मैंने जो सबसे अहम बात सीखी वह यह थी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सफलता हासिल करने के लिए क्या करते हैं और आखिर में वे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी क्यों हैं.’ इस युवा बल्लेबाज ने बताया, कामयाबी के लिए धोनी ने क्या दी थी सीख उन्होंने कहा, ‘उनकी मानसिकता भिन्न होती है. वे हर मैच में जीत की मानसिकता के साथ उतरते हैं और निरंतर ऐसा करते हैं. मैंने इन खिलाड़ियों के अभ्यास के तरीकों और मैच में दबाव के क्षणों में उनके खेल से बहुत कुछ सीखा.’ आईपीएल में शानदार सफलता के बाद बटलर ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छी वापसी की और पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ छूटी सीरीज में लगातार दो अर्धशतक जमाए. बटलर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 85 रन है जो उन्होंने चार साल पहले भारत के खिलाफ पदार्पण मैच में बनाया था और एजबेस्टन में पहले टेस्ट मैच से शुरू होने वाली सीरीज में वह अपना पहला शतक जड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बटलर ने कहा, ‘यह मेरा लक्ष्य है. मैं यह उपलब्धि हासिल करना पसंद करूंगा. भारत के खिलाफ मेरी अच्छी यादें जुड़ी हैं.’ टेस्ट सीरीज से पहले ब्रॉड ने की टीम इंडिया की तारीफ, कही ये बात कोहली आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु में मोईन अली और क्रिस वोक्स के कप्तान थे, लेकिन बटलर का मानना है सीरीज के दौरान मैदान पर हर तरह की दोस्ती भुला दी जाएगी. बटलर ने कहा, ‘उनकी टीम में कुछ खिलाड़ी हैं, जिनके साथ मैं खेला हूं. निश्चित तौर पर आपकी उनके साथ दोस्ती है, लेकिन मैदान पर लगता है कि उसे भुला दिया जाएगा और हर कोई प्रतिस्पर्धी होगा.’

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान वह विराट कोहली से प्रेरणा लेंगे और IPL के अपने अनुभव का इस्तेमाल करने में सफल रहेंगे. बटलर ने ओवल में पत्रकारों से कहा, ‘विराट …

Read More »

टीम में शामिल होकर नर्वस हूँ-कार्तिक

अभ्यास मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ प्रभावी पारियां खेलने के ठीक दस साल बाद उसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जा रहे दिनेश कार्तिक नर्वस तो हैं लेकिन रोमांचित भी हैं. इंग्लैंड में 2007 में हुई सीरीज के दौरान कार्तिक ने लॉडर्स पर 60, ट्रेंट ब्रिज में 77 और ओवल पर 91 रन बनाए थे. कार्तिक ने बीसीसीआई टीवी से कहा, 'मैं नर्वस हूं और थोड़ा रोमांचित भी. रेप के आरोपों के बीच धनुष्का गुणतिलका पर बैन बता दें कि भारत के नियमित टेस्ट विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के कंधे के आपरेशन के कारण टीम से बाहर होने की वजह से उन्हें मौका मिला है. कार्तिक ने जून में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी की. साथ ही यहाँ उन्होंने कहा इंग्लैंड में खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है और बाकी खिलाड़ियों की तरह मैं भी उत्साहित हूं.' नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल में पहुंचे उस समय राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टैस्ट श्रृंखला जीतने वाली भारतीय टीम से सिर्फ कार्तिक ही मौजूदा टीम में हैं. उन्होंने कहा- मुझे इतना पीछे का याद नहीं रहता. मेरी याददाश्त बहुत खराब है. मुझे इतना याद है कि मेरा प्रदर्शन अच्छा था. यह उन कुछ श्रृंखलाओं में से थी जिसमें तीनों टैस्ट में दोनों टीमों ने समान एकादश उतारी थी. बता दें कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 1 अगस्त से टेस्ट सीरीज़ शुरू हो रही है.

अभ्यास मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ प्रभावी पारियां खेलने के ठीक दस साल बाद उसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जा रहे दिनेश कार्तिक नर्वस तो हैं लेकिन रोमांचित भी हैं. इंग्लैंड में 2007 में हुई सीरीज के दौरान कार्तिक ने लॉडर्स पर 60, ट्रेंट ब्रिज में 77 …

Read More »

श्रीलंका के कप्तान मैथ्यूज ने लिया बड़ा फैसला

बार-बार चोटिल होने वाले श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि वह रविवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला में गेंदबाजी नहीं करेंगे. मैथ्यूज को जनवरी में वनडे टीम का फिर से कप्तान बनाया गया था लेकिन उन्हें बार-बार चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है. यूथ टेस्ट : भारत की बड़ी जीत, लंका का क्लीन स्वीप बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से पहले भी उन्हें कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर रखा गया था. 196 वनडे में 114 विकेट चटकाने वाले मैथ्यूस कहते हैं कि वह नहीं चाहते कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान वह फिर से चोटिल हो जाए. इसलिए मैंने फैसला कर लिया है कि बॉल नहीं फेकूंगा. हालांकि इससे पहले मैं नेट पर गेंदबाजी जरूर करूंगा ताकि देख सकूं कि आखिर मैं कैसा महसूस कर रहा हूं. रेप के आरोपों के बीच धनुष्का गुणतिलका पर बैन मैथ्यूज के इस फैसले पर क्रिकेट दिग्गज हैरान हो गए हैं. मैथ्यूज को उम्मीद है कि टीम 2017 के खराब प्रदर्शन से उबरकर अच्छा प्रदर्शन करेगी. 31 साल के इस खिलाड़ी ने कहा- हम सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे. बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बल्लेबाज धनुष्का गुणाथिलका को छह मैचों के लिए निलंबित कर दिया है.

बार-बार चोटिल होने वाले श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि वह रविवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला में गेंदबाजी नहीं करेंगे.  मैथ्यूज को जनवरी में वनडे टीम का फिर से कप्तान बनाया गया था लेकिन उन्हें बार-बार चोट के कारण टीम से बाहर …

Read More »

हीना सिद्धू- एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जितने की कोशिश करुँगी

भारतीय महिला निशानेबाज हिना सिद्धू अपने पिछले एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक नहीं जीत पाई थी लेकन अब उन्हें लगता है कि वह इस बार एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत सकती है. आगामी एशियाई खेलों का आयोजन इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेम्बांग में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक होगा. नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल में पहुंचे हीना ने कहा, 'मेरे पदक और प्रदर्शन में सुधार करने का यह एक और मौका है. मैं पिछले एशियाई खेलों में टीम स्पर्धा में दो कांस्य पदक जीती थी. मैं अपने प्रदर्शन में सुधार करूंगी और शायद स्वर्ण भी जीत सकती हूं.' हीना एशियाई खेलों में 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा में भाग लेगी लेकिन इन खेलों के बाद वह कोरिया में विश्व चैम्पिनयनशिप में 25 मीटर स्पर्धा में भी भाग लेंगी. T-20 में फिर आया तूफ़ान, गुप्टिल ने रचा इतिहास विश्व रैंकिंग की पूर्व नंबर एक 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टीम की विदाई समारोह में कहा कि यह जरूरी नहीं प्रदर्शन में सुधार करने के बाद भी वह पदक जीते. दो बार कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुकी निशानेबाज ने कहा कि पदक के अलावा आपका अच्छा प्रदर्शन करना बेहद मायने रखता है. यही मैं करने की कोशिश भी करती हूं. साथ ही हीना ने कहा कि मैंने पिछले एशियन गेम्स से काफी मेहनत की है.

भारतीय महिला निशानेबाज हिना सिद्धू अपने पिछले एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक नहीं जीत पाई थी लेकन अब उन्हें लगता है कि वह इस बार एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत सकती है. आगामी एशियाई खेलों का आयोजन इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेम्बांग में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक …

Read More »

अभ्यास मैच की दोनों पारियों में नहीं खुला धवन का खाता, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई क्लास

भारतीय टीम का एसेक्स के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच ड्रॉ हो गया। इस मैच में भारत के ज्यादातर बल्लेबाजों ने रन बनाए या उन्हें अच्छी शुरुआत मिली लेकिन ओपनर शिखर धवन का बल्ला दोनों पारियों में शांत रहा, शांत शायद छोटा शब्द हो क्योंकि दोनों ही पारियों में वह खाता …

Read More »

जब इंग्लैंड के मैदान पर देसी स्टाइल में भांगड़ा करने लगे विराट कोहली और शिखर धवन

एसेक्स के खिलाफ भारत का तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ रहा। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में भारतीय टीम ने 395 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली, मुरली विजय, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या …

Read More »

आज 82 साल के हुए सर सोबर्स, पहली बार जड़े थे एक ओवर में 6 लगातार छक्के

विजडन के सदी के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में शुमार सर गैरी सोबर्स आज (28 जुलाई) 82 साल के हो गए. डब्ल्यूजी ग्रेस 'फादर ऑफ क्रिकेट' माने गए, जबकि सोबर्स क्रिकेट को नई ऊंचाइयां देने के लिए याद किए जाते हैं. दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर सोबर्स क्रिकेट के हर विधा में पारंगत रहे. उन्होंने एक और जहां अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाई, वहीं अपनी लेग स्पिन, चाइनामैन और मध्यम गति की तेज गेंदबाजी से चौंकाया. सोबर्स ने 1958 में महज 21 साल की उम्र में अपने पहले ही शतक को ट्रिपल सेंचुरी में तब्दील कर दिया था. तब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ किंग्सटन में नाबाद 365 रन बना डाले थे, जो विश्व रिकॉर्ड था. 36 साल बाद ब्रायन लारा ने उस स्कोर को पीछे छोड़ने में कामयाबी पाई. 1966 में सोबर्स ने अपने दम पर वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जिताई थी. उस दौरान उन्होंने न सिर्फ 160 रनों से ऊपर के तीन शतकों के अलावा 94 रनों की पारी खेली, बल्कि गेंदबाजी करते हुए 20 विकेट भी चटकाए थे. सोबर्स के नाम 1968 में एक अद्भुत कारनामा जुड़ा. उन्होंने इंग्लिश काउंटी में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए ग्लेमॉर्गन के मैल्कम नैश के ओवर की सभी 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे. तब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा पहली बार देखने को मिला था. 1985 में रवि शास्त्री ने बड़ौदा के तिलकराज को 6 छक्के लगाकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की. ये भी पढ़ें- सर सोबर्स के बाद इन बल्लेबाजों ने उड़ाए हैं 6 गेंदों पर 6 छक्के आखिरकार महान सोबर्स ने 1974 में क्रिकेट को अलविदा कहा. 93 टेस्ट मैचों के करियर में उन्होंने 57.78 की औसत से 8032 रन बनाए, साथ ही 235 विकेट भी झटके. उनके नाम 26 शतक और 30 अर्धशतक हैं.

विजडन के सदी के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में शुमार सर गैरी सोबर्स आज (28 जुलाई) 82 साल के हो गए. डब्ल्यूजी ग्रेस ‘फादर ऑफ  क्रिकेट’ माने गए, जबकि सोबर्स क्रिकेट को नई ऊंचाइयां देने के लिए याद किए जाते हैं. दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर सोबर्स क्रिकेट के हर विधा में पारंगत रहे. …

Read More »

…जब मैदान में भांगड़ा करने लगे विराट कोहली,तो हुआ कुछ ऐसा..

भारत और एसेक्स के बीच तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच ड्रॉ रहा. इस मुकाबले के दौरान शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी में नाकाम रहे. जिससे भारतीय टीम प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. टेस्ट सीरीज से पहले चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड पर खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान ऐसेक्स की …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com