खेल

भारतीय कोच की सीख ने बनाया ईरानी महिला कबड्डी टीम को नंबर वन

भारतीय कोच की सीख ने बनाया ईरानी महिला कबड्डी टीम को नंबर वन

18वें एशियाई खेलों में भारत की पुरुष और महिला कबड्डी टीम को ईरान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. जिसके चलते एशियाई खेलों में कबड्डी में भारत की बादशाहत खत्म हुई. महिला टीम को सिल्वर मेडल मिला और पुरुष टीम को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. भारत की कबड्डी टीमों के इस प्रदर्शन को …

Read More »

‘2014 बहुत बुरा साल था, लोग मेरे बारे में तरह-तरह की बातें करते थे’

भारतीय फर्राटा धाविका दुती ने 18वें एशियाई खेलों में महिला 100 मीटर दौड़ का रजत पदक जीतने के बाद कहा कि वह आंखें बंद करके दौड़ रही थीं. आईएएएफ ने 2014 में अपनी हाइपरएंड्रोगेनिजम नीति के तहत दुती को निलंबित कर दिया था, जिस वजह से उन्हें उस साल के राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल से बाहर कर दिया गया था. ओड़िशा की 22 साल की दुती ने आईएएएफ के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट में अपील दायर की और इस मामले में जीत दर्ज करते हुए वापसी की. वह अपने पहले एशियाई खेलों में हिस्सा ले रही हैं. दुती ने कहा, ‘2014 मेरे लिए बहुत बुरा साल था. लोग मेरे बारे में कई तरह की बात कर रहे थे. उसी लड़की ने आज वापसी की और देश के लिए पदक जीतने में सफल रही. यह मेरे लिए बड़ी सफलता है.’ Asian Games: दुती ने 100 मी. महिला दौड़ में 20 साल में दिलाया पहला पदक उन्होंने कहा, ‘सेमीफाइनल के शुरुआती 20 मीटर में मैं तेज नहीं दौड़ी थी. मेरे कोच ने मुझे इस बारे में बताया और कहा कि मुझे तेज शुरुआत करनी होगी. फाइनल में शुरुआती 40 मीटर में मैं काफी तेज दौड़ी. मैं आंखें बंद कर के दौड़ रही थी. पदक के बारे में सोचे बिना मैं अपने समय को बेहतर करना चाह रही थी.’ दुती ने कहा, ‘जब मैंने आंखें खोलीं, दौड़ पूरी हो चुकी थी. मुझे नहीं पता था कि क्या हुआ. लोगों ने कहा कि मैं पदक जीत गई हूं, लेकिन मुझे विश्वास नहीं हुआ, मैंने स्क्रीन पर नतीजा देखने के बाद ही झंडा उठाया.’ सातवें नंबर की लेन में दौड़ रही दुती ने 11.32 सेकेंड का समय लिया, जो 11.29 सेकेंड के उनके राष्ट्रीय रिकॉर्ड से मामूली रूप से कम है. बहरीन की ओडियोंग एडिडियोंग ने करीबी मुकाबले में 11.30 सेकेंड के समय के साथ सोने का तमगा जीता, जबकि चीन की वेई योंगली ने 11.33 सेकेंड के समय से कांस्य पदक हासिल किया. भारत ने एशियाई खेलों की 100 मीटर महिला दौड़ में पिछली बार 1998 में पदक जीता था, जब ऋचा मिस्त्री कांस्य पदक जीतने में सफल रही थीं.

भारतीय फर्राटा धाविका दुती ने 18वें एशियाई खेलों में महिला 100 मीटर दौड़ का रजत पदक जीतने के बाद कहा कि वह आंखें बंद करके दौड़ रही थीं. आईएएएफ ने 2014 में अपनी हाइपरएंड्रोगेनिजम नीति के तहत दुती को निलंबित कर दिया था, जिस वजह से उन्हें उस साल के राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय …

Read More »

पिता मौत से लड़ रहे और बेटे ने Asian Games में जीता स्वर्ण पदक

गोला फेंक एथलीट तजिंदर पाल सिंह तूर के पिता पंजाब के एक अस्पताल में मौत से लड़ाई लड़ रहे हैं और इधर तजिंदर ने 18वें एशियन गेम्स में शनिवार को भारत ने एक और स्वर्ण पदक हासिल किया। गोला फेंक एथलीट तजिंदर पाल सिंह तूर ने एशियन गेम्स रिकॉर्ड और राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। गोला फेंक एथलीट तजिंदर ने 18वें एशियन गेम्स में एथलेटिक्स में भारत का खाता स्वर्ण पदक के साथ खोला। तजिंदर के पिता को कैंसर है और वह पंजाब के एक अस्पताल में मौत से लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन बावजूद इसके उनके बेटे ने एशियन गेम्स में भारत का मान बढ़ाया। यह मौजूदा आयोजन में भारत का सातवां स्वर्ण पदक है। पिता रोजी-रोटी के लिए दुकान चला रहे थे, तब बेटी एशियाड में मेडल पक्का कर रही थी यह भी पढ़ें जीत के बाद तजिंदर ने कहा कि 'यह पदक मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है क्योंकि मैंने बहुत सारे त्याग किए हैं। पिछले दो साल से मेरे पिता कैंसर से लड़ रहे हैं। इसके बावजूद मेरे परिवार ने मेरा ध्यान कभी भटकने नहीं दिया। उन्होंने मेरे सपने को पूरा होने में मेरा साथ दिया। मेरे परिवार और दोस्तों ने बहुत त्याग किया और उसका नतीजा आज देखने को मिला’। तजिंदर ने बनाया रिकॉर्ड पिता मौत से लड़ रहे और बेटे ने Asian Games में जीता स्वर्ण पदक यह भी पढ़ें 23 वर्षीय इस भारतीय सितारे ने 20.75 मीटर तक गोला फेंका और राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने छह साल पहले ओम प्रकाश करहाना (20.69 मीटर) द्वारा बनाए गए राष्ट्रीय रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। वहीं, तजिंदर ने सऊदी अरब के सुल्तान-अल हेब्सी (20.57) द्वारा 2010 के एशियन गेम्स में बनाए गए गेम्स रिकॉर्ड को तोड़ा। तेजिंदर का यह व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल 20.24 मीटर तक गोला फेंककर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। पंजाब के इस गोला फेंक एथलीट ने अपने पहले और चौथे प्रयास में 19.96 मीटर तक गोला फेंका और फिर पांचवें प्रयास में 20.75 मीटर तक गोला फेंककर उन्होंने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इस वर्ग का रजत चीन के लिउ यांग (19.52 मीटर) और कजाखस्तान के इवान इवानोव (19.40 मीटर) ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

गोला फेंक एथलीट तजिंदर पाल सिंह तूर के पिता पंजाब के एक अस्पताल में मौत से लड़ाई लड़ रहे हैं और इधर तजिंदर ने 18वें एशियन गेम्स में शनिवार को भारत ने एक और स्वर्ण पदक हासिल किया। गोला फेंक एथलीट तजिंदर पाल सिंह तूर ने एशियन गेम्स रिकॉर्ड और …

Read More »

सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी ने सायना को हराया, मिला ब्रॉन्ज मेडल

सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी ने सायना को हराया, मिला ब्रॉन्ज मेडल

18वें एशियन गेम्स का आज 9वां दिन है. 8वें दिन भारत को 5 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल मिले. इस दिन भारत एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया. 9वें दिन की अगर बात करें तो बैडमिंटन में भारत को हार मिली है जहां सायना को सेमीफाइनल में चाइनीज ताइपे …

Read More »

एशियन गेम्स 2018 : हिमा दास, अनस और दुती चंद ने जीता सिल्वर

एशियन गेम्स 2018 : हिमा दास, अनस और दुती चंद ने जीता सिल्वर

जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में रविवार को भारत के लिए अच्छी खबर आई है.  महिला 400 मीटर में हिमा दास ने दो दिन में दूसरी बार   राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़कर रजत पदक जीता. जीतने के बाद हिमा ने कहा कि वह इस दौड़ के दौरान पहले से दबाव …

Read More »

Batsman: गूगल ने डूडल बनाकर इस महान बल्लेबाज को किया याद, आज है जन्मदिन!

मुम्बई: क्रिकेट का नाम आये और दुनिया के महान बल्लेबाज सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन का नाम न आये ऐसा मुमकिन ही नहीं हैं। आज 27 अगस्त ब्रैडमैन को जन्मदिवस है। गूगल ने उनकी 110वीं जयंती पर एक शानदार डूडल बनाकर उनका जन्मदिन मनाया है। ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेट खिलाड़ी को विश्व …

Read More »

सचिन और कोहली की तुलना गलत – सहवाग

भारत के कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली के बल्ले से लगातार रनों की बारिश हो रही है. यहाँ पर कोहली ने पहले तीन मैचों के दौरान ही 440 रन बना लिए है. इस दौरान भारतीय कप्तान ने दो अर्धशतक और दो शतक भी लगाए है. बता दें कि इससे पहले साल 2014 में इंग्लैंड की पिचों पर बुरी तरह से कोहली फ्लॉप रहे थे. जिसके बाद साल 2018 में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे हैं. कोहली की बल्लेबाजी को देख विराट के आलोचक भी उनकी तारीफ करते नज़र आ रहे है. गौरतलब है कि विराट कोहली की बल्लेबाजी को देख अक्सर उनकी तुलना भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से की होती है. लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और सचिन के बेहद करीबी दोस्त माने जाने वाले वीरेंदर सहवाग ने कहा है कि इन दोनो की तुलना ठीक नहीं है. सहवाग ने कहा कि विराट जब सचिन की उपलब्धियों के पास पहुंचे तो जब इनकी तुलना की जानी चाहिए. सहवाग ने आगे कहा कि विराट में वह काबिलियत है कि वह सचिन के रिकॉर्ड तक पहुंच जाए.

भारत के कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.  साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली के बल्ले से लगातार रनों की बारिश हो रही है. यहाँ पर  कोहली ने पहले तीन मैचों के दौरान ही  440 रन बना लिए है.  इस दौरान …

Read More »

तीरंदाजी के क्वार्टर में भारत, अनस 400 मीटर के सेमीफाइनल में

18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन भारतीय खिलाड़ी पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करने उतरेंगे. आज से एथलेटिक्स के इवेंट शुरू हो रहे हैं. दुती चंद 100 मीटर रेस के लिए एक्शन में होंगी. इसके अलावा हिमा दास और निर्मला शेरोन 400 मीटर रेस में अपना दावा पेश करेंगी. बैडमिंटन के महिला सिंगल्स मुकाबलों में साइना नेहवाल और पीवी सिंधु दूसरे राउंड में कोर्ट पर होंगी. वेटलिफ्टिंग में विकास ठाकुर 94 किलोग्राम भारवर्ग में अपना दम दिखाएंगे. 18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 25 है. 6 गोल्ड, 5 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 9वें स्थान पर है. पदक तालिका: TOP TEN एथलेटिक्स : सेमीफाइनल में पहुंचे अनस भारत के धावक मोहम्मद अनस ने पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अनस हीट-1 में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया. राजीव अरोकिया 400 मीटर के सेमीफाइनल में भारत के एक और पुरुष धावक राजीव अरोकिया ने 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. राजीव ने हीट-4 में 46.82 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरा स्थान हासिल करने के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश किया. लंबी कूद : फाइनल में पहुंचे चेतन भारत के चेतन बालासुब्रमण्या पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. चेतन ने 2.15 मीटर की दूरी मापते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. दो ग्रुप से कुल 12 खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारत की महिला तीरंदाजी टीम भारत की महिला तीरंदाजी टीम ने रिकर्व स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने मंगोलिया को 5-3 से शिकस्त दी. अंकिता भरत, प्रमिला दाईमेरी, दीपिका कुमारी ने अच्छा प्रदर्शन किया. तीरंदाजी : भारत की पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में भारत की पुरुष तीरंदाजी रिकर्व टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारत के अतनु दास, जगदीश चौधरी, विश्वास की टीम ने वियतनाम को प्री-क्वार्टर फाइनल में 5-3 से परास्त किया. महिला कनोए : हीट-2 में भारतीय महिलाएं पांचवें स्थान पर भारत की महिला कनोए टीम 200 मीटर स्पर्धा की हीट-2 में निराशाजनक प्रदर्शन कर पांचवें स्थान पर रही. भारतीय टीम ने एक मिनट 0.452 सेकेंड का समय निकाला. चीन पहले, इंडोनेशिया दूसरे और कोरिया तीसरे स्थान पर रही. वॉलीबाल : भारतीय पुरुष टीम ने मालदीव को हराया भारतीय पुरुष वॉलीबाल टीम ने पूल-एफ के मैच में मालदीव को 3-0 से हरा दिया. भारतीय टीम ने पहला सेट 18 मिनट में 25-12 से जीता. वहीं दूसरा सेट 25-21 से जीतने में उसे 23 मिनट का समय लगा. तीसरे सेट में भारतीय टीम ने 25-17 से जीत दर्ज की. निशानेबाजी : फाइनल में जाने से चूके अनीश और शिवम भारत के 16 साल के युवा निशानेबाज पुरुषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में क्वालिफाई नहीं कर पाए. अनीश स्पर्धा के दूसरे क्वालीफिकेशन में नौवें स्थान पर रहे. उन्होंने दो स्टेज के बाद कुल 576 का स्कोर किया. शिवम शुक्ला भी फाइनल में जाने से चूक गए. उन्हें 11वां स्थान हासिल हुआ. इस प्रकार हैं आज के कार्यक्रम- एथलेटिक्स: महिला हैमर थ्रो फाइनल : सरिता सिंह पुरुष लंबी कूद क्वालिफिकेशन : एम श्रीशंकर महिला 100 मी क्वालिफिकेशन : दुती चंद पुरुष शॉटपुट फाइनल : तजिंदरपाल सिंह तूर महिला 10,000 मीटर फाइनल : सूरिया लोंगानाथन, संजीवनी बाबूराव जाधव महिला 400 मीट क्वालिफिफकेशन : हिमा दास, निर्मला शेरॉन पुरुष 400 मीटर सेमीफाइनल बैडमिंटन : महिला युगल क्वार्टरफाइनल : अश्विनी पोनप्पा/एन सिक्की रेड्डी बाम चेन किंगचेन/जिया यिफान महिला एकल राउंड 16 : साइना नेहवाल बनाम फितरियानी, पीवी सिंधू बनाम तुनजुंग ग्रेगोरिया मारिस्का पुरुष युगल राउंड16 : सत्विसाईराज रैंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम चोल सोलग्यू/कांग मिनहुक, मनु अत्री/बी सुमित रेड्डी बनाम लि जुनहुई/लियू युचेन मुक्केबाजी : महिला लाइटवेट 60 किग्रा राउंड 32 : पवित्रा बनाम रुखसाना परवीन बॉलिंग : पुरुष टीम ऑफ सिक्स फस्ट ब्लॉक पुरुष टीम ऑफ सिक्स सेकेंड ब्लॉक (फाइनल) कैनो/कयाक स्प्रिंट : कैनो टीबीआर 200 मी पुरुष हीट्स कैनो टीबीआर 200 मी महिला हीट्स कैनो टीबीआर 200 मी महिला फाइनल कैनो टीबीआर 200 मी पुरुष फाइनल गोल्फ : महिला व्यक्तिगत राउंड 3 : दीक्षा डागर, रिद्धिमा दिलावरी, सिफत सागू पुरुष व्यक्तिगत राउंड 3 : आदिल बेदी, मोहन हरि सिंह, रेहान थामस जान, नावीद क्षितिज कौल पुरुष टीम स्पर्धा : हैंडबॉल : महिला क्वालिफिकेशन नौ से 10वें स्थान का मैच : भारत बनाम मलेशिया हॉकी : महिला टूर्नामेंट : भारत बनाम दक्षिण कोरिया सेपकटकरा : पुरुष रेगू ग्रुप बी : भारत बनाम दक्षिण कोरिया निशानेबाजी : महिला स्कीट क्वालिफिकेशन पहला दिन : रश्मि राठौड़, गनेमत सेखॉन पुरुष स्कीट क्वालिफिकेशन पहला दिन : वीर सिंह, अंगद बाजवा, शीराज शेख स्पोर्ट क्लाइम्बिंग पुरुष कम्बाइंड लीड क्वालिफिकेशन : एम चिंगखेंगानबा, भरत स्टीफन परेरा कामत महिला कम्बाइंड लीड क्वालिफिकेशन : श्रेया संजय नानकर स्क्वैश : महिला एकल सेमीफाइनल : दीपिका पल्लीकल कार्तिक बनाम निकोल डेविड, जोशना चिनप्पा बनाम एस सुब्रमण्यम पुरुष एकल सेमीफाइनल : सौरव घोषाल बनाम एयू चुन मिंग वॉलीबॉल : पुरुष टूर्नामेंट शुरुआती दौर : भारत बनाम मालदीव महिला टूर्नामेंट शुरुआती दौर : भारत बनाम ताइपे भारोत्तोलन : पुरुष 94 किग्रा : विकास ठाकुर पाल नौकायान : 49ईआर पुरुष रेस 3 : वरूण अशोक ठक्कर, गणपति केलापांडा चेंगाप्पा 49ईआर एफएक्स महिला रेस 3 : गौतम वर्षा, शरवेगार श्वेता लेजर रेडियल रेस 3 : नेत्रा कुमानन ओपन लेजर 4.7 रेस 3 : गोविंग बैरागी, हर्षिता तोमर

18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन भारतीय खिलाड़ी पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करने उतरेंगे. आज से एथलेटिक्स के इवेंट शुरू हो रहे हैं. दुती चंद 100 मीटर रेस के लिए एक्शन में होंगी. इसके अलावा हिमा दास और निर्मला शेरोन 400 मीटर रेस में अपना दावा पेश करेंगी. बैडमिंटन के महिला सिंगल्स मुकाबलों में …

Read More »

अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन को गोवा क्रिकेट टीम में मिली जगह

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन बेटे असदुद्दीन का गोवा की रणजी टीम में चयन हुआ है. उन्होंने बिना किसी फीस के गोवा टीम का सलाहकार बनने की पेशकश की है. गोवा क्रिकेट संघ (जीसीए) के अधिकारी ने यह जानकारी दी. उधर, गोवा के लिए अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शादाब जकाती ने हालांकि असदुद्दीन के टीम में आने पर नाराजगी जताई है. असदुद्दीन ने एक भी रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेला है और ऐसे में उनका चयन जीसीए को बैकफुट पर धकेल रहा है. जीसीए के सचिव दया ने आईएएनएस से कहा, 'असदुद्दीन उनके बेटे हैं और वह अब टीम का हिस्सा हैं, तो अजहरुद्दीन मुफ्त में टीम के सलाहकार होंगे. भारत के पूर्व कप्तान की सलाह मिलना टीम के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.' उन्होंने हालांकि कहा कि अजहर और संघ के बीच कोई लिखित करार नहीं हुआ है. सचिव ने कहा, 'असदुद्दीन गेस्ट प्लेयर की तरह टीम में जुड़ रहे हैं. हमने उन्हें एक भी पैसा नहीं दिया है. हम पैसों की तंगी से गुजर रहे हैं और इसलिए हमने यह रास्ता चुना.' इससे पहले जकाती ने असदुद्दीन को टीम में शामिल करने के जीसीए के फैसले की आलोचना की है. जकाती ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'इसलिए क्योंकि वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के बेटे हैं, जो एक महान खिलाड़ी थे. क्या यह उन्हें गोवा की टीम में जगह दिला सकता है.' उन्होंने कहा, 'असदुद्दीन की उम्र 28 साल की है और उन्होंने अब तक एक भी रणजी ट्रॉफी या प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला. वह अपने राज्य के लिए आखिरी मैच 2009 में खेले वो भी एक आमंत्रण टूर्नामेंट में. उन्होंने उत्तर प्रदेश से खेलने की कोशिश की, उन्होंने कई और राज्यों से खेलने की कोशिश की लेकिन मौका नहीं मिला.' बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा, 'यह गोवा है आप आओ आपका स्वागत है. गोवा के खिलाड़ियों का क्या? हम भी संघर्ष कर रहे हैं. हम भी काफी मेहनत कर रहे हैं. हम भी गोवा के लिए खेलना चाहते हैं.

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन बेटे असदुद्दीन का गोवा की रणजी टीम में चयन हुआ है. उन्होंने बिना किसी फीस के गोवा टीम का सलाहकार बनने की पेशकश की है. गोवा क्रिकेट संघ (जीसीए) के अधिकारी ने यह जानकारी दी. उधर, गोवा के लिए अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ …

Read More »

ऋषभ पंत ने खोला राज- इस वजह से टेस्ट में डेब्यू का मिला मौका

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कहना है कि भारत-ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ तेज और उछालभरी गेंदबाजी का सामना करके अच्छे प्रदर्शन में मदद मिली. पंत को गाली देना ब्रॉड को पड़ा भारी, ICC ने ठोका जुर्माना 20 साल के पंत ने ट्रेंट ब्रिट में अपने पहले टेस्ट में पहली पारी में 24 रन बनाए और फिर 7 कैच भी लपके. उन्होंने कहा ,‘इंग्लैंड में विकेटकीपिंग हमेशा कठिन होती है क्योंकि गेंद विकेट के पीछे लड़खड़ाते हुए आती है. मैं पिछले ढाई महीने से इंग्लैंड में भारत-ए के लिए खेल रहा हूं, जिससे काफी फायदा मिला है.’ उन्होंने कहा,‘मैं नेट पर अभ्यास कर रहा हूं कि तेज गेंदों से कैसे निपटना है और इसका फायदा मिल रहा है.’ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर उन्होंने कहा,‘यह बेहतरीन मौका है. मैं आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में इन सभी के साथ खेल चुका हूं, लेकिन देश के खिलाफ खेलने का अहसास ही अलग है. टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा सपना था.’ केएल राहुल और ऋषभ पंत ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड रूड़की से आकर दिल्ली में क्रिकेट खेलने वाले पंत ने अपनी कामयाबी का श्रेय भारत-ए के कोच राहुल द्रविड़ और अपने बचपन के कोच तारक सिन्हा को दिया. ऋषभ का धमाका, छक्के से आगाज करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर उन्होंने कहा,‘मैंने शून्य से शुरुआत की थी, लेकिन जब आप कड़ी मेहनत के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं तो उसे हासिल कर लेते हैं. मैं राहुल द्रविड़ सर का शुक्रगुजार हूं और अपने बचपन के कोच राहुल सिन्हा का भी. उन्होंने मेरी जीवन में हर कदम पर मदद की है.’

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कहना है कि भारत-ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ तेज और उछालभरी गेंदबाजी का सामना करके अच्छे प्रदर्शन में मदद मिली. 20 साल के पंत ने ट्रेंट ब्रिट में अपने पहले टेस्ट में पहली पारी में 24 रन बनाए और …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com