खेल

अगले 5 साल 51 टेस्ट, 83 वनडे और 69 टी-20 मैच खेलेगी टीम इंडिया

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय टीम अगले पांच साल (2018-2023) में विभिन्न प्रारूपों में सबसे ज्यादा 203 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. इन पांच वर्षों के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में भारतीय टीम के 51 टेस्ट मैच, 83 वनडे और 69 टी- 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की संभावना है. भारत के मैचों की संख्या दूसरे स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज (186 मैचों) और तीसरे स्थान पर इंग्लैंड (175 मैच) से कहीं अधिक है. लोकप्रिय धारणा के विपरीत भारतीय टीम इस दौरान टेस्ट मैच खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर है. इस अवधि में इंग्लैंड के 59 टेस्ट खेलने की संभावना है जबकि ऑस्ट्रेलिया 47 टेस्ट मैचों के साथ तीसरे स्थान पर है. वनडे और टी -20 के मामले में भारत वेस्टइंडीज (75 वनडे और 68 टी-20) से आगे है. क्रिकेटरों को नहीं मिली है बढ़ी हुई सैलरी, सचिव को आमसभा की मंजूरी का इंतजार बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, ‘अब एफटीपी द्विपक्षीय समझौते की तरह है, लेकिन कैलेंडर (एफटीपी) निर्माण में आईसीसी ने भी अपना सुझाव दिया हैं. जो लोग ऐसा सोचते हैं कि बीसीसीआई टेस्ट मैचों को नजरअंदाज कर रही है, उन्हें राहत की सांस लेनी चाहिए कि हम अगले पांच साल में 50 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल रहे है.’ भारतीय टीम के मैचों के बोझ (आईपीएल के कारण) को देखते हूए हर साल इसकी संख्या कम होती जाएगी. टीम को 2018-19 सत्र में 54 मैच खेलने हैं, जबकि इसके बाद अगले चार सत्र में क्रमश: 41, 33, 40 और 35 मैच खेलने हैं.

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय टीम अगले पांच साल (2018-2023) में विभिन्न प्रारूपों में सबसे ज्यादा 203 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. इन पांच वर्षों के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में भारतीय टीम के 51 टेस्ट मैच, 83 वनडे और 69 टी- 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की संभावना …

Read More »

इंग्लैंड की नज़रे अब नए रिकॉर्ड की ओर

इंग्लैंड के वनडे मैचों के कप्तान इयोन मोर्गन का कहना है कि सर्वाधिक वनडे स्कोर का रिकार्ड बनाने के बाद उनकी टीम की नज़रे 500 रन का जादुई आंकड़ा हासिल करने पर बानी हुई है. बता दें की मोर्गन की अगुवाई वाली इस टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में छह विकेट पर 481 रन का बड़ा स्कोर बनाकर के नया कीर्तिमान बनाया तथा 242 रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त अपने नाम की. गौरतलब है कि इस मैच में मैन आफ द मैच एलेक्स हेल्स ने 147 जबकि जॉनी बेयरस्टॉ ने 139 रन बनाये थे. यहाँ पर मोर्गन ने केवल 21 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज पचासा बनाने का रिकार्ड बनाया. ज्ञात हो कि इंग्लैंड ने दो साल पहले ट्रेंटब्रिज में जब तीन विकेट पर 444 रन बनाये थे तब भी हेल्स ने 171 रन कि पारी खेली थी. मोर्गन ने मैच के बाद कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम 500 रन के बेहद करीब हैं. हम आज जिस स्थिति में थे जब छह ओवर होने बाकी थे. हमने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच के बाद निश्चित तौर पर हमारा आत्मविश्वास बढ़ा. हम अब 500 रन पर नज़रे टिका सकते हैं ’’

इंग्लैंड के वनडे मैचों के कप्तान  इयोन मोर्गन का कहना है कि सर्वाधिक वनडे स्कोर का रिकार्ड बनाने के बाद उनकी टीम की नज़रे 500 रन का जादुई आंकड़ा हासिल करने पर बानी हुई है. बता दें की मोर्गन की अगुवाई वाली इस टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय …

Read More »

19 साल बाद हुई दो भाइयों की इंग्लैंड टीम में वापसी

आने वाले दिनों में इंग्लैंड का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैचों कि सीरीज होने वाली है. इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मैचों के लिए अपनी टीम चुन ली है. इस टीम में कुरेन भाईयों को भी माैका दिया गया है. इंग्लैंड टीम में 19 साल बाद सैम कुरेन आैर टॉम कुरेन भाईयों की जोड़ी मैदान पर दिखेगी. इससे पहले बेन होलियोक और एडम होलियोक ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में इंग्लैंड के लिए मैच खेला था. बता दें कि यहाँ 20 साल के सैम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना पदार्पण करेंगे. ज्ञात हो कि इंग्लैंड के लिए अब तक एकमात्र टेस्ट मैच खेला हैं, वहीं 23 साल के टॉम इंग्लैंड के लिए अब तक छह टी-20 मैच खेल चुके हैं. इसके साथ ही चोट के कारण आॅलराउंडर बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में बोर्ड द्वारा शामिल नहीं किया गया है. इस बारे में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से पहले आॅलराउंडर बेन स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी और वह अब धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. उम्मीद है वह जल्द ही वापसी करेगा.

आने वाले दिनों में इंग्लैंड का भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैचों कि सीरीज होने वाली है. इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मैचों के लिए अपनी टीम चुन ली है. इस टीम में कुरेन भाईयों को भी माैका दिया गया है. इंग्लैंड टीम में 19 साल बाद सैम …

Read More »

FIFA World Cup: सेनेगल के फैंस ने ऐसे मनाया जीत का जश्न, दुनियाभर में हो रही तारीफ

नाइजीरिया के एक फैन ने अपनी टीम को टैग करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, यदि इस तरह जीत मिलती हो तो आप मैच के पहले ही पूरे मैदान को साफ कर दो।

सेनेगल ने फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप ‘एच’ में पोलैंड पर 2-1 से धमाकेदार जीत दर्ज कर दुनिया को चौंका दिया था। वैसे सेनेगल के खिलाड़‍ियों के बाद उसके फैंस ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाकर दुनियाभर के फैंस का दिल जीत लिया। सेनेगल के फैंस ने मैच खत्म होने …

Read More »

बच्चे को रोता देख बस से उतरे रोनाल्डो और फिर जीत लिया सबका दिल

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए रूस में चल रहा फुटबॉल विश्व कप बहुत शानदार साबित हो रहा है। दुनिया का यह सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर फुटबॉल महाकुंभ में पुर्तगाल के दो मैचों में 4 गोल दाग चुका है और इसी दौरान उसने इतिहास भी रचा। वैसे इस टूर्नामेंट के दौरान रोनाल्डो की महानता को साबित करने वाला एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे रोते हुए बच्चे को देखकर बस से उतरकर उसका सपना साकार करते हैं। रोनाल्डो ने साबित कर दिया कि वे मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी सुपर स्टार है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रही पुर्तगाली टीम की बस में रोनाल्डो चढ़ चुके हैं और बाहर उनसे मिलने को खड़ा बच्चा रोने लगता है। रोनाल्डो की 7 नंबर की जर्सी पहने इस बच्चे को लगता है कि रोनाल्डो से मिलने का उनका सपना अधूरा रह गया और यह मौका उनके हाथ से निकल गया है। इसी दौरान रोनाल्डो बस में से उतरकर सिक्यूरिटी गार्ड से कहकर उस बच्चे को बस के पास बुलवाते हैं। रोनाल्डो उस बच्चे के गले लगते हैं और उस बच्चे के साथ पहुंची महिला इनके फोटोज लेती हैं। इसी दौरान अन्य फोटोग्राफर्स भी वहां पहुंच जाते हैं। रोनाल्डो इसके बाद उसे फैन की टीशर्ट पर आटोग्राफ भी देते हैं।

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए रूस में चल रहा फुटबॉल विश्व कप बहुत शानदार साबित हो रहा है। दुनिया का यह सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर फुटबॉल महाकुंभ में पुर्तगाल के दो मैचों में 4 गोल दाग चुका है और इसी दौरान उसने इतिहास भी रचा। वैसे इस टूर्नामेंट के दौरान रोनाल्डो …

Read More »

FIFA वर्ल्ड कप: मेसी के अर्जेंटीना को आज हर हाल में जीतना होगा

अपने पहले मैच में ड्रॉ के लिए मजबूर होने वाली अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्व कप के दूसरे मैच में क्रोएशिया के खिलाफ आज एक नई शुरुआत चाहेगी. दोनों टीमें निजनी नोवगोरोद स्टेडियम में ग्रुप-डी के अपने दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी. गुरुवार को यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे शुरू होगा. विश्व कप के 21वें संस्करण में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को पहले मैज में पदार्पण कर रही आइसलैंड ने 1-1 की बराबरी पर रोक दिया था. इस मैच मैच अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए थे. जिससे उनकी टीम को ड्रॉ से ही संतोष करना पड़ा था. इस मैच में मेसी पिछले मैच की कड़वी यादें भुलाकर उतरेंगे. यह अर्जेंटीना के लिए जरूरी भी है. उसे अगले दौर में जाने के लिए यह मैच में हर हाल से जीतना होगा. मेसी ने पहले मैच में सिर्फ पेनल्टी ही नहीं गंवाई, बल्कि वह कई मौकों पर गोल करने में विफल रहे थे. मेसी के अलावा अर्जेंटीना की जीत का दारोमदार सर्जियो एगुएरो, गोंजालो हिगुएन और मिडफील्डर एंजेल डी मारिया पर होगा. डिफेंस का भार जेविरयर माशेरानो सबसे ज्यादा होगा. उधर, क्रोएशिया अगर इस मैच में जीत हासिल कर लेती है, तो वह अगले दौर में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी. पहले मैच में उसने नाइजीरिया को 2-0 से मात दी थी. इस मैच से पहले हालांकि क्रोएशिया को बड़ा झटका लगा है. उसके स्ट्राइकर निकोला कालिनीक को क्रोएशिया महासंघ ने निलंबित कर दिया है, क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में मैदान पर सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर उतरने से मना कर दिया था.

अपने पहले मैच में ड्रॉ के लिए मजबूर होने वाली अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्व कप के दूसरे मैच में क्रोएशिया के खिलाफ आज एक नई शुरुआत चाहेगी. दोनों टीमें निजनी नोवगोरोद स्टेडियम में ग्रुप-डी के अपने दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी. गुरुवार को यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11.30 …

Read More »

सिर्फ 5 घंटों में ही एक ही टीम के खिलाफ टूटा महिला टी-20 का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

पिछले 12 दिनों में क्रिकेट जगत में रनों की ऐसी बारिश हो रही है कि एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनते और टूटते जा रहे हैं. बुधवार को इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने टाउंटन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला टी-20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. मजे की बात यह रही कि उससे करीब 5 घंटे पहले ही इसी मैदान पर न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने इसी साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था जो कुछ ही देर कायम रह सका. न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट पर 216 रन बनाए थे. यह रिकॉर्ड एक ही दिन में दो बार एक ही टीम के खिलाफ टूटा. इंग्लैंड की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट पर 250 रनों का महिला टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर बनाया. महिला टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक टीम स्कोर 1. इंग्लैंड 250/3 विरुद्ध साउथ अफ्रीका - 20 जून 2018 2. न्यूजीलैंड 216/1 विरुद्ध साउथ अफ्रीका - 20 जून 2018 3. ऑस्ट्रेलिया 209/4 विरुद्ध इंग्लैंड - 31 मार्च 2018 4. साउथ अफ्रीका 205/1 विरुद्ध नीदरलैंड्स - 14 अक्टूबर 2010 न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच दरअसल, साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड से मैच खेलने उतरी. यह मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे शुरू हुआ. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 1 विकेट पर 216 रन बनाए. यह महिला टी-20 क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर था और न्यूजीलैंड ने यह मैच 66 रन से जीत लिया. इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच कुछ घंटे बाद यानी स्थानीय समयानुसार शाम 5:40 बजे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इंग्लैंड टीम ने इस मैच में महिला टी-20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को घंटें भर में ही तोड़कर नया रिकॉर्ड बना डाला. इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट गंवाकर 250 रन बनाए. इस मैच में भी साउथ अफ्रीका को हार मिली और इंग्लैंड ने 121 रनों से जीत दर्ज की. 12 दिनों में क्रिकेट जगत के ये धमाके- 8 जून 2018 - न्यूजीलैंड की महिला टीम ने वनडे का सर्वाधिक स्कोर (490/4) बनाया 19 जून 2018- इंग्लैंड की टीम ने पुरुष वनडे का सबसे बड़ा स्कोर (481/6) बनाया 19 जून 2018- पुरुष इंडिया-ए ने लिस्ट-ए क्रिकेट में तीसरा बड़ा स्कोर (458/4 ) बनाया 20 जून, 2018 -न्यूजीलैंड की महिला टीम ने महिला टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर (216/1) बनाया 20 जून, 2018 -इंग्लैंड की महिला टीम ने महिला टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर (250/3) बनाया

पिछले 12 दिनों में क्रिकेट जगत में रनों की ऐसी बारिश हो रही है कि एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनते और टूटते जा रहे हैं. बुधवार को इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने टाउंटन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला टी-20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर …

Read More »

फीफा: उरुग्वे नॉकऑउट में, सऊदी अरब बाहर

फ़ुटबाल का खेल मौके को भुनाने का खेल है, मौका सेकंड के दसवे हिस्से जितना छोटा होता है और उसी को गोल में तब्दील करना होता है वर्ना खमियाजा टीम को भुगतना होता है. फीफा में अपने मुकाबले में अरब को यही गलती भारी पड़ी और उरुग्वे मुकाबला जीत कर फीफा विश्व कप के नॉकआउट स्टेज में जगह पा गया. ये मुकाबला उरुग्वे के 31 वर्षीय स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज का 100वां मैच था जो यादगार बन गया क्योकि बुधवार हुए इस मुकाबले में उरुग्वे को सुआरेज के गोल ने ही सऊदी अरब पर 1-0 से जीत दिवाकर टूर्नामेंट के अगले चरण में जगह दिलवाई है. सऊदी अरब को ही उद्घाटन मुकाबले में 0-5 से रोंदने वाली रूस की टीम भी नक् आउट में प्रवेश कर चुकी है वही अरब अब बाहर हो चुकी है. खेल के 22वें मिनट में उरुग्वे को मिली कॉर्नर किक को कार्लोस सांचते ने सुआरेज को और बढ़ाया और उन्होंने इसे गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की. 26वें मिनट में सऊदी अरब को बराबरी का मौका मिला जो गवा दिया गया.30वें मिनट में मिले मौके का भी यही हश्र हुआ. वही 51वें मिनट में सुआरेज के पास दूसरा गोल दागने का चांस आया मगर इसे अरब गोलकीपर मुहम्मद अल-ओवैस ने बायीं ओर छलांग लगाकर रोका . एक बार 67वें मिनट में उरुग्वे को फ्री किक हाथ लगी पर गोल नहीं किया जा सका और ये जाया चली गई. 77वें मिनट में लगभग करीबी मामला फिर टीम चुकी इसके बाद खेल के अंतिम पल 90वें मिनट में सऊदी अरब को मैच बचने वाला मौका हाथ लगा पर टीम कॉर्नर किक को गोल नहीं कर पाई और मैच हार गई.

फ़ुटबाल का खेल मौके को भुनाने का खेल है, मौका सेकंड के दसवे हिस्से जितना छोटा होता है और उसी को गोल में तब्दील करना होता है वर्ना खमियाजा टीम को भुगतना होता है. फीफा में अपने मुकाबले में अरब को यही गलती भारी पड़ी और उरुग्वे मुकाबला जीत कर …

Read More »

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर, इस भारतीय का नाम जान थम जाएगी सांसें

क्रिकेट लगातार अपने स्तर को ऊपर उठा रहा हैं. इस अनिश्चितता के खेल में आए दिन कई रिकॉर्ड टूटते है, तो कई रिकॉर्ड बनते हैं. साथ ही कई ऐसे खिलाड़ी भी वर्तमान के क्रिकेट में है, जो अपनी टीम को हर क्षेत्र में मजबूती प्रदान करते है. अर्थात ये खिलाड़ी ना केवल बल्ले या मात्र गेंद से कमाल करते है, बल्कि ये दोनों से ही सफलता पाने में माहिर है. आज हम आपसे दुनिया के 5 ऐसे ही ऑल राउंडर के बारे में बात करेंगे. जो गेंद और बल्ले दोनों से लोगों के दिलों पर राज करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. 1...आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज का ये धाकड़ ऑल राउंडर ना केवल लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर है, बल्कि ये गेंदबाजी से भी कमाल करने में माहिर है. रसेल मौजूदा समय के सबसे सफल ऑल राउंडर हैं. 2...क्रिस मोरिस दक्षिण अफ्रीकी टीम में मोरिस अपना ख़ास स्थान रखते हैं. और इसके पीछे का कारण उनकी बल्लेबाजी और सफलतम गेंदबाजी हैं. रसेल के बाद वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. 3...कॉलिन डी ग्रैंडहोम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्रैंडहोम को इस सूची में तीसरा स्थान मिला हैं. बता दे कि कॉलिन उभरते हुए ऑल राउंडर सितारे हैं. 4...बेन स्टोक्स इस स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल 2018 की नीलामी में ही बता दिया था कि उन्हें क्यों सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर की गिनतियों में सबसे ऊपर रखा जाता हैं. हालांकि वे आईपीएल 2018 में कुछ ख़ास कमल तो नही कर सके. लेकिन वे किसी भी समय मैच को पलटने में माहिर हैं. इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले बेन स्टोक्स दुनिया के चौथे सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर हैं. 5...हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के उभरते हुए इस सितारे ने काफी काम समय में ही क्रिकेट जगत में एक बड़ा नाम हासिल कर लिया हैं. यह खिलाड़ी समय-समय पर भारतीय टीम को विकेट दिलाता है, साथ ही संकट में अपनी टीम के लिए लंबे-लंबे हिट लगाने के लिए भी भारत का नंबर 1 और दुनिया का यह पांचवा सर्वश्रेष्ठ यह ऑल राउंडर विरोधी टीम के लिए घातक साबित होता हैं.

क्रिकेट लगातार अपने स्तर को ऊपर उठा रहा हैं. इस अनिश्चितता के खेल में आए दिन कई रिकॉर्ड टूटते है, तो कई रिकॉर्ड बनते हैं. साथ ही कई ऐसे खिलाड़ी भी वर्तमान के क्रिकेट में है, जो अपनी टीम को हर क्षेत्र में मजबूती प्रदान करते है. अर्थात ये खिलाड़ी …

Read More »

धवन पहुंचे अब तक की शिख़र रैंकिंग पर

भारत के ओपनर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान शतक बनाने के लिए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. धवन दस पायदान की छलांग लगाकर आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में 24वें स्थान पर पहुंच गए जबकि मुरली विजय और रविंद्र जडेजा भी आगे बढऩे में इस सूचि कामयाब हुए है. इस सूचि में भारतीय स्पिनर जडेजा भी एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बेंगलुरू टेस्ट में छह विकेट लिये थे. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा दो पायदान ऊपर 25वें और उमेश यादव दो पायदान के सुधार के साथ ऊपर 26वें रैंकिंग में आ चुके है. बता दें कि धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 107 रन बनाये थे. वह टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले शतक जडऩे वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन चुके है. यहाँ इस मैच में मुरली विजय ने भी 105 रन की पारी खेली थी जिससे वह छह पायदान ऊपर 23वें स्थान पर आ गए है. सूचि में अफगानिस्तान के राशिद खान 119वें ने भी रैकिंग में अपनी जगह बनाई है. बता दें कि राशिद अभी टी20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष रैंकिंग और वनडे में दूसरी रैंकिंग के गेंदबाज बने हुए है.

भारत के ओपनर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान शतक बनाने के लिए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. धवन दस पायदान की छलांग लगाकर आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में 24वें स्थान पर पहुंच गए जबकि मुरली विजय और …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com