मनोरंजन

सोनाली बेंद्रे को कैंसर, लिखा बीमारी से लडूंगी जंग’

सोनाली ने लिखा, "मैं अपने दोस्तों और परिवार की बहुत आभारी हूं. इससे लड़ने के लिए परिवार के सपोर्ट से बेहतर कुछ नहीं. फिलहाल डॉक्टरों की सलाह के बाद मैं अभी न्यूयॉर्क में इलाज की प्रक्र‍ि‍या से गुजर रही हूं. हमें आशावादी रहना है और मैं हर कदम पर लड़ने को तैयार हूं. मैं इस जंग से लड़कर दिखाऊंगी क्योंकि मेरे पीछे परिवार और दोस्तों की ताकत है.'' बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने लड़ी कैंसर से जंग, यादगार हैं कुछ कहान‍ियां सोनाली बेंद्रे से पहले अभिनेता इरफान को लेकर बुरी खबर सामने आई थी. उन्हें ब्रेन की बीमारी है. वो इस वक्त लंदन में इलाज करवा रहे हैं. बताते चलें कि कई सितारे इस बीमारी से जंग लड़कर मिसाल बन चुके हैं. मनीषा कोइराला, लीजा रे और युवराज सिंह ने कैंसर से कामयाब जंग लड़ी. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोनाली के हेल्थ को लेकर चिंता जताई और उन्हें बीमारी से कामयाब जंग की शुभकामनाएं दी हैं. ड्रामेबाज से अचानक बाहर हो गई थीं सोनाली सोनाली बेंद्रे बतौर जज टीवी शो "ड्रामेबाज" में नजर आती थीं. हाल ही में वो शो में नहीं दिखीं. उनकी जगह अभिनेत्री हुमा कुरैशी नजर आईं. हो सकता हो कि इसकी वजह सोनाली की बीमारी भी हो. कौन हैं सोनाली बेंद्रे? मुंबई में जन्मी सोनाली ने बॉलीवुड में 1994 में गोविंदा के अपोजिट "आग" से डेब्यू किया था. अब तक करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी. आमिर खान की फिल्म "सरफरोश" में अभि‍नय के लिए सोनाली को IIFA अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस के खि‍ताब से नवाजा गया. ना सिर्फ फिल्मों बल्कि एड जगत में भी सोनाली ने खूब नाम कमाया. उन्हें निरमा वॉशिंग पाउडर जैसे विज्ञापनों से खूब पहचान मिली. उन्होंने 12 नवंबर 2002 को फिल्म निर्देशक गोल्डी बहल से शादी रचाई. 11 अगस्त 2005 को, उन्होंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटे रणवीर को जन्म दिया.

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार सोनाली बेंद्रे को लेकर बुरी खबर है. वो इस वक्त कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं. ट्विटर पर एक पोस्ट में उन्होंने अपनी बीमारी और उससे हो रही जंग की खुद जानकारी दी. सोनाली बेंद्रे ने बुधवार को एक भावुक पोस्ट में लिखा- …

Read More »

खूबसूरत बीवी से अलग नहीं रह पाए ये अभिनेता, दोबारा की शादी

नीन दोसांझ बॉलीवुड कलाकार 'कबीर बेदी' की पत्नी 'परवीन दोसांझ' की बहन है जो पेशे से एक फ़ैशन डिज़ाइनर है. आपसी झगड़े की वजह से आफताब और नीन के बीच तलाक हो गया था लेकिन बाद में फिर से दोनों ने शादी कर ली. जब ये खबर मीडिया तक पहुंची तो उनसे पूछा गया इसके बारे में तो आफताब ने कहा कि नीन इतनी खूबसूरत है कि उनके बिना वो रह ही नहीं पाए जिसके चलते उन्होंने फिर से शादी कर ली. बहुत ही कमाल की बात है अपनी ही पत्नी से दोबारा कर लेना. रिश्ता भी नहीं टूटता और प्यार भी बना रहे.

बॉलीवुड की कई फिल्में कर चुके आफताब शिवदेसानी को आप बहुत अच्छे से जानते हैं. आफताब ने ‘जैसे ग्रैंड मस्ती’, ‘क्या कूल है हम’,’1920′, ‘मस्ती’ जैसी कई फिल्मों को हिट कराया है और बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है. आज हम बात कर रहे हैं उनके बारे में और उनकी …

Read More »

तापसी और दिलजीत के बीचा दिखा प्यार

इसी के साथ एक और फोटो शेयर किया है जिसमें तापसी ही नज़र आ रही हैं और बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है 10 days to go...... #Soorma in theatres soon countdown has begun!!!!. इस फिल्म के लिए तापसी ने काफी मेहनत की है और कुछ ट्रेनिंग भी है जिसकी वीडियो भी शेयर की थी जिसमें उनकी मेहनत साफ़ दिखाई दे रही है. इस फिल्म को निर्मित कर रहे हैं चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह. बता दें ये फिल्म 13 जुलाई को रिलीज़ की जाएगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और दिलजीत दोसांझ ‘सूरमा’ में एक साथ नज़र आने वाले हैं जिस पर काम चल रहा है. ये फिल्म भी हॉकी प्लेयर की बायोपिक है जो जल्दी ही सिनेमाघरों में लगने वाली है. फिल्म में तापसी पन्नू, दिलजीत दोसांझ और अंगद बेदी नज़र आएंगे. इसके अलावा …

Read More »

जाह्नवी कपूर ने फैन्स के आने से पहले ‘साफ’ किया था अपना इंस्टाग्राम अकाउंट

बता दें कि 11 जून को श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर लॉन्च हुआ। पूरे परिवार के लिए यह एक इमोशनल मोमेंट भी था। बड़े भाई अर्जुन कपूर ने ट्रेलर लॉन्च के पहले जाह्नवी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक दिल का छूने और उन्हें एनकरेज करने वाला पोस्ट किया तो बहन खुशी दोपहर में ट्रेलर लॉन्च के दौरान भावुक हो गई। इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपनी बहन जाह्नवी के सपने को हकीकत में बदलते हुए देख बहन खुशी के आंसू निकल पड़े। करण जौहर के प्रोडक्शन की यह मूवी मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक है जिसे शशांक खैतान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के ट्रेलर में भी इनकी केमिस्ट्री और भी ज्यादा गहरी दिखाई दे रही हैं। हाल ही में एक मैगजीन के लिए हुए अपने इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने कहा था कि खुशी मेरा बहुत ध्यान रखती है। अब तो वह कभी-कभी मुझे दुलार देते हुए सुलाती भी है। जाह्नवी ने स्वीकारा कि वह पूरी तरह से मां श्रीदेवी पर निर्भर थी। वह कहती हैं, 'मैं हमेशा उनके सामने बच्ची थी। मुझे नींद से उठते से ही सबसे पहले अगर कुछ चाहिए था तो वो मम्मी ही थी।' फिल्म की पूरी कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि पर है, जबकि 'सैराट' महाराष्ट्र को ध्यान में रखकर बनाई गई थी। फिल्म में ओनर किलिंग और कास्ट पॉलिटिक्स के मुद्दे को दिखाया जा सकता है। यही वजह है कि फिल्म की कहानी को हरियाणा शिफ्ट किया गया है क्योंकि ऑनर किलिंग के किस्से वहां काफी प्रासंगिक हैं।

श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी की फिल्म ‘धड़क’ जल्द ही रिलीज होगी। इस फिल्म के प्रचार के लिए जाह्नवी अपने को-स्टार ईशान खट्टर के साथ शहर-शहर जा रही हैं और तमाम जगह इंटरव्यू भी दे रही हैं। हाल ही में एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी …

Read More »

मुंबई में भारी बारिश, मोना सिंह को याद आए वो डरा देने वाले 18 घंटे

सोमवार शाम से ही मुंबई में लगातार बारिश हो रही है। कभी न थमने वाला यह शहर मंगलवार को मानो रुक-सा गया है। ऐसे में कुछ लोगों को रह-रह कर 25 जुलाई 2005 की याद आ रही है, जिस दिन बारिश की वजह से मुंबई का हाल बेहाल हो गया था। अभिनेत्री मोना सिंह ने एक ख़ास बातचीत में बारिश के उत्पात को लेकर अपनी एक डरावनी याद शेयर की है। मोना सिंह आज भी उन पलों को याद करके सिहर उठती हैं। बात 25 जुलाई 2005 की ही है जब मोना सिंह 'जस्सी जैसी कोई नहीं' की शूटिंग कर रही थीं। गौरतलब है कि इसी सीरियल से उन्हें एक बड़ी पहचान मिली। तो उस दिन शूटिंग के बाद वो घर जाने के लिए निकलीं और तेज बारिश के बीच उनकी कार एक जगह जाम में फंस गई। मोना बताती हैं कि वो 18 घंटे तक वहीं अपने कार में ही बैठीं रहीं। बाहर इतनी तेज बारिश हो रही थी कि वो निकल कर जा भी नहीं सकती थीं। सड़क पर कमर से भी ऊपर तक पानी भरा हुआ था, ऐसे में उनका अपनी कार से निकलना सेफ नहीं था। मोना आगे कहती हैं कि 18 घंटे बिना कुछ खाए-पीये वो कार में बैठीं रहीं। उसके बाद जब मौसम थोड़ा शांत हुआ और रास्ता खाली हुआ तब ही वो घर पहुंच पायी। उन पलों को याद करते हुए मोना यह भी बताती हैं कि 18 घंटे के बाद वो घर पहुंचीं, वो बहुत थकी हुई थीं और बिना आराम किए उन्हें फिर से शो की शूटिंग के लिए निकलना पड़ा। एक कलाकार की ज़िन्दगी का यह सच कम लोग ही जान पाते हैं कि कैसे व्यक्तिगत जीवन की परेशानियों को छोड़ कर वे प्रोफेशनल कामों में दिन-रात बिना रुके लगे रहते हैं। 'थ्री इडियट' जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकीं मोना सिंह इन दिनों अपनी वेब शो 'ये मेरी फ़ैमिली' के लिए चर्चा में हैं, जिनमें वो एक मां का किरदार निभा रही हैं।

सोमवार शाम से ही मुंबई में लगातार बारिश हो रही है। कभी न थमने वाला यह शहर मंगलवार को मानो रुक-सा गया है। ऐसे में कुछ लोगों को रह-रह कर 25 जुलाई 2005 की याद आ रही है, जिस दिन बारिश की वजह से मुंबई का हाल बेहाल हो गया …

Read More »

सत्या: एक फिल्म से गांव का ये लड़का बन गया सुपरस्टार, बावर्ची से मिले थे टिप्स

मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘सत्या’ को 20 साल पूरे हो गए हैं. सत्या तीन जुलाई 1998 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मनोज का निभाया गया किरदार भीखू म्हात्रे बॉलीवुड के आइकॉनिक रोल में से एक माना जाता है. लेकिन सबसे द‍िलचस्प बात ये है कि मनोज को जब ये रोल ऑफर किया गया तब उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया था. हाल ही में द‍िए एक इंटरव्यू में मनोज ने इस फिल्म से कई दिलचस्प किस्से सुनाए. भीखू म्हात्रे के रोल से मनोज का इंकार अभिनेता मनोज वाजपेयी ने अपनी अदाकारी से बेहद चर्चित बना दिया था. लेकिन जब उन्हें इस भूमिका का प्रस्ताव दिया गया था तब वह खुश नहीं थे क्योंकि उनकी इच्छा टाइटल रोल निभाने की थी. इस फिल्म ने लेखक अनुराग कश्यप और वाजपेयी का करियर संवार दिया. कश्यप ने अभिनेता सौरभ शुक्ला के साथ मिल कर फिल्म की पटकथा लिखी थी. मनोज वाजपेयी ने बताया , शुरुआत में यह समझौता हुआ था कि शीर्षक भूमिका मैं निभाऊंगा लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें शीर्षक भूमिका के लिए नहीं बल्कि और दमदार मौजूदगी के लिए अभिनेता की तलाश है. मुझे सही किरदार मिला इसके लिए मैं अब ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं.' कैसे बना भीखू म्हात्रे का किरदार ऐत‍िहास‍िक मनोज वाजपेयी ने इस फिल्म में डायलॉग बोला था, मुंबई का किंग कौन, भीखू... म्हात्रे. इस डायलॉग को फैंस आज भी नहीं भूले. मनोज वाजपेयी ने बताया कि भीखू के बोलने का तरीका मैंने अपने बावर्ची से सीखा था. मेरा बावर्ची कोल्हापुर का रहने वाला था. जब सत्या फिल्म को बताया गया था सबसे बड़ी गलती मनोज वाजपेयी ने बताया कि फिल्म सत्या की रिलीज के हफ्ते भर के भीतर फिल्म को सबसे बड़ी गलती करार दिया गया क्योंकि इसे देखने केवल 15-20 लोग ही आए. लेकिन अचानक दर्शकों की संख्या बढ़ने लगी और ऐसे कई सिनेमा हॉल, जिन्होंने फिल्म उतार दी थी, उन्होंने इसका प्रदर्शन फिर शुरू कर दिया.

मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘सत्या’ को 20 साल पूरे हो गए हैं. सत्या तीन जुलाई 1998 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मनोज का निभाया गया किरदार भीखू म्हात्रे बॉलीवुड के आइकॉनिक रोल में से एक माना जाता है. लेकिन सबसे द‍िलचस्प बात ये है कि मनोज को जब …

Read More »

बी-टाउन में छाया पोल डांस, जैकलीन-यामी के बाद इस एक्ट्रेस ने की शुरुआत

वैसे पोल डांस करके खुद को फिट रखने का ट्रेंड बी-टाउन में जोरों पर है. जैकलीन से शुरू हुए इस ट्रेंड को यामी गौतम टीवी एक्ट्रेस नेहा ने भी रुटीन में अपनाया है. यामी का पोल डांस वीड‍ियो हाल ही में काफी वायरल हुआ था.

अभिनेत्री कृति खरबंदा फिटनेस के लिए पोल डांस का सहारा ले रही हैं. कृति ने साजिद नाडियाडवाला की ‘हाउसफुल 4’ साइन की है और उनकी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ जल्द रिलीज होने वाली है. कीर्ति को इस कॉमेडी फिल्म में अपनी भूमिका के लिए फिट रहना है इसलिए …

Read More »

गैंगस्टर की भूमिकाओं पर नवाज ने किया बड़ा खुलासा

बता दें कि अपने कॅरियर में कई तरह की नकारात्मक और सकारात्मक भूमिकाएं निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में एक बार फिर निगेटिव रोल में दिखेंगे। नवाज ने कहा कि उनकी यह भूमिका अन्य भूमिकाओं से काफी अलग है। इसमें एक गैंग्स्टर के मनोविज्ञान को दिखाया गया है।

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज  किसी परिचय के  मोहताज नहीं हैं। गैंग्स आॅफ वासेपुर जैसी फिल्म में एक गुंडे के किरदार में उनकी डॉयलॉग बाजी ने सबको मोह लिया था। नवाज आज बॉलीवुड के सफल अभिनेता माने जाते है। ऐसा माना  जाता है कि जो भी भूमिका नवाज करते हैं, …

Read More »

ऋतिक से इश्क फरमाएंगीं ‘कुमकुम भाग्य’ की बुलबुल

बता दें कि इस फिल्म की लगभग 70 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह आनंद कुमार के जीवन संघर्ष को दिखाएगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसमें ऋतिक रोशन, मृणाल ठाकुर, आदित्य श्रीवास्तव, पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं।

आजकल बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का चलन चल रहा है। एक के बाद एक बायोपिक सामने आ रही हैं। हाल ही में संजय दत्त पर आधारित बायोपिक ‘संजू’ रिलीज हुई। अब एक और बायोपिक जल्द ही पर्दे पर उतर सकती है। हम बात कर रहे हैं, सुपर 30 के फाउंडर …

Read More »

Mercedes: बालीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने खरीदी मर्सडीज की जीएलजी, जानिए इसकी कीमत!

मुम्बई: बालीवुड और लग्जरी कारों का पुराना नाता रहा है। बालीवुड एक्टर से लेकर एक्ट्रेस लग्जरी और हाई स्पीड कार के बड़े फैन हैं। अब इस फैन की लिस्ट में बालीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का नाम भी जुड़ गया है। हाल में ही हुमा कुरैशी ने मर्सडीज की जीएली खरीदी है। …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com