इस सवाल का जवाब देकर आपको KBC 12 में खेलने का मिल सकता है मौका…

कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तो अगर केबीसी में जाने के आपका सपना अभी तक अधूरा है तो इस बार ये चांस मिस मत करिए। केबीसी में भाग लेने के लिए दर्शकों से लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं। इन सवालों का जवाब आपको 24 घंटे के अंदर देना होता है। इस क्रम में अब तक आठ सवाल पूछे जा चुके हैं और अब 9वां सवाल भी दर्शकों के सामने आ चुका है। सोनी लिव के ट्विटर पर वीडियो के जरिए ये सवाल दर्शकों से लगातार पूछे जा रहे हैं। 9वां सवाल थोड़ा धार्मिक है।

ये है 9वां सवाल  :

किस धर्म के नाम की उत्पत्ति मूल रूप से एक संस्कृत शब्द ‘शिष्य’ से हुई है जिसका अर्थ ‘अनुयायी’ होता है?

A. हिन्दू

B. सिख

C. जैन

D. बौद्ध

इस सवाल का सही जवाब आपको आज रात यानी 18 मई रात 9 बजे तक देना है। अगर आपको इस सवाल का सही जवाब पता है तो आप एसएमएस या सोनी लिव ऐप के जरिए इसका जवाब दे सकते हैं। एसएमएस के जरिए जवाब देने के लिए KBC{space}आपका जवाब (A,B,C or D) {space} उम्र {space} लिंग (पुरुष के लिए M, महिला के लिए F और अन्य के लिए O) लिखकर 509093 पर भेज दें और अगर आप सोनी लिव ऐप से जवाब देना चाहते हैं तो पहले ऐप डाउनलोड कर लॉगिन करें इसके बाद अपना नाम, उम्र और सही जवाब लिखकर भेज दें। जिसका जवाब सही होगा उसे कम्प्यूटर द्वारा चुना जाएगा और अगले राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com