Uncategorized

हार्दिक पटेल का अपने घर पर अनशन शुरू, कांग्रेस के 3 पाटीदार नेता भी पहुंचे

पटेल ने घोषणा की है कि वह पाटीदार (पटेल) समुदाय के लिए आरक्षण की मांग पर दबाव बनाने की खातिर निकोल इलाके में एक मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे. हालांकि, नगर निकाय ने मैदान को पार्किंग इलाके में तब्दील कर दिया है. गौरतलब है कि तीन साल पहले 25 अगस्त 2015 को ही गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन हुआ था, जिस दौरान काफी उपद्रव हुआ और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. इस हिंसा में 14 लोगों की मौत हुई थी.

 हार्दिक पटेल पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर शनिवार से अपने घर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं. हार्दिक पटेल के समर्थन में कांग्रेस के तीन पाटीदार नेता भी हार्दिक पटेल के घर पहुंचे हैं. ये नेता ललित कथगरा, ललित वसोया और किरीट पटेल हैं. हार्दिक अपने …

Read More »

बदमाशों की गिरफ़्तारी करने गए पुलिसकर्मियों की बंधक बनाकर पिटाई

भरतपुर में शुक्रवार देर रात दो हिस्ट्रीशीटरों की गिरफ़्तारी के लिए रेकी करने गए दौसा के महुआ थाना के पुलिसकर्मियों को लोगों ने बंधक बना लिया और उनकी जमकर पिटाई की. बाद में सूचना पर कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया. मामला भुसावर थाना क्षेत्र के गांव मजाजपुर का है, जहां के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बाबू उर्फ शिब्बा और ओमी उर्फ खातू को पकड़ने के लिए पुलिस टीम देर रात पहुंची थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों पर जीप चोरी और पुलिस पर फायरिंग का मामला दर्ज है. पुलिस अफसर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सलेमपुर और महुआ थाने के पुलिसकर्मी महावीर सिंह, राकेश कुमार के साथ दो और पुलिसकर्मी मजाजपुर गांव में आरोपियों को पकड़ने के लिए गए थे. आरोपियों सहित एक दर्जन लोगों ने उनको घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस मारपीट की सूचना पर भुसावर थाना सहित वैर, हलैना की पुलिसफोर्स मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. दोनों हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर फायर करने का मामला दर्ज किया गया है.

भरतपुर में शुक्रवार देर रात दो हिस्ट्रीशीटरों की गिरफ़्तारी के लिए रेकी करने गए दौसा के महुआ थाना के पुलिसकर्मियों को लोगों ने बंधक बना लिया और उनकी जमकर पिटाई की. बाद में सूचना पर कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया. मामला भुसावर …

Read More »

राहुल बोले 10 साल में हमें भी आ गया था घमंड,

अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि 2014 के आम चुनावों में मिली हार से पार्टी ने सबक सीखा है. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि 10 साल तक सत्ता में रहने की वजह से उसमें 'एक हद तक दंभ' आ गया था. वहीं पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अगाह किया है कि वह आज से भूख हड़ताल पर बैठेंगे. 10 साल सत्ता में रहकर हममें भी घमंड आ गया था, फिर सबक सीखा: राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि 2014 के आम चुनावों में मिली हार से पार्टी ने सबक सीखा है. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि 10 साल तक सत्ता में रहने की वजह से उसमें 'एक हद तक दंभ' आ गया था. लंदन स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटजिक स्टडीज में एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, 'आपको सुनना होगा-नेतृत्व का आशय सीखना है.' हार्दिक पटेल को नहीं मिली इजाजत, घर पर ही करेंगे अनशन, जूनागढ़ में धारा 144 पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अगाह किया है कि वह आज से भूख हड़ताल पर बैठेंगे. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अगर प्रशासन इसकी इजाजत नहीं देता है या अदालत उनकी जमानत रद्द करती है, तब भी वह भूख हड़ताल का फैसला नहीं बदलेंगे. इस बीच, हार्दिक पटेल के घर के बाहर बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. उनके घर के आसपास से गुजरने वाले हर शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है. प्रेस कॉन्फ्रेस में कर्नाटक के मंत्री पर भड़कीं रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित जिले कोडागू में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण कर्नाटक के मंत्री सा.रा. महेश पर भड़क उठीं. दरअसल उन्हें कहा गया कि वक्त की कमी के चलते कॉन्फ्रेंस को जल्द खत्म करना होगा. वहीं रक्षामंत्री का कहना था कि वे तयशुदा और दिए गए वक्त के हिसाब से ही काम कर रही हैं. Asian Games Live: आज एथलीट हिमा दास और दुती चंद पर होंगी नजरें 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन भारतीय खिलाड़ी पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करने उतरेंगे. आज से एथलेटिक्स के इवेंट शुरू हो रहे हैं. दुती चंद 100 मीटर रेस के लिए एक्शन में होंगी. इसके अलावा हिमा दास और निर्मला शेरोन 400 मीटर रेस में अपना दावा पेश करेंगी. बैडमिंटन के महिला सिंगल्स मुकाबलों में साइना नेहवाल और पीवी सिंधु दूसरे राउंड में कोर्ट पर होंगी. वेटलिफ्टिंग में विकास ठाकुर 94 किलोग्राम भारवर्ग में अपना दम दिखाएंगे. अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन को गोवा क्रिकेट टीम में मिली जगह पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन बेटे असदुद्दीन का गोवा की रणजी टीम में चयन हुआ है. उन्होंने बिना किसी फीस के गोवा टीम का सलाहकार बनने की पेशकश की है. गोवा क्रिकेट संघ (जीसीए) के अधिकारी ने यह जानकारी दी. उधर, गोवा के लिए अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शादाब जकाती ने हालांकि असदुद्दीन के टीम में आने पर नाराजगी जताई है.

अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि 2014 के आम चुनावों में मिली हार से पार्टी ने सबक सीखा है. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि 10 साल तक सत्ता में रहने की वजह से उसमें ‘एक हद तक दंभ’ आ गया था. वहीं पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अगाह किया …

Read More »

राशिफल 25 अगस्त : दोस्तों से मदद मिलेगी, बॉस आपसे खुश रहेंगे

अधिकारी वर्ग से तालमेल बनाकर चलेंगे। मन प्रसन्‍न। अधूरे काम पूर्ण। आत्‍मविश्‍वास अच्‍छा। बुराई भलाई से दूर रहना पसंद करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): बातूनी न बनें। महत्‍वपूर्ण कार्यों को समय पर पूरा करें। परिश्रम अच्‍छा। खर्च के दौरान बजट का ध्‍यान रखें। दयाभाव बना रहेगा। आपकी भावना का सम्‍मान होगा। GEMINI (21 मई – 20 जून): सहनशीलता बनाए रखेंगे। विचारपूर्वक कार्य करना अच्‍छा रहेगा। आपकी बातों का महत्‍व कम रहेगा किंतु क्रोध न करें। अन्‍यथा आपकी मेहनत का लाभ कम मिलेगा। राशिफल 24 अगस्त : मान-सम्‍मान बढ़ेगा, झगड़ालु लोगों से दूर रहें यह भी पढ़ें CANCER (21 जून – 22 जुलाई): आपके प्रभाव में अच्‍छी वृद्धि। आवश्‍यक कार्यों को समय पर पूरा करें। अन्‍यथा विलंब से पूर्ण होंगे। ईमानदार होना पसंद करेंगे। ओछी बातों से दूर रहें। LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): चालबाज लाेगों से दूरी बनेगी। राजनीति में रुचि। किसी योजना पर विश्‍वसनीयजन से चर्चा करना चाहेंगे। बुजुर्गों का सम्‍मान करेंगे। प्रसन्‍नता बनी रहेगी। रक्षाबंधनः जब पत्नी ने बांधी थी पति की कलाई पर राखी यह भी पढ़ें VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): परिवार के लोगों की बात मानना अच्‍छा रहेगा। कर्तव्‍य को करने से हर्ष। ज्ञानीजनाें से संपर्क व मार्गदर्शन लेना चाहेंगे। मित्रों व रिश्‍तेदारों की भावनाओं को समझेंगे। LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): खर्च में बढ़ोतरी से बजट की चिंता। परिवार से इच्‍छानुसार सहयोग कम। स्‍वास्‍थ्‍य कमजोर। व्‍यस्‍त दिनचर्या से थकान। मित्रों से सहयोग लेने का मन। रक्षा बंधन के बारे में प्रचलित हैं ये कहानियां, क्या आपको हैं पता यह भी पढ़ें SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): कामकाज को मन लगाकर करेंगे। सुख सुविधा का लाभ मिलेगा। दूसरों की भावनाओं को समझें। परिवार में वैचारिक मतभेद में कमी। हर्ष वृद्धि। संतान आपकी आज्ञा में। SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): फालतू बातें जो आपके दिमाग से निकाल दें तो नई सोच बनेगी व सजगता से कार्य भी कर पाएंगे। सहायकों से अच्‍छा सहयोग मिल सकता है। संकोच न करें। राशिफल 23 अगस्त : लोगों का विश्‍वास जीतेंगे, गलतफहमी दूर होगी यह भी पढ़ें CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): परिवार में किसी बात को लेकर बहस संभव। आत्‍मविश्‍वास बना रहेगा। व्‍यय भार से बजट कमजोर। दूसरों के कामों में अनावश्‍यक हस्‍तक्षेप से बचें। नींद में कमी। AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। सोचे हुए अच्‍छे कार्यों में गति। ससुराल पक्ष कम ध्‍यान देगा। विरोधी कमजोर। आय के लिए प्रयास अच्‍छे। परिवार को कुछ दिशा निर्देश देना चाहेंगे। राशिफल 21 अगस्त: सुविधाओं का लाभ उठाएंगे, अधूरे काम पूरे होंगे यह भी पढ़ें PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): कार्यक्षेत्र में व्‍यस्‍त। मनोरंजन के लिए कुछ समय निकालेंगे। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। बागवानी के कार्यों में रुचि। मित्रों से सहयोग। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा। अधिकारी वर्ग प्रसन्‍न।

अधिकारी वर्ग से तालमेल बनाकर चलेंगे। मन प्रसन्‍न। अधूरे काम पूर्ण। आत्‍मविश्‍वास अच्‍छा। बुराई भलाई से दूर रहना पसंद करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा। TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): बातूनी न बनें। महत्‍वपूर्ण कार्यों को समय पर पूरा करें। परिश्रम अच्‍छा। खर्च के दौरान बजट का ध्‍यान रखें। दयाभाव बना रहेगा। …

Read More »

अपना लिए यह सरल घरेलू नुस्खें तो वायरल फीवर होगा आपसे कोसों दूर

बारिश के मौसम की दस्तक के साथ ही ज्यादातर लोग वायरल फीवर की चपेट में आ जाते है. इस मौसम में वायरल फीवर भी अधिक देखा जाता है. मार्केट में इसके लिए कई तरह की दवाईयां भी मौजूद है लेकिन इसके बावजूद हम आपको कुछ आसान घरेलू नुस्ख़े बताने जा रहे है जिससे कि आप अपने फीवर से कुछ समय में ही छुटकारा पा सकते हैं. इन नुस्खों को अपनाकर लीवर से कर लिया प्यार तो शरीर हर काम के लिए हो जाएगा तैयार तुलसी तुलसी का पौधा काफी उत्तम माना जाता है. तुलसी से घर का वातावरण साफ और शुद्ध होता है. तुलसी के पत्ते का प्रयोग कर आप अपने बुखार से भी छुटकारा पा सकते है. आपको एक बर्तन में पानी डाल कर इसमें पीसी हुई लौंग और तुलसी के पत्तों को डालकर उबालना होगा और आप हर दो घंटों के अंतराल में इस पानी का सेवन करते रहें. अदरक अरदक भी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह हमारें शरीर में गर्मी भी पैदा करता है. मौसमी बुखार में अदरक का काढ़ा बना कर सेवन किया जाता है इसके लिए आप अदरक के साथ थोड़ी हल्दी, चीनी और काली मिर्च मिलाकर कर इसका काढ़ा बना ले. इससे आपका बुखार जल्द हे ठीक हो जाएगा. शहद और लहसुन कहा जाता है कि लहसुन की कुछ कली को शहद में डाल कर छोड दे और कुछ समय बाद इसका सेवन करना चालू कर दें. जल्द ही यह नुस्खा आपके बुखार को भगा देगा.

बारिश के मौसम की दस्तक के साथ ही ज्यादातर लोग वायरल फीवर की चपेट में आ जाते है. इस मौसम में वायरल फीवर भी अधिक देखा जाता है. मार्केट में इसके लिए कई तरह की दवाईयां भी मौजूद है लेकिन इसके बावजूद हम आपको कुछ आसान घरेलू नुस्ख़े बताने जा …

Read More »

हार्दिक पटेल बोले, पुलिस ने गिरफ्तार किया तो जेल में करेंगे उपवास

राजद्रोह के मामले में आरोप पत्र दायर करते समय भी पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के हाजिर नहीं रहने पर अदालत ने नाराजगी जताई है। वहीं, सरकारी वकील ने हार्दिक पर अदालत की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि हार्दिक के पास जनसभाओं के लिए वक्त है, लेकिन अदालत में उपस्थित होने के लिए समय नहीं है। अदालत ने हार्दिक को 30 अगस्त को हाजिर होने की अंतिम मोहलत दी है। इस बीच, हार्दिक ने कहा है कि राजद्रोह मामले में उसकी जमानत खारिज कर दी जाए या 25 अगस्त से शुरू होने वाले आमरण उपवास से पहले जेल भेज दिया जाए तो वे जेल में उपवास शुरू कर देंगे। हार्दिक ने कहा कि किसी भी सूरत में वे आंदोलन को बंद नहीं करेंगे, सरकार को जो करना है वो करे। हार्दिक ने कहा है कि अदालत से उनकी जमानत खारिज किए जाने पर वे खुद साबरमती जेल पहुंचकर समर्पण कर देंगे तथा पुलिस के गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने पर जेल में रहते हुए उपवास करते रहेंगे। हार्दिक पटेल बोले, अहमदाबाद में मैदान नहीं मिला तो वाहनों पर बैठकर करेंगे उपवास यह भी पढ़ें अहमदाबाद व सूरत के राजद्रोह मामले में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल जमानत पर है। गुरुवार को अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट में उसके खिलाफ आरोप पत्र पेश किया जाना था, लेकिन हार्दिक के वकील ने तीसरी बार हाजिरी माफी की अर्जी लगाई इस पर अदालत ने नाराजगी जताई तथा बार-बार हाजिरी माफी नहीं देने की बात कही। सरकारी वकील एचएम ध्रूव व सुधीर ब्रम्हभट्ट ने अदालत को बताया कि हार्दिक लगातार जनसभाएं कर रहा है उसके पास राज्यभर में सभाएं करने के लिए वक्त है, लेकिन अदालत में उपस्थित होने के लिए समय नहीं है। उन्होंने हार्दिक के खिलाफ गैरजमानतीय वारंट जारी करने की भी मांग की। सरकारी वकीलों का आरोप था कि हार्दिक अदालत की उपेक्षा कररहा है। उधर, अदालत ने हार्दिक के वकील की हाजिरी माफी की अर्जी आखिरी बार मान्य करते हुए 30 अगस्त को उसके हाजिर होने का आदेश किया। साथ ही, अदालत ने कहा कि इन मामलों में हाईकोर्ट में की गई याचिका का क्या स्टेटस है, उस संबंध में भी स्टेटस रिपोर्ट पेश की जाए। अहमदाबाद में दो माह के लिए धारा 144 लागू, हार्दिक पटेल ने गुजरात सरकार पर साधा निशाना यह भी पढ़ें इस बीच, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि राजद्रोह मामले में उसकी जमानत खारिज कर दी जाए या 25 अगस्त से शुरू होने वाले आमरण उपवास से पहले जेल भेज दिया जाए तो वे जेल में उपवास शुरू कर देंगे। हार्दिक ने साफ कहा कि किसी भी सूरत में वे आंदोलन को बंद नहीं करेंगे, सरकार को जो करना है वो करे। उधर, हार्दिक के उपवास आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने सभी जवान व अधिकारियों का 2 दिन का अवकाश रद कर दिया है। पाटीदार समाज को आरक्षण व किसानों की कर्ज माफी के लिए शनिवार से आमरण उपवास की घोषणा करने वाले हार्दिक पटेल को पुलिस व प्रशासन से अहमदाबाद व गांधीनगर में कहीं भी उपवास करने की इजाजत नहीं मिली। हार्दिक अब सरखेज गांधीनगर हाइवे पर स्थित अपने आवास पर ही उपवास करने वाले हैं। शनिवार को दोपहर तीन बजे हार्दिक उपवास शुरू करेंगे। इससे पहले पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने पुलिस महकमे में सभी जवान व अधिकारियों के दो दिन के अवकाश रद कर दिए हैं। पुलिस ने राज्य में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एहतियातन यह कदम उठााए हैं।

राजद्रोह के मामले में आरोप पत्र दायर करते समय भी पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के हाजिर नहीं रहने पर अदालत ने नाराजगी जताई है। वहीं, सरकारी वकील ने हार्दिक पर अदालत की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि हार्दिक के पास जनसभाओं के लिए वक्त है, लेकिन अदालत …

Read More »

अवैध संबंधों के लिए मां ने प्रेमी संग मिल बेटे के साथ किया खौफनाक काम

थाना सदर नाभा इलाके में आते गांव छींटावाला में कबड्डी खिलाड़ी सुखवीर सिंह उर्फ सुक्खी का कत्ल उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर किया था। मां ने अवैध संबंधों में रोड़ा बने सुखवीर के मुंह पर तकिया रखने के बाद दम घोंटकर मार डाला था। इसके बाद रात को ही उसके मुंह में कीटनाशक दवाई डाल शव को घर के बाहर गेट के साथ सटाकर रख दिया था। यह दवा इसलिए डाली थी, ताकि इसे आत्महत्या का केस बना सके। मृतक सुखवीर सिंह के नाना के बड़े भाई बलवीर सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने पड़ताल को तकनीकी रूप से करते हुए आरोपिता नरिंदर कौर व उसके प्रेमी सिमरदीप सिंह उर्फ सिमरजीत सिंह उर्फ डोगर को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मंदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि आरोपिता ने इस मामले को पूरी तरह से आत्महत्या दिखाने की कोशिश की थी। पुलिस ने बारीकी से जांच करने के बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मां की प्रेम कहानी में ऐसे रोड़ा बना था सुक्खी : एसएसपी बम बनाने के आरोपी बेटे के बाद मां ने भी की खुदकशी यह भी पढ़ें सिद्धू ने बताया कि नरिंदर कौर के पति बलजिंदर सिंह की साल 2010 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। साल 2014 में मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले सिमरदीप सिंह के साथ नरिंदर कौर की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों की नजदीकी बढ़ती चली गई। आरोपित सिमरदीप सिंह अक्सर नरिंदर कौर के घर पर आने लगा। सुखवीर सिंह को मां के अवैध संबंधों का पता चलने पर उसने विरोध करना शुरू कर दिया। पत्‍नी से झगड़े के बाद ससुर आया समझाने तो दामाद ने किया यह खौफनाक काम यह भी पढ़ें नरिंदर कौर ने अपने प्रेम संबंधों में सुखवीर सिंह को रोड़ा समझते हुए 19 अगस्त की रात को तकिया मुंह पर रखकर सुखवीर सिंह का कत्ल कर दिया और उसे बाद में कीटनाशक दवाई भी पिला दी। रात को ही सिमरदीप सिंह को फोन करके घर बुलाने के बाद शव को घर के बाहर रखवाया था। सुबह के समय सिमरदीप सिंह का शव संदेह भरी हालत में मिलने की बात कहते हुए उसका संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन मामला गरमाने पर पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने पहले इस मामले में धारा 174 की कार्रवाई की थी लेकिन अब कत्ल की धारा सहित अन्य धाराएं लगाकर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सुबूत मिटाने के लिए फोन को प्लास्टिक के लिफाफे में रखकर घर की छत पर छिपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। घरेलू विवाद में ड्राइवर पति ने किया पत्नी पर वार, मौके पर ही मौत यह भी पढ़ें ससुर का कत्ल भी कबूला नरिंदर कौर के प्रेम संबंधों के बारे में उसके ससुर जगदेव सिंह को भी पता चल गया था। जगदेव सिंह ने नरिंदर कौर को आरोपित सिमरदीप सिंह से मिलने से लगातार रोकना शुरू कर दिया। यही नहीं शराब के नशे में जगदेव सिंह ने नरिंदर कौर को कई बार पीटा और नाजायज खर्च करने से भी रोका। साल 2014 में शुरू हुए इन अवैध संबंधों में पहला कत्ल जगदेव सिंह का हुआ था। नरिंदर कौर ने अपने ससुर जगदेव सिंह के भी मुंह पर तकिया रखकर कत्ल किया था, जिसे हार्ट अटैक का नाम दे दिया। बेटे के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार महिला ने ससुर के कत्ल का जुर्म भी कबूल कर लिया है। बेटों को शराब पीने से रोका तो पिता को पीट-पीटकर मार डाला यह भी पढ़ें ऐसे मिले कत्ल के सुबूत पोस्टमार्टम में सुखवीर के पेट में जहरीली वस्तु होने की रिपोर्ट मिली, लेकिन घटनास्थल पर आसपास कहीं पर भी जहर के सुराग नहीं मिले थे। सुखवीर के नाना के बड़े भाई को भी था आरोपिता नरिंदर कौर व उसके प्रेमी पर शक। आरोपिता के मोबाइल फोन का घर पर न मिलना और उसके कॉल का रिकॉर्ड। घर का माहौल व आरोपित सिमरदीप सिंह का नरिंदर कौर के घर लगातार आना-जाना। एक महीने में पुलिस ने सुलझाए चार ब्लाइंड मर्डर केस एसएसपी सिद्धू ने कहा कि जिला पुलिस ने लगातार चार अंधे कत्ल की गुत्थी एक महीने के अंदर सुलझाई है। दोणकलां में बुजुर्ग से दुष्कर्म व कत्ल का केस, केवल सिंह उर्फ मुस्कान कत्ल के, सुखवीर सिंह व उसके दादा जगदेव सिंह का कत्ल केस हल करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना सदर नाभा इलाके में आते गांव छींटावाला में कबड्डी खिलाड़ी सुखवीर सिंह उर्फ सुक्खी का कत्ल उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर किया था। मां ने अवैध संबंधों में रोड़ा बने सुखवीर के मुंह पर तकिया रखने के बाद दम घोंटकर मार डाला था। इसके बाद रात …

Read More »

संतान नहीं हुई तो बेजुबानों को बनाया औलाद, उन्हीं के लिए कुर्बान कर रहे जीवन

बेजुबान ही औलाद, उन्हीं से प्यार और उन्हीं के लिए जीवन कुर्बान। कुछ इसी सोच के साथ काम कर रहे उम्र के छह दशक पूरे कर चुके शिवनाथ यादव व पार्वती देवी। कोई औलाद नहीं होने पर इस दंपती ने अपनी सारी संपत्ति इसी काम में लगा दी। दिनभर उनकी सेवा करना अपना धर्म समझते हैं। बेजुबानों के प्रति सेवा और समर्पण देख कई लोग सहयोग को आगे आए हैं। प्रशासन भी तस्करी में पकड़े गए जानवर और छुट्टा पशुओं को इनके हवाले कर देता है। संतान नहीं हुई तो लिया ये फैसला परिदों को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ों पर बनाए कृत्रिम घोंसले, साथ मिला तो बन गया करवां यह भी पढ़ें बेतिया के चनपटिया प्रखंड क्षेत्र की तुनिया विसुनपुर पंचायत निवासी किसान शिवनाथ की शादी तकरीबन 40 साल पहले पार्वती देवी से हुई। दोनों को कोई संतान नहीं हुई तो बेजुबानों के लिए जीवन अर्पण करने का फैसला लिया। इन लोगों को जहां भी कोई घायल गाय, भैंस या अन्य जानवर मिल जाते थे, उनका इलाज करने के साथ चारे आदि की व्यवस्था करते थे। काम में लगा दी जीवन भर की कमाई स्वच्छता की अनोखी पहल: खुले में शौच की सजा, नीम के पांच पौधे लगाओ यह भी पढ़ें इस काम में मन इतना रमा कि शिवनाथ ने अपनी एकमात्र डेढ़ एकड़ जमीन वर्ष 2017 में गो समृद्धि धाम के नाम कर दी। जीवनभर की सारी कमाई व अन्य लोगों की मदद से यहां शेड और अन्य निर्माण कार्य कराया। दिनभर करते दर्जनभर गाय-बछड़ों की सेवा दिव्यांगता को दी मात, पैर से करता है हाथ का काम, जानिए यह भी पढ़ें आज इस धाम में दर्जनभर गायें व बछड़े रहते हैं। पति-पत्नी सुबह से लेकर शाम तक गो सेवा में जुटे रहते हैं। शहर में दुर्घटनाग्रस्त पशुओं को प्रशासन इनके हवाले कर देता है। इन पशुओं के लिये चारे और इलाज की व्यवस्था दंपती करते हैं। कोई सरकारी सहायता नहीं मिलती। हां, कुछ पशु प्रेमी समय-समय पर सहयोग अवश्य करते हैं। हिंदुत्व की विचारधारा से प्रेरणा बिहार की बेटी ने बनाई हीरे की ऐसी अंगूठी, गिनीज बुक में हुआ दर्ज, जानिए क्‍या है खास यह भी पढ़ें शिवनाथ को बचपन से ही बेजुबानों से लगाव रहा है। बड़े होने पर वे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल से जुड़ गए। पशुओं को तस्करों से छुड़ाने और उनकी सेवा समय-समय पर करते थे। वे कहते हैं, जब कोई औलाद नहीं हुई तो बेजुबानों की रक्षा और उन्हें ही औलाद के रूप में मानकर सेवा का व्रत ले लिया। शिवनाथ कहते हैं, पशुओं के चारे आदि में प्रति महीने 15 हजार खर्च होते हैं। एक-दो गायें दूध देती हैं। लोगों की मदद और दूध बेचकर खर्च निकल आता है। लावारिस पशुओं को दिया आश्रय गो समृद्धि धाम को समय-समय पर आर्थिक मदद देने वाले विनय कुमार, मोहित मिश्रा, रमण गुप्ता, दीपक वर्मा, सत्येंद्र चौबे और सुजीत सोनी कहते हैं कि इस दंपती के प्रयास से कई लावारिस पशुओं को आश्रय मिल गया है। पशुओं के प्रति उनका प्रेम देखने लायक है। ऐसे लोगों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए।

बेजुबान ही औलाद, उन्हीं से प्यार और उन्हीं के लिए जीवन कुर्बान। कुछ इसी सोच के साथ काम कर रहे उम्र के छह दशक पूरे कर चुके शिवनाथ यादव व पार्वती देवी। कोई औलाद नहीं होने पर इस दंपती ने अपनी सारी संपत्ति इसी काम में लगा दी। दिनभर उनकी …

Read More »

पदक का सपना संजोए एशियन गेम्स के लिए रवाना हुए दानिश

राज्य के दानिश शर्मा ने इंडोनेशिया के जकार्ता में शुरू हुई एशियन गेम्स में जगह बना ली है। वह 24 अगस्त को भारतीय कुराश टीम के साथ इंडोनेशिया के लिए रवाना होंगे। उजबेकिस्तान से कैंप में भाग लेकर बुधवार सुबह दानिश अपने शहर मां-बाप, कोच और अपने शुभचिंतकों का आशीर्वाद लेने पहुंचे। 6.2 फीट ऊंची कद काठी वाले दानिश ने दैनिक जागरण से खास बातचीत में कहा कि उनका मकसद अपने देश और राज्य के लिए एशियन गेम्स में भाग लेकर कुराश खेल में पदक जीतना है। वह अपने प्रतिद्वंद्वियों को चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि उजबेकिस्तान में भारत सरकार और इंडियन ओलंपिक काउंसिल की ओर से खिलाड़ियों के लिए कैंप का आयोजन किया गया था। इसमें भारतीय दल ने कड़ा अभ्यास किया है। उम्मीद है कि वुशु खेल की तरह पहली बार एशियन गेम्स में शामिल कुराश खेल में इस बार भारत के खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहेंगे। दानिश के कोच विकास डोगरा भी पदक के लिए आश्वस्त हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्ष से दानिश कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। अब तक कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा साबित कर चुके हैं। जूडो और कुश्ती की तरह मिलते जुलते इस खेल में दानिश ही एकमात्र राज्य के खिलाड़ी हैं जिनका चयन भारतीय कुराश टीम में किया गया है। दानिश 90 किलो भार वर्ग में भाग लेंगे। भारतीय कुराश टीम में पुरुष वर्ग में जतिन, जैकी गहलोत, मुनीश टोकस, द्विवेश, दानिश शर्मा, परीक्षित कुमार, अश्विन पंडारी चंद्रन और महिला वर्ग में ¨पकी बलहारा, मालाप्रभा यालप्पा, बिनिशा नायाकट्टू, मेघा टोकस, ज्योति टोकस और अमीशा टोकस को चुना गया है। पदक का सपना संजोए दानिश एशियन गेम्स के लिए रवाना यह भी पढ़ें उनका चयन पुणे में दो महीने पहले आयोजित हुए ट्रायल में किया गया था। दानिश ने न केवल खेल के मैदान में बाजी मारी है, बल्कि पढ़ाई में भी मेधावी रहे। दसवीं की कक्षा में मात्र कुछ अंकों के अंतर से वह पोजीशन हासिल करने से चूक गए। कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण करने के दौरान उन्होंने जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना लोहा मनवाया। इसी से प्रभावित होकर दानिश को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में बीपीएड और एमपीएड करने का स्वर्णिम मौका हासिल हुआ। अपनी मेहनत के बल पर वह बीपीएड और एमपीएड के भी टॉपर रहे।

राज्य के दानिश शर्मा ने इंडोनेशिया के जकार्ता में शुरू हुई एशियन गेम्स में जगह बना ली है। वह 24 अगस्त को भारतीय कुराश टीम के साथ इंडोनेशिया के लिए रवाना होंगे। उजबेकिस्तान से कैंप में भाग लेकर बुधवार सुबह दानिश अपने शहर मां-बाप, कोच और अपने शुभचिंतकों का आशीर्वाद …

Read More »

जम्मू कश्मीर में अब नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ही प्रमुख प्रशासक और सर्वेसर्वा हैं

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वीरवार को प्रशासनिक बागडोर अपने हाथ में लेते ही अधिकारियों को साफ कर दिया कि जम्मू कश्मीर में सुशासन को मजबूत बनाना और विकास के मोर्चे पर तत्काल परिणाम देना ही उनकी प्राथमिकता हो। आम लोगों पर केंद्रित त्वरित विकास समय की जरूरत है। राज्यपाल का कार्यभार संभालने के बाद तीनों सलाहकारों बीबी व्यास, विजय कुमार, खुर्शीद अहमद गनई व मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रहमण्यम के साथ राजभवन में पहली आधिकारिक बैठक में उन्होंने प्रशासन के कामकाज और राज्य के हालात के बारे में जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने मिशन सुशासन को गति देने के लिए विभिन्न उपायों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रशासकीय तंत्र को कर्मठता, गति और जवाबदेह के साथ काम करने और विकासात्मक व शासकीय मुद्दों पर जमीनी स्तर पर तत्काल सकारात्मक परिणाम देना जरूरी है। उन्होंने शिकायत निवारण तंत्र को और मजबूत बनाने का निर्देश दिया।राज्यपाल ने सुशासन और सेवा प्रदान करने में गुणवत्ता को यकीनी बनाने के लिए प्रशासकीय तंत्र में पारदर्शिता और विचार विमर्श को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि जनता के व्यापक हितों और मौलिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध संसाधनों का सूझबूझ के साथ इस्तेमाल करना चाहिए। प्रशासकीय तंत्र में निम्न स्तर पर यह संदेश जाना चाहिए कि जनता की मौलिक आवश्यकताओं को पूरा करने और विकास पर ही ध्यान केंद्रित रहे। 'जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का मौका किसे देना है राज्यपाल तय करेंगे' यह भी पढ़ें उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास और समाज कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान देने और विभिन्न विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए कहा। प्रधानमंत्री विकास कार्यक्रम को गति देने पर जोर देते हुए राज्यपाल ने एम्स, आइआइटी, आइआइएम व रिंग रोड को समय पर पूरा करने, डल झील की सफाई व संरक्षण को प्राथमिकता देने के लिए कहा। उन्होंने प्रत्येक जिला मुख्यालय में शिकायत कक्ष स्थापित करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिला उपायुक्त सप्ताह में कम से कम एक बार जन शिकायतों को जरूर सुनें। राज्यपाल ही सर्वेसेवा, वही लेंगे फैसले राज्यपाल संभालेंगे नई उद्योग नीति बनाने की जिम्मेदारी यह भी पढ़ें प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने राज्य में नयी सरकार के गठन को लेकर जारी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा जोड़-तोड़ की सियासत में यकीन नहीं रखती। मौजूदा राज्य विधानसभा को भंग करना है या निलंबित रखना है या किसी दल को सरकार बनाने का मौका देना है, यह राज्यपाल सत्यपाल मलिक को ही तय करना है। जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के बिना पीडीपी के साथ फिर सरकार बना सकती है भाजपा यह भी पढ़ें राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक के शपथ ग्रहण समारोह के बाद बातचीत में डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू श्मीर में अब सत्यपाल मलिक ही प्रमुख प्रशासक और सर्वेसर्वा हैं। उन्हें ही तय करना है कि यहां क्या होना चाहिए। वह एक विचारशील, सूझबूझ वाले परिपक्व सियासतदान हैं। यह कहना कि भाजपा द्वारा किसी दल में विभाजन करवाया जा रहा है या किसी दल के साथ गठजोड़ कर सरकार बनाने की कोशिशें हो रही हैं, सब अफवाह हैं। भाजपा एक सिद्धांतवादी संगठन है। भाजपा जोड़तोड़ की सियासत में यकीन नहीं रखती। अनुच्छेद 35ए को लेकर राज्य में जारी विवाद के संदर्भ में पूछे सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है। भाजपा की मुश्किलें बढ़ा रहे विधायक गगन भगत यह भी पढ़ें इसलिए इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी या प्रतिक्रिया व्यक्त करना अनुचित होगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार को दिशाहीन करार देने और आतंकवाद व सिंह के लिए बेरोजगारी को जिम्मेदार ठहराए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस अच्छी तरह समझ चुकी है कि पूरे देश की जनता इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास यात्रा में शामिल हो चुकी है। इसलिए राहुल गांधी उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। राज्य के हालात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि स्थिति पहले से बेहतर हैं। हमें उम्मीद है कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक राज्य के तीनों क्षेत्रों की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए, रियासत को शांति, खुशहाली की तरफ ले जाने में समर्थ रहेंगे। जम्मू-कश्मीर को मुसीबत से बाहर निकालेंगे मलिक नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और डॉ.फारूक अब्दुल्ला ने राज्य के नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक को परिपक्व, भला और दूरदर्शी राजनीतिक बताया। हमें उम्मीद है कि वह रियासत को मौजूदा मुसीबत के दौर से बाहर निकालने की कोशिश करेंगे। यहां राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक के शपथ ग्रहण समारोह के बाद बातचीत में डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि सत्यपाल मलिक भले और अच्छे आदमी हैं। वह सभी को साथ लेकर चलने में यकीन रखते हैं। यह अच्छा करेंगे। उम्मीद है कि वह हमारी रियासत को मुसीबत के दौर से बाहर निकालेने की कोशिश करेंगे। कश्मीर समस्या के समाधान और संबंधित पक्षों से बातचीत पर उन्होंने कहा कि समय तो केंद्र सरकार को तय करना है। यह हम तय नहीं कर सकते। अनुच्छेद 35 ए के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मामले की अदालत में सुनवाई चल रही है। यह चलेगी और धारा रहेगी। यह नहीं बदलेगी। बुधवार को बकरीद पर आतंकियों द्वारा भाजपा कार्यकत्र्ता और तीन पुलिसर्किमयों की हत्या की कड़े शब्दों में ¨नदा करते हुए डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि यह बहुत गलत है। हम राजनीतिक रूप से अलग हो सकते हैं, हमारी राय जुदा हो सकती है ,लेकिन हम किसी की जान नहीं ले सकते। ¨हदोस्तान एक आजाद मुल्क है और यहां सभी को अपनी राय रखने का ,बात कहने का पूरा हक है। अगर पसंद नहीं है तो मत सुनें। लेकिन मारना कोई हल नहीं है। इसी तरह पुलिस वालों की हत्या भी जायज नहीं है। पुलिस वालों की हत्या क्यों हो,वह तो लोगों की हिफाजत करते हैं।

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वीरवार को प्रशासनिक बागडोर अपने हाथ में लेते ही अधिकारियों को साफ कर दिया कि जम्मू कश्मीर में सुशासन को मजबूत बनाना और विकास के मोर्चे पर तत्काल परिणाम देना ही उनकी प्राथमिकता हो। आम लोगों पर केंद्रित त्वरित विकास समय की जरूरत है। राज्यपाल का …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com