Uncategorized

#AtaljiAmarRahen: अटल बिहारी पंचतत्व को विलीन, देश ने नम आखों से दी विदाई!

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी शुक्रवार शाम पंचतत्व में विलीन हो गए। यमुना के घाट पर राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर वाजपेयी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनकी अंतिम यात्रा भाजपा मुख्यालय से शुरू हुई जिसमें हजारों की संख्या में लोग अपने प्रिय नेता को …

Read More »

जानिए क्या है कीवी खाने के फायदे

कीवी एक बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है. यह हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. कीवी में भरपूर मात्रा में विटामिंस और मिनरल्स मौजूद होते हैं. जो सेहत से जुड़ी कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में सहायक होते हैं. आज हम आपको कीवी खाने के कुछ सेहत संबंधी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. 1- अगर आपको कब्ज की समस्या है तो रोजाना एक कीवी का सेवन करें. कीवी में फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो कब्ज की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है. 2- अगर आप रोजाना एक कीवी का सेवन करते हैं तो इससे आपका पाचन तंत्र मजबूत हो जाता है. कीवी में कुछ ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते है जो भोजन को जल्दी पचाने में सहायक होते है. 3- नींद ना आने की समस्या में भी कीवी का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. कीवी में भरपूर मात्रा में सेरोटोनिन मौजूद होता है जो नींद ना आने की समस्या को दूर करने में सहायक होता है. 4- आंखों के लिए कीवी का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो आंखों से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करके आंखों की रोशनी को तेज करते हैं.

कीवी एक बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है. यह हमारी सेहत के लिए भी  बहुत फायदेमंद होता है. कीवी में भरपूर मात्रा में विटामिंस और मिनरल्स मौजूद होते हैं. जो सेहत से जुड़ी कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में सहायक होते हैं. आज हम आपको कीवी खाने के कुछ सेहत संबंधी फायदों …

Read More »

RBI नौकरी 2018: बड़ा मौका RBI ग्रेड ‘बी में 60 पदों पर सीधी भर्ती

दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक मुंबई ने विशिष्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 07 सितंबर 2018 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने कुल 60 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसमें फाइनेंस, डाटा एनालिस्ट, रिस्क मॉडलिंग, फोरेंसिक ऑडिट, प्रोफेशनल कॉपी एडिटिंग, ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट पर भर्तियां निकली है. इन पदों पर आरबीआई की विभिन्न शाखाओं के लिए नियुक्ति की जाएगी. महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है. -ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभ तिथि -17 अगस्त 2018 -ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 07 सितंबर 2018 मेट्रो में नौकरी का शानदार अवसर, 48000 रु होगा वेतन पदों का विवरण इस प्रकार है. ग्रेड 'बी' (डीआर) स्पेशलिस्ट - 60 पद -फाइनेंस - 14 पद -डाटा एनालिस्ट - 14 पद -रिस्क मॉडलिंग - 12 पद -फोरेंसिक ऑडिट - 12 पद -प्रोफेशनल कॉपी एडिटिंग - 4 पद -ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट - 4 पद RBI में नौकरी का बेहतरीन मौका, आज ही करें आवेदन इस प्रकार आप आवेदन कर सकते है. योग्य उम्मीदवार 17 अगस्त 2018 से 07 सितंबर 2018 तक बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in द्वारा अपना ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं.

दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक मुंबई ने विशिष्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 07 सितंबर 2018 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने कुल 60 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसमें फाइनेंस, डाटा एनालिस्ट, रिस्क मॉडलिंग, फोरेंसिक ऑडिट, प्रोफेशनल कॉपी एडिटिंग, ह्यूमन …

Read More »

हेल्दी और टेस्टी चेरी टमैटो ब्रुश्शैटा रेसिपी

250 ग्राम चेरी टमैटो, नमक स्वादानुसार, 1 नींबू का रस, 1/2 टीस्पून क्रश्ड काली मिर्च, 2 टेबलस्पून एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल, 6-8 इटैलियन या फ्रेंच ब्रेड, गार्निशिंग के लिए कुछ बेसिल या धनिया पत्ती, 2 बारीक कटी लहसुन की कलियां विधि : सबसे पहले चेरी टमैटो को बारीक टुकड़ों में काट लें। इसे बोल में निकालें। इसे बीच में से दो टुकड़ों में काटकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सारी सामग्री डालकर इन्हें एक साथ मिलाएं। ग्रिल पैन में फ्रेंच या इटैलियन मल्टीग्रेन ब्रेड की स्लाइसेज़ को 2-3 मिनट टोस्ट करें।इस पर लहसुन डालें। ऊपर से चेरी टमैटो की टॉपिंग्स सजाएं और तुरंत सर्व करें। प्लेट की साइड में चेरी टमैटो और धनिया पत्ती से गार्निश करें। हेल्दी ट्विस्ट के लिए टॉपिंग्स में फेटा चीज़ और ऑलिव्स को मिलाना न भूलें। आमतौर पर बच्चे फ्रूट्स खाने से मना कर देते हैं तो उन्हें फ्रेंच ब्राउन ब्रेड की स्लाइस पर पीनट बटर, चॉकलेट सॉस या गार्लिक स्प्रेड लगाकर उसके ऊपर सीज़नल फलों को बारीक काटकर उन्हें दें। नॉन वेजटेरियन हैं तो श्रेडेड चिकेन या टूना फिश से टॉपिंग्स बनाएं। अगर मशरूम से एलर्जी न हो तो पीनट बटर के साथ बारीक कटे मशरूम और स्प्रिंग अनियन से टॉपिंग्स बनाएं। इसके अलावा इसमें फेटा चीज़ ऐड करें।

250 ग्राम चेरी टमैटो, नमक स्वादानुसार, 1 नींबू का रस, 1/2 टीस्पून क्रश्ड काली मिर्च, 2 टेबलस्पून एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल, 6-8 इटैलियन या फ्रेंच ब्रेड, गार्निशिंग के लिए कुछ बेसिल या धनिया पत्ती, 2 बारीक कटी लहसुन की कलियां विधि : सबसे पहले चेरी टमैटो को बारीक टुकड़ों में …

Read More »

ऐसे बनाएं टेस्टी रागी अप्पम

रागी आटा- 1 कप, ओट्स1/4 कप (पिसा हुआ), सूजी- 2 बड़े चम्मच, खट्टा दही- 1/4 कप, बादाम कतरन व भुनी मूंगफली 2-2 बड़े चम्मच, अखरोट कटा- 1 बड़ा चम्मच, काजू टुकड़े- 2 बड़े चम्मच, किशमिश 10-12, कढ़ी पत्ते- 10-12 (कटे हुए), नमक- स्वादानुसार, सायट्रिक एसिड व ईनो- 1 छोटा चम्मच, चिली फ़्लेक्स- 1 छोटा चम्मच, घी 2 छोटे चम्मच। विधि : रागी आटा, ओट्स, सूजी, दही, सायट्रिक एसिड, नमक को एकसार करके एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें। घोल को 15 मिनट रखा रहने दें। घी गर्म कर उसमें नट्स डालकर भूनें। हल्का सा भुन जाने पर गैस से उतारकर चिली फ्लेक्स डालें। बघार को रागी घोल में डालकर अच्छी तरह से मिला लें। ईनो को घोल में डालकर मिलाएं। सांचे को गर्म करके अप्पे का घोल डालकर कुछ देर धीमी आंच में पकाएं। बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा घी डालें। गरमा-गरम नारियल चटनी या हरी चटनी के साथ सर्व करें।

रागी आटा- 1 कप, ओट्स1/4 कप (पिसा हुआ), सूजी- 2 बड़े चम्मच, खट्टा दही- 1/4 कप, बादाम कतरन व भुनी मूंगफली 2-2 बड़े चम्मच, अखरोट कटा- 1 बड़ा चम्मच, काजू टुकड़े- 2 बड़े चम्मच, किशमिश 10-12, कढ़ी पत्ते- 10-12 (कटे हुए), नमक- स्वादानुसार, सायट्रिक एसिड व ईनो- 1 छोटा चम्मच, …

Read More »

छत्तीसगढ़ वन विभाग में है बम्बर भर्तियां

छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग ने विभिन्न कार्यालयों के अंतर्गत वनरक्षक/ गेमगार्ड के रिक्त 40 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए गए है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 19 अगस्त 2018 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. -ऑनलाइन आवेदन का समय  09 अगस्त से 19 अगस्त 2018 तक …

Read More »

जानवर भी नहीं रहेंगे बेरोजगार उनके लिए भी है काम

आगरा पुलिस अधीक्षक ऑफिस में एक लंगूर की तैनाती हुई है। इसकी वजह थी कि आगरा के कलेक्ट्रेट ऑफिस में बंदरों का आतंक काफी बढ गया था। इस वजह से डीएम, एसएसपी कार्यालय के साथ दूसरे व‍िभागों के काम भी प्रभवित हो रहे थे। सूचना तो ये भी है कि बंदर इतने दबंग हो गए थे कि वे फाइलें तक फाड़ देते थे। ऐसे में आगरा के एसएसपी अमित पाठक ने एसएसपी आगरा के कार्यालय में लंगूर की तैनाती के आदेश द‍िए। इसके बाद से यहां पर लंगूर की नियुक्‍ति के साथ उसे बाकायदा बंदर भगाने का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके बाद से पता चला है स्‍थितियां काबू में हैं और बंदरों ने वहां आना कम कर दिया है। बकरियों को रखा गया काम पर इससे पहले विश्‍व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के मुख्‍यालय में भी बकरियों को काम पर रखा जा चुका है। यहां पर एक दो नही बल्कि करीब 200 बकर‍ियां कर्मचारी हैं। इन बकरियों को भी बाकायदा वेतन दिया जाता है। इनका काम यहां के बड़े से लॉन में लगी हरी घास को चरना है। इससे बकरियों का पेट तो भरता ही है साथ ही घास की छंटाई भी हो जाती है। गूगल अपने दफ्तर के लॉन में घास की कटाई के लिये मशीनों का प्रयोग नही करता क्‍योंकि उनसे से निकलने वाले धुंए और आवाज से कर्मचारियों को परेशानी होती है। गूगल खुद अपने ब्लॉग पर बकरियों को काम पर रखने की जानकारी दी थी।

आगरा पुलिस अधीक्षक ऑफिस में एक लंगूर की तैनाती हुई है। इसकी वजह थी कि आगरा के कलेक्ट्रेट ऑफिस में बंदरों का आतंक काफी बढ गया था। इस वजह से डीएम, एसएसपी कार्यालय के साथ दूसरे व‍िभागों के काम भी प्रभवित हो रहे थे। सूचना तो ये भी है कि …

Read More »

जब मौत के 10 दिन बाद महिला के गर्भ से बाहर आया शिशु

डेली मेल की एक खबर की माने तो कुछ अर्सा पहले दक्षिण अफ्रीका से आर्इ एक अजीबो गरीब खबर खासी चर्चा में रहा। दरसल यहां पर एक 10 दिन पहले मर चुकी महिला ने बच्‍चे को जन्‍म दिया था। ये जानकारी महिला के ताबूत को कफ्न दफ्न के लिए खोलने पर कब्रिस्‍तान के कर्मचारियों ने दी थी। बताया जा रहा है ये हैरान करने वाली घटना दक्षिण अफ्रीका के म्थ्यासी गांव की है। इस 33 वर्ष महिला की मौत अस्पताल में 10 दिन पहले हो चुकी थी आैर मृत्‍यु के समय वो पूरे 9 माह की गर्भवती थी। महिला का नाम नॉमवेलिसो नॉमासोन्तो म्दोयी बताया जा रहा है जिसकी पहले से ही पांच बच्चे थे। हालांकि इस छठवें बच्‍चे की मृत्‍यु हो गई थी। परिवार और गांव के लोग हुए हैरान दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी केप प्राविंस में एक गांव में लिंडोकुहले नाम के कब्रिस्‍तान के मालिक फुंडिले मकराना ने बताया कि इस हादसे गांव और परिवार के लोग इतने स्‍तब्‍ध और भयभीत हो गए थे कि, यह तक नहीं देखा कि पैदा हुआ बच्चा लड़का था या लड़की। वे खुद हैरान है क्‍योंकि 20 साल से मुर्दों का अंतिम संस्कार करने का काम करने बावजूद उन्‍होंने ऐसी घटना के बारे में कभी नहीं सुना था जब किसी मरी महिला ने बच्चे को जन्‍म दिया हो। घटना से घबराए कर्मचारियों ने महिला और उसके बच्चे को एक बड़े ताबूत में रखकर तुरंत ही दफना दिया। महिला के परिवार ने भी मौत के बाद बच्चे के जन्म की घटना पर हैरानी जताई और कहा कि ऐसा सुनना भी डरावना लगता है। यकीन नहीं होगा पर है सच एक महिला ने मौत के 10 दिन बात दिया संतान को जन्‍म यह भी पढ़ें असमान्य है घटना महिला की मौत के बारे में उसकी मां का मानना था कि उसको सांस लेने में कुछ तकलीफ हो रही थी और अचानक ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने ये भी कहा कि वे पहले ही बेटी की मौत से दुखी थीं ऊपर से शिशु जन्‍म की बात ने तो उन्‍हें हिला ही दिया। दूसरी ओर कुछ विशेषज्ञ चिकित्‍सकों का मानना है कि बेशक ये अजूबी और असामान्‍य घटना है पर ऐसा होना संभव है। उनके अनुसार हो सकता है कि मृत्‍यु के बाद महिला के पेट में गैस बनी हो और उसके दबाव से गर्भस्‍थ शिशु बाहर आ गया हो। साथ ही ये भी संभावना है कि, क्‍योंकि मरने के बाद इंसान की मांसपेशिया शिथिल पड़ जाती हैं इसके चलते बच्चे का जन्म हो गया हो।डेली मेल की एक खबर की माने तो कुछ अर्सा पहले दक्षिण अफ्रीका से आर्इ एक अजीबो गरीब खबर खासी चर्चा में रहा। दरसल यहां पर एक 10 दिन पहले मर चुकी महिला ने बच्‍चे को जन्‍म दिया था। ये जानकारी महिला के ताबूत को कफ्न दफ्न के लिए खोलने पर कब्रिस्‍तान के कर्मचारियों ने दी थी। बताया जा रहा है ये हैरान करने वाली घटना दक्षिण अफ्रीका के म्थ्यासी गांव की है। इस 33 वर्ष महिला की मौत अस्पताल में 10 दिन पहले हो चुकी थी आैर मृत्‍यु के समय वो पूरे 9 माह की गर्भवती थी। महिला का नाम नॉमवेलिसो नॉमासोन्तो म्दोयी बताया जा रहा है जिसकी पहले से ही पांच बच्चे थे। हालांकि इस छठवें बच्‍चे की मृत्‍यु हो गई थी। परिवार और गांव के लोग हुए हैरान दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी केप प्राविंस में एक गांव में लिंडोकुहले नाम के कब्रिस्‍तान के मालिक फुंडिले मकराना ने बताया कि इस हादसे गांव और परिवार के लोग इतने स्‍तब्‍ध और भयभीत हो गए थे कि, यह तक नहीं देखा कि पैदा हुआ बच्चा लड़का था या लड़की। वे खुद हैरान है क्‍योंकि 20 साल से मुर्दों का अंतिम संस्कार करने का काम करने बावजूद उन्‍होंने ऐसी घटना के बारे में कभी नहीं सुना था जब किसी मरी महिला ने बच्चे को जन्‍म दिया हो। घटना से घबराए कर्मचारियों ने महिला और उसके बच्चे को एक बड़े ताबूत में रखकर तुरंत ही दफना दिया। महिला के परिवार ने भी मौत के बाद बच्चे के जन्म की घटना पर हैरानी जताई और कहा कि ऐसा सुनना भी डरावना लगता है। यकीन नहीं होगा पर है सच एक महिला ने मौत के 10 दिन बात दिया संतान को जन्‍म यह भी पढ़ें असमान्य है घटना महिला की मौत के बारे में उसकी मां का मानना था कि उसको सांस लेने में कुछ तकलीफ हो रही थी और अचानक ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने ये भी कहा कि वे पहले ही बेटी की मौत से दुखी थीं ऊपर से शिशु जन्‍म की बात ने तो उन्‍हें हिला ही दिया। दूसरी ओर कुछ विशेषज्ञ चिकित्‍सकों का मानना है कि बेशक ये अजूबी और असामान्‍य घटना है पर ऐसा होना संभव है। उनके अनुसार हो सकता है कि मृत्‍यु के बाद महिला के पेट में गैस बनी हो और उसके दबाव से गर्भस्‍थ शिशु बाहर आ गया हो। साथ ही ये भी संभावना है कि, क्‍योंकि मरने के बाद इंसान की मांसपेशिया शिथिल पड़ जाती हैं इसके चलते बच्चे का जन्म हो गया हो।

डेली मेल की एक खबर की माने तो कुछ अर्सा पहले दक्षिण अफ्रीका से आर्इ एक अजीबो गरीब खबर खासी चर्चा में रहा। दरसल यहां पर एक 10 दिन पहले मर चुकी महिला ने बच्‍चे को जन्‍म दिया था। ये जानकारी महिला के ताबूत को कफ्न दफ्न के लिए खोलने …

Read More »

भागदौड़ भरी दिल्ली में सुकून के साथ घूमना-फिरना है तो लोटस टेंपल आएं

अगर मॉल्स, पार्क, किले और बाग-बगीचों में घूम कर आपका मन भर गया है तो क्यों न इस बार दिल्ली के लोटस टेंपल की ओर रूख किया जाए। भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर सुकून से कुछ पल बिताना चाह रहे हैं तो यह जगह आपके लिए ही है। लोटस टेंपल दिल्ली में बसा यह बहाई मंदिर अपने अदभुत आकार के लिए तो फेमस है ही, साथ ही इसे दिल्ली शहर का मुख्य केंद्र भी माना जाता है। दिन में सफेद मोती की तरह चमकने वाला यह टेंपल रात को पानी में रंगबिरंगे सितारों जैसा जगमगाता नजर आता है। आइए जानते हैं इस जगह से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां। जानें यहां का इतिहास बहाई समुदाय के लोगों ने इस मंदिर को बनवाया था। विभिन्न पुस्तकों और पत्र-पत्रिकाओं में इस मंदिर की अनूठी स्थापत्य कला की प्रशंसा की गई है। चूंकि बहाई धर्म में मूर्तिपूजा की परंपरा नहीं है, इसलिए इस मंदिर के भीतर कोई मूर्ति नहीं है। यहां आने वाले लोग शांतिपूर्ण माहौल में बैठकर मेडिटेशन करते हैं। 2002 में इसे 5 करोड़ लोगों ने देखा था और 2001 में लोटस टेंपल ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज करा लिया था।अगर मॉल्स, पार्क, किले और बाग-बगीचों में घूम कर आपका मन भर गया है तो क्यों न इस बार दिल्ली के लोटस टेंपल की ओर रूख किया जाए। भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर सुकून से कुछ पल बिताना चाह रहे हैं तो यह जगह आपके लिए ही है। लोटस टेंपल दिल्ली में बसा यह बहाई मंदिर अपने अदभुत आकार के लिए तो फेमस है ही, साथ ही इसे दिल्ली शहर का मुख्य केंद्र भी माना जाता है। दिन में सफेद मोती की तरह चमकने वाला यह टेंपल रात को पानी में रंगबिरंगे सितारों जैसा जगमगाता नजर आता है। आइए जानते हैं इस जगह से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां। जानें यहां का इतिहास बहाई समुदाय के लोगों ने इस मंदिर को बनवाया था। विभिन्न पुस्तकों और पत्र-पत्रिकाओं में इस मंदिर की अनूठी स्थापत्य कला की प्रशंसा की गई है। चूंकि बहाई धर्म में मूर्तिपूजा की परंपरा नहीं है, इसलिए इस मंदिर के भीतर कोई मूर्ति नहीं है। यहां आने वाले लोग शांतिपूर्ण माहौल में बैठकर मेडिटेशन करते हैं। 2002 में इसे 5 करोड़ लोगों ने देखा था और 2001 में लोटस टेंपल ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज करा लिया था।

अगर मॉल्स, पार्क, किले और बाग-बगीचों में घूम कर आपका मन भर गया है तो क्यों न इस बार दिल्ली के लोटस टेंपल की ओर रूख किया जाए। भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर सुकून से कुछ पल बिताना चाह रहे हैं तो यह जगह आपके लिए ही है। लोटस टेंपल …

Read More »

खाने-पीने के हैं शौकीन हैं तो बार्सिलोना शहर में चखने को मिलेगा बहुत कुछ

बार्सिलोना समुद्र और पहाड़ के बीच बसा हुआ स्पेन का बहुत ही खूबसूरत शहर है। कहते हैं ये शहर कभी सोता नहीं। दिन जैसी ही चहल-पहल यहां रात में भी देखने को मिलती है। शहर में घूमने-फिरने के अलावा खाने-पीने के भी इतने ऑप्शन्स मौजूद हैं जिनका स्वाद लेते-लेते शायद आप थक जाएं लेकिन ये नहीं खत्म होने वाले। तो अगर आप भी फूडी की कैटेगरी में शामिल हैं तो 'La Boqueria' जरूर आएं जहां आपको बार्सिलोना के बेहतरीन खाने-पीने के मार्केट मिलेंगे। यहां कैसे आपका वक्त निकल जाएगा आपको पता भी नहीं लगेगा। तरह-तरह की डिशेज़ को चख सकते हैं और अगर कुछ अच्छा लग रहा है तो उसे पैक भी करा सकते हैं। रेस्टोरेंट्स और बार में आप टेस्टी और स्मूद डिंक्स को अकेले, फ्रेंड्स या पार्टनर के साथ आराम से बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं।एक और खास बात जो बार्सिलोना में देखने को मिलेगी वो है यहां आप खाने को चखने के अलावा उसे बनाना भी सीख सकते हैं। हैं ना कमाल की बात! जी हां, बिल्कुल यहां के 'bcnKITCHEN' में आप स्पेनिश लंच बना सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो बार्सिलोना शहर द्वारा कराए जाने वाले जायके के सफर में भी शामिल हो सकते हैं जहां लोकल स्ट्रीट फूड्स से लेकर ड्रिंक्स तक हर कुछ ट्राय कर सकते हैं। 2 से 3 घंटे के इस टूर में रेस्टोरेंट्स से लेकर मार्केट्स हर एक जगह को एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है।

बार्सिलोना समुद्र और पहाड़ के बीच बसा हुआ स्पेन का बहुत ही खूबसूरत शहर है। कहते हैं ये शहर कभी सोता नहीं। दिन जैसी ही चहल-पहल यहां रात में भी देखने को मिलती है। शहर में घूमने-फिरने के अलावा खाने-पीने के भी इतने ऑप्शन्स मौजूद हैं जिनका स्वाद लेते-लेते शायद …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com