Uncategorized

डोकलाम विवाद के बाद पहली बार मिलेंगे जिनपिंग-मोदी, आज से दो दिन की चीन यात्रा पर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे चीन के लिए रवाना होंगे. मोदी अपनी इस दूसरी चीन यात्रा में आज रात वुहान पहुंचेंगे जो मध्य-चीन के हुबई प्रांत की राजधानी है. हालांकि राष्ट्रपति शी चिनफिंग से उनकी मुलाकात 27 अप्रैल की दोपहर होगी. ना द्विपक्षीय और ना ही कोई ऐलान दोनों नेता 24 घंटे के दौरान भोज से लेकर चाय की चुस्की और झील किनारे साथ चहल-कदमी तक कई मौकों पर साथ होंगे. हालांकि द्विपक्षीय मुलाकात की स्थापित परंपराओं से परे हो रही इस बैठक के बाद बाद न तो कोई साझा बयान जारी होगा और ही नेताओं की तरफ से कोई ऐलान. वुहान में 28 अप्रैल को दोपहर भोज कर पीएम मोदी रवाना हो जाएंगे. बेहद खास जगह पर मिलेंगे दोनों नेता दोनों नेताओं की इस मुलाकात के लिए जो जगह चुनी गई है उसके भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. राष्ट्रपति शी ने खास मेहमान बनकर पहुंच रहे पीएम मोदी से मुलाकात के लिए चीन के पूर्व सुप्रीम लीडर माओ त्सेतुंग के ग्रीष्मकालीन आवास परिसर को चुना है. यह जगह वुहान के वुचांग इलाके में ईस्ट लेक के करीब है. डोकलाम विवाद की कड़वाहट को पीछे छोड़ चीन के राष्ट्रपति भारत के पीएम की मेजबानी करेंगे. यह पहला मौका होगा जब चीनी राष्ट्रपति अपने मुल्क में किसी विदेशी मेहमान के साथ ऐसी अनौपचारिक मुलाकात करेंगे. बेहद खास तरीके की मुकालात दोनों नेताओं की यह बातचीत कई मायनों में खास होगी क्योंकि इसमें न कोई लिखित भाषण होगा औऱ न मेज पर कोई समझौता. यहां तक की भारत औऱ चीन के नेताओं की इस मुलाकात के दौरान कोई नोट लेने वाला तक नहीं होगा. यानी मोदी और चिनफिंग बेलाग बातचीत के जरिए एक-दूसरे को समझने और रिश्तों के उलझे ताने-बाने को सुलझाने का मौका निकाल सकेंगे. बैठक का कोई एजेंडा तय नहीं सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्ष से यह महसूस किया जा रहा था कि नेताओं के बीच रणनीतिक संवाद की जरूरत है. ताकि दोनों प्रमुख एक-दूसरे के मुद्दों और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लिए गए फैसलों के पीछे मंशा को समझ सकें. बैठक का वैसे तो कोई एजेंडा नहीं रखा गया है किसी एक मुद्दे पर चर्चा हो इसकी भी संभावना धुंधली है. डोकलाम पर बात होगी? हालांकि जानकारों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान डोकलाम जैसे मुद्दों पर बात होती भी है तो भारत को यह कहने में कतई नहीं झिझक नहीं होगी कि जून 2017 में चीन द्वारा बनाई गई सड़क से त्रिपक्षीय सीमा स्थिति बदलने की आशंका थी. इसके मद्देनदर ही भारत ने कार्रवाई की. हालांकि सैनिकों की वापसी के बाद जमीनी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. भारत चाहेगा कि सीमा पर शांति बनी रहे जो बेहतर संबंधों के लिए जरूरी है. यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या इसके बाद हांगकांग में छुपे नीरव मोदी की वापसी का रास्ता साफ हो सकेगा? आतंकवाद का मुद्दा उठा सकता है भारत सूत्रों का कहना है कि बातचीत के दौरान किसी एक निर्धारित मुद्दे पर बात तो नहीं होगी. लेकिन, आपसी संबंधों और विश्वास बहाली के उपायों में अगर इस मामले में चीन से सकारात्मक और जल्द सहयोग मिलता है तो यह स्वागत योग्य ही होगा आतंकवाद के मुद्दे पर चीन के रवैये ने भारत के लिए परेशानी बढ़ाई है. मसूद अजहर जैसे आतंकवादी का नाम संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधित सूची में डलवाने की मुहिम बीते दो सालों में इसलिए परवान नहीं चढ़ पाई क्योंकि चीन सुरक्षा परिषद में इस मुद्दे पर अडंदा लगाता रहा. ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम है.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे चीन के लिए रवाना होंगे. मोदी अपनी इस दूसरी चीन यात्रा में आज रात वुहान पहुंचेंगे जो मध्य-चीन के हुबई प्रांत की राजधानी है. हालांकि राष्ट्रपति शी चिनफिंग से उनकी मुलाकात 27 अप्रैल की दोपहर होगी. ना द्विपक्षीय और ना ही कोई ऐलान …

Read More »

मिजोरम में बीजेपी-कांग्रेस का भाईचारा, CADC में मिलकर बनाई ‘सरकार’

आइजोल: राजनीति में कुछ भी संभव है. दरअसल, एक अप्रत्याशित कदम के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने सत्ता में रहने के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है. मिजोरम के चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के लिए हुए चुनाव में न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी को बहुमत मिला. ऐसे में दोनों ही पार्टियों के स्थानीय नेताओं ने गठबंधन कर परिषद पर कब्जा जमा लिया है. 20 सदस्यीय सीएडीसी के चुनाव में कांग्रेस ने छह और बीजेपी ने पांच सीट पर जीत तर्ज की है. वहीं मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने सबसे अधिक आठ सीटों पर कब्जा जमाया. ऐसे में सत्ता के लिए जरूरी 11 सीट हासिल करने में सभी पार्टी दूर रही. एक सीट के चुनाव पर मिजोरम हाईकोर्ट रोक लगा चुकी है. अब बीजेपी और कांग्रेस ने हाथ मिलाकर बहुमत हासिल कर लिया है. सीएडीसी के लिए 20 अप्रैल को वोट डाले गये थे. बीजेपी नाराज मिजोरम के खेल मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि दोनों दलों (बीजेपी-कांग्रेस) के स्थानीय नेताओं ने समझौता किया है और चुनाव बाद यह गठबंधन बना. उन्होंने आगे कहा कि इस गठबंधन से राज्य के विधानसभा चुनावों से कोई संबंध नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हालांकि इस अप्रत्याशित कदम से राज्य बीजेपी नाराज है. बीजेपी सूत्रों ने कहा कि पार्टी कांग्रेस से हाथ मिलाने वाले अपने नेताओं पर कार्रवाई कर सकती है. बीजेपी के एक नेता ने कहा कि पार्टी के गुवाहाटी और दिल्ली नेतृत्व के फैसले का हम इंतजार कर रहे हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक गठबंधन फॉर्मूले के तहत बीजेपी के संती जीबान चकमा चकमा स्वायत्त जिला परिषद के नेता होंगे वहीं कांग्रेस के बुद्ध लीला चकमा सदन के उपनेता होंगे. सीएडीसी एक स्वायत्त परिषद है. जिसका गठन 29 अप्रैल 1972 को संविधान की छठी अनुसूची के तहत किया गया था. सीएडीसी के पास अपनी विधायी, कार्यकारी और न्यायिक शक्तियां है. जिसके इस्तेमाल वह अपने क्षेत्रों में करती है. परिषद सीएडीसी के क्षेत्र में आवंटित विभागों पर विधायी, कार्यकारी और न्यायिक शक्तियों का प्रयोग करती है.

 राजनीति में कुछ भी संभव है. दरअसल, एक अप्रत्याशित कदम के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने सत्ता में रहने के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है. मिजोरम के चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के लिए हुए चुनाव में न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी …

Read More »

उम्रकैद की सजा के बाद बेचैनी में कटी आसाराम की रात, करवटें बदलता रहा, नहीं आई नींद

नई दिल्ली: नाबालिग से रेप केस में जोधपुर की अदालत से उम्र कैद की सजा पाने वाले विवादित धर्मगुरु आसाराम की रात बेचैनी में गुजरी. वो रात भर करवटें बदलता रहा और उसे नींद नहीं आई. बीते करीब साढ़े चार साल से जेल की सलाखों में रहे आसाराम की बेचैनी की वजह ताउम्र जेल में रहने का फैसला है. आपको बता दें कि बुधवार को जोधपुर की एक निचली अदालत ने आसाराम को अपनी शिष्य के रेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई और अपने आदेश में साफ कहा कि जब तक आसाराम जिंदा रहेगा, तब तक उसे जेल में ही रहना पड़ेगा. इस मामले में अदालत ने दो अन्य आरोपी को भी दोषी करार दिया, जबकि दो अन्य को बरी कर दिया. दूसरी ओर आसाराम पर फैसला आते ही महाराष्ट्र के अकोला में आसाराम के आश्रम में तोड़फोड़ की गई. संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने आसाराम के फोटो फाड़े, बैनर भी हटाए. कैदी नंबर 130 अदालत के फैसले के साथ ही अब आसाराम की नई पहचान कैदी नंबर 130 के तौर पर होगी. आसाराम जोधपुर की सेंट्रल जेल में अब तक विचाराधीन क़ैदी के तौर पर बंद था लेकिन दोषी साबित होते ही जेल में बंद आसाराम के दिन और रात बदल गए जाएंगे. आसाराम को जेल में घर का बना खाना भी मिल जाता था अब जेल का खाना खाना पड़ेगा. अब तक अपने कपड़े पहन सकता था, अब जेल के कपड़े पहनने पड़ेंगे. अभी तक आसाराम को जेल के अंदर किसी तरह का काम भी नहीं करना पड़ता था लेकिन अब करना पड़ेगा. अदालत का फैसला सुनते ही आसाराम रोने लगा. एक सेवक बरी, दूसरा सेवक पहुंचा जेल आसाराम का एक ख़ास सेवक प्रकाश उनके साथ जेल में बहाने से साथ रह रहा था लेकिनअब प्रकाश बरी हो गया है. आसाराम का दूसरा सेवक शरद चन्द्र आसाराम के पास पहुंच जाएगा क्योंकि उसे भी इस मामले में बीस साल की सजा सुनाई गई है. जमानत अर्जी के लिए कौन होगा वकील, अभी तय नहीं दोषी साबित होने के बाद आसाराम को जेल में कैदी नंबर 130 मिला है. आसाराम को अपनी सज़ा के निलम्बन और ज़मानत अर्ज़ी हाई कोर्ट में दायर करने का क़ानूनी अधिकार हासिल है लेकिन अगला वकील कौन होगा ये तय नहीं है. आसाराम की उम्र और उनकी बीमारियों का हवाला देकर अगले कुछ दिनो में उनके वक़ील जेल में काम करने से मुक्ति और खाना-दवाइयां मंगाने की छूट दिए जाने की अर्ज़ी भी अदालत में दाख़िल कर सकते है. पांच साल की नजरबंदी खत्म हुई: पीड़िता रेप केस में कथावाचक आसाराम को उम्रकैद की सजा पर पीड़िता ने कहा है कि उसकी पांच साल की नजरबंदी खत्म हुई. पीड़ित ने कहा कि पांच साल से उसके लिए हर दिन बुरे सपने की तरह रहा. पीड़ित के पिता ने कहा कि अब इंसाफ मिला है. जिन गवाहों की हत्या की गई थी उनकी आत्मा को आसाराम की सजा से शांति मिलेगी. पीड़िता यूपी की रहने वाली है.

 नाबालिग से रेप केस में जोधपुर की अदालत से उम्र कैद की सजा पाने वाले विवादित धर्मगुरु आसाराम की रात बेचैनी में गुजरी. वो रात भर करवटें बदलता रहा और उसे नींद नहीं आई. बीते करीब साढ़े चार साल से जेल की सलाखों में रहे आसाराम की बेचैनी की वजह …

Read More »

संत कहे जाने के बावजूद आसाराम के घृणित अपराध से लोगों की आस्था को ठेस पहुंची

जोधपुर: आसाराम को एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाने वाली जोधपुर की एक विशेष ‘पॉक्सो’ अदालत ने कहा है कि 'संत कहे जाने के' बावजूद आसाराम ने घृणित अपराध किया और संतों में लोगों की आस्था को ठेस पहुंचायी. यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अदालत के विशेष न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने 453 पन्नों के अपने फैसले में इस बात को लेकर दुख जताया कि आसाराम ने अपने घृणित कृत्य से ''ना केवल अपने अनुयायियों की आस्था को ठेस पहुंचायी, बल्कि आम लोगों में संतों की प्रतिष्ठा भी धूमिल की.'' न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने पीड़िता के पिता एवं उसके परिवार की आसाराम में आस्था की तरफ इशारा करते हुए कहा, ''उनके ( पीड़िता के पिता ) मन में आसाराम के लिए इतना सम्मान था कि उन्होंने अपने बेटे और बेटी, दोनों को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आसाराम के गुरूकुल पढ़ने के लिए भेज दिया था. लेकिन उस ने बुरी शक्तियों के प्रभाव से मुक्त कराने के बहाने पीड़िता को अपने आश्रम बुलाकर उससे बलात्कार किया.'' पांच साल की नजरबंदी खत्म हुई: पीड़िता रेप केस में कथावाचक आसाराम को उम्रकैद की सजा पर पीड़िता ने कहा है कि उसकी पांच साल की नजरबंदी खत्म हुई. पीड़ित ने कहा कि पांच साल से उसके लिए हर दिन बुरे सपने की तरह रहा. पीड़ित के पिता ने कहा कि अब इंसाफ मिला है. जिन गवाहों की हत्या की गई थी उनकी आत्मा को आसाराम की सजा से शांति मिलेगी. पीड़िता यूपी की रहने वाली है. आसाराम की नई पहचान कैदी नंबर 130 आसाराम की नई पहचान अब कैदी नंबर 130 के तौर पर होगी. जानकारी के मुताबिक फैसले बाद आसाराम जेल में पहली रात बेचैनी में गुजारी. आसाराम को जेल में घर का बना खाना भी मिल जाता था अब जेल का खाना खाना पड़ेगा. अब तक अपने कपड़े पहन सकता था, अब जेल के कपड़े पहनने पड़ेंगे. अभी तक आसाराम को जेल के अंदर किसी तरह का काम भी नहीं करना पड़ता था लेकिन अब करना पड़ेगा.

 आसाराम को एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाने वाली जोधपुर की एक विशेष ‘पॉक्सो’ अदालत ने कहा है कि ‘संत कहे जाने के’ बावजूद आसाराम ने घृणित अपराध किया और संतों में लोगों की आस्था को ठेस पहुंचायी. यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण …

Read More »

बिग बॉस के बाद हिना खान को मिला पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट

बिग बॉस फेम हिना खान के फैन्स के लिए खुशखबरी है. बिग बॉस 11 शो के बाद हिना खान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट साइन कर लिया है और इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. ये प्रोजेक्ट एक शॉर्ट फिल्म है जिसे अंकुश भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं.अंकुश भट्ट …

Read More »

पंजाब बोर्ड : जारी हुआ 12वीं कक्षा का परिणाम, ऐसे देखें उम्मीदवार

मार्च माह में बोर्ड की परीक्षा के आयोजन के बाद अब छात्रों के परीक्षा परिणाम भी जारी होने लगे है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था. पंजाब बोर्ड के 12 वीं कक्षा के परिक्सः में इस बार छात्रा ने बाजी मारी है. लुधियाना की पूजा 12 वीं कक्षा में अव्वल रही है. बता दे कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मेरिट सूची भी जरी कर दी है. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परीक्षा परिणाम कल बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर देख सकते हैं. बता दे कि पंजाब शिक्षा बोर्ड इ इन परीक्षाओं का आयोजन 28 फरवरी 2018 से 24 मार्च 2018 तक किया था. परीक्षा में कुल 3,27,159 स्टूडेंट्स शामिल रहे थे. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ओवरऑल परिणाम की बात की जाए तो छात्राएं छात्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षा में भारी पड़ती हुई नजर आई है. स्पोर्ट्स और एकेडमिक दोनों कैटेगरी में पांच स्थानों पर लड़कियों ने जगह बनाई है. ओवरऑल परीक्षा परिणाम 75.9 प्रतिशत रहा है.

मार्च माह में बोर्ड की परीक्षा के आयोजन के बाद अब छात्रों के परीक्षा परिणाम भी जारी होने लगे है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था. पंजाब बोर्ड के 12 वीं …

Read More »

CBI ने निकाली इंस्पेक्टर पद पर वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन

CBI ने निकाली इंस्पेक्टर पद पर वैकेंसी,

CBI 2018 में Online/Offline मोड में आवेदकों से आवेदन प्राप्त करने का प्रस्ताव है. पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन CBI में 18/05/2018 से पहले जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. रिक्ति का नाम: इंस्पेक्टर शिक्षा की आवश्यकता: Any Graduate रिक्तियां: 52पोस्ट वेतन …

Read More »

मोस्ट एडमायर्ड वुमन लिस्ट में शामिल हुए बॉलीवुड के ये तीन नाम

हॉलीवुड में भी बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने काफी नाम कमाया है ये इस बात से जाहिर होता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का नाम दुनियां की मोस्ट एडमाइर्ड वुमेन लिस्ट में शामिल हुआ है. जी हाँ हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट 'योगोव' ने एक सर्वे कंडक्ट किया जिसमे करीब 35 देशों के करीब 37 हजार लोगों से यह पूछा गया कि 'आपको साल 2018 में सबसे ज्यादा कौन सी अभिनेत्री पसंद आई.' इस बात का जवाब देते हुए लोगो ने कई महिलाओं के नाम बताएं. इनमे ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सबसे ऊपर आया, जी हाँ उनका नाम इस लिस्ट में 11वें स्थान पर है. दूसरी महिला की बात करे तो वह प्रियंका चोपड़ा रही जिनका नाम 12 नंबर पर रहा. प्रियंका के बाद नाम आया दीपिका पादुकोण. दीपिका का नाम 13वें नंबर पर आया. यह बहुत ही शानदार रहा. इसी के साथ बात करें 2018 मोस्ट एडमायर्ड मैन लिस्ट की तो उसमे सबसे पहला नाम अमिताभ बच्चन का रहा जो 9वें नंबर पर रहा और उसके पहले पीएम मोदी 8वें नंबर पर रहे. इसी के साथ हॉलीवुड की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर एंजलीना जोली रही और उनके बाद मिशेल ओबामा और भी कई अभिनेत्रियां. 2018 मोस्ट एडमायर्ड मैन लिस्ट में पहले नंबर पर बिल गेट्स रहे और उनके बाद बराक ओबामा और भी कई.

हॉलीवुड में भी बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने काफी नाम कमाया है ये इस बात से जाहिर होता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का नाम दुनियां की मोस्ट एडमाइर्ड वुमेन लिस्ट में शामिल हुआ है. जी हाँ हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट ‘योगोव’ ने एक …

Read More »

B’DAY SPECIAL : गिगी हदीद मना रही हैं आज अपना 23वां जन्मदिन

हॉलीवुड की बहुत ही सेक्सी मॉडल और एक्ट्रेस गिगी हदीद आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. गिगी का जन्म 23, 1995 को हुआ था और आज उनके जन्मदिन पर हम आपके लिए उनकी कई तस्वीरें लेकर आए है. आप सभी को बता दें कि गिगी ने अपने करियर कि शुरुआत मॉडलिंग से कि थी और उन्होंने Top 50 Models के बीस साल 2013 में ही अपनी जगह बना ली थी. आज गिगी टॉप मॉडल्स में से एक है. गिगी एक अमेरिकन मॉडल है और इन्होने कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की है. गिगी की बहन बेला हदीद भी बहुत ही हॉट और सेक्सी है और साथ ही उनका एक भाई भी है जिसका नाम Anwar Hadid है. गिगी IMG Models में शामिल है और इन्हे आप सभी ने कई मैगजीन्स के कवर पर देखा ही होगा. इन्होने कई टीवी सीरीज और मूवीज में भी काम किया है साथ ही इन्हे आप सभी ने कई म्यूजिक वीडियोस में भी देखा ही होगा. गिगी कई समय से सिंगर जेन मालिक के साथ रिलेशन में रही और अभी कुछ समय पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. अब गिगी सिंगल हो चुकी है. गिगी ने अपने मॉडलिंग करियर में कई अवार्ड्स अपने नाम किए है. फिलहाल गिगी को हमारी तरफ से जन्मदिन की बधाइयां.

हॉलीवुड की बहुत ही सेक्सी मॉडल और एक्ट्रेस गिगी हदीद आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. गिगी का जन्म 23, 1995 को हुआ था और आज उनके जन्मदिन पर हम आपके लिए उनकी कई तस्वीरें लेकर आए है. आप सभी को बता दें कि गिगी ने अपने करियर कि …

Read More »

बीयर खरीदने के लिए स्पाइडर मैन को लेनी पड़ती है इस एक्टर की मदद

हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स सीरीज का तीसरा पार्ट यानी 'इन्फिनिटी वॉर' को देखने का सभी को बेसब्री से इंतजार है. 'इन्फिनिटी वॉर' की रिलीज़ डेट अब बहुत नजदीक आ चुकी है. जैसे-जैसे फिल्म रिलीज़ के दिन करीब आते जा रहे है वैसे-वैसे इसको लेकर लोगों का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ता जा रहा है. हर दिन फिल्म को लेकर कोई ना कोई नया किस्सा सुनने में आता है. हाल ही में एक और दिलचस्प किस्सा सुनने में आया है जो कि 'स्पाइडर मैन : होमकमिंग' के अभिनेता टॉम हॉलैंड से जुड़ा है. बता दे टॉम इस फिल्म में स्पाइडर मैन का किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा साझा किया. टॉम ने बताया कि सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी उनको थॉर की बहुत जरुरत पड़ती है. ऐसा इसलिए क्योकि टॉम की उम्र तो 21 वर्ष है लेकिन वो असल में अपनी उम्र से आधी उम्र के लगते है इस कारण से उन्हें शराब खरीदने के समय काफी दिक्कते आती है. आपकी जानकारी के लिए बता दे यूरोप में शराब खरीदने के लिए भी एक उम्र सीमा तय की गई है. ऐसे में टॉम तो अपनी उम्र से कई गुना छोटे दिखते है इसलिए उन्हें जब भी शराब खरीदनी होती है तो वो क्रिस हेम्सवर्थ का सहारा लेते हैं. क्रिस इस फिल्म 'इन्फिनिटी वॉर' में 'थॉर' का किरदार निभा रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान क्रिस ने बताया था कि, 'वे लंबे दिन थे और हम (टॉम और क्रिस) 'एवेंजर्स' के फिल्मांकन के बाद बीयर पीने के लिए जाते थे.' आपको बता दे सुपरहीरोस से भरी फिल्म 'इन्फिनिटी वॉर' भारत में 27 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स सीरीज का तीसरा पार्ट यानी ‘इन्फिनिटी वॉर’ को देखने का सभी को बेसब्री से इंतजार है. ‘इन्फिनिटी वॉर’ की रिलीज़ डेट अब बहुत नजदीक आ चुकी है. जैसे-जैसे फिल्म रिलीज़ के दिन करीब आते जा रहे है वैसे-वैसे इसको लेकर लोगों का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ता जा …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com