उत्तरप्रदेश

FIR: आनलाइन शापिंग साइट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज!

लखनऊ: गोमतीनगर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक आनलाइन शापिंग साइट के खिलाफ अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पीडि़त का आरोप है कि शापिंग साइट ने उनके खाते से 16 हजार रुपये काट लिये और बिना आर्डर किये ही कई सामान बुक कर दिये। गोमतीनगर के …

Read More »

कोरखाना में लगा आयुष मेला

आयुष मेला के क्रम में शनिवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर प्राथमिक विद्यालय कोरखाना देवकाली में राजकीय डॉ. बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज फैजाबाद की देखरेख में आयोजित किया गया। विद्यालय के बच्चों व आसपास के ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया। इसमें सभी लोगों के ब्लडप्रेशर व वजन की जांचकर दवा दी गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज श्रीवास्तव, डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी, डॉ. आलोक वर्मा, डॉ. ऋचा पांडेय, डॉ. रामस्वरूप पांडेय, डॉ. आनंद जायसवाल, डॉ. रवि पुनीत, फिरदौस व योगाचार्य केके ¨सह उपस्थित थे। शिविर के आयोजन में प्रधानाचार्य डॉ. यूएस तोमर ने योगदान किया।

आयुष मेला के क्रम में शनिवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर प्राथमिक विद्यालय कोरखाना देवकाली में राजकीय डॉ. बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज फैजाबाद की देखरेख में आयोजित किया गया। विद्यालय के बच्चों व आसपास के ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया। इसमें सभी लोगों के ब्लडप्रेशर व वजन की जांचकर …

Read More »

देवरिया कांड नया मोड़, सह गवाह का पिता आया पुलिस के सामने

देवरिया बालगृह बालिका काड में हर दिन कोई न कोई नई बात सामने आ रही है। सह गवाह लड़की के पिता ने पुलिस के सामने आकर अपनी लड़की की मानसिक स्थिति ठीक न होने का दावा किया है। एसपी आवास पर लड़की के पिता द्वारा गुहार लगाने के बाद पुलिस जाच में जुट गई है। एसपी का कहना है कि इस बात की जाच कराई जा रही है कि लड़की कहां से बालगृह में दाखिल हुई थी। बता दें कि पाच अगस्त की रात पुलिस ने बालगृह बालिका से सेक्स रैकेट संचालित होने का राजफाश बिहार की एक 10 साल की लड़की के बयान पर किया था। अगले ही दिन मुक्त कराई गई गोरखपुर जनपद की एक किशोरी पुलिस के लिए सह गवाह बनते हुए बताया था कि हर दिन लग्जरी गाड़िया शाम को बालगृह आती थीं और उन गाड़ियों से 15 से 18 वर्ष की लड़कियों को बाहर भेजा जाता था। किशोरी के इस दावे के बाद पुलिस की कहानी और मजबूत हो गई, लेकिन सीबीआइ जाच शुरू होने के पहले ही गोरखपुर जनपद के थाना बड़हलगंज क्षेत्र के छपिया निवासी रामकुंवर यादव रविवार को एसपी आवास पर पहुंच गया। उसका दावा है कि सह गवाह उसकी बेटी है। वह लखनऊ में मेट्रो में काम करता है। उसकी इकलौती बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसका इलाज गोरखपुर के डा. प्रकाश बेरी के यहा चल रहा है। दो माह पहले वह शाम को घर से गायब हो गई। इसके बाद हमें सूचना गई तो हम घर आए और उसकी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका। हम इस मामले में थाने पर कोई तहरीर नहीं दिए और लखनऊ वापस लौट गए। मेरी बेटी का चेहरा टीवी पर देखने को मिला तो हम आए हैं। उसने एसपी के पीआरओ से इसकी शिकायत दर्ज कराई और बेटी से मिलने की बात कही। एसपी के पीआरओ ने बताया कि वह लड़की गैर जनपद भेज दी गई है। उधर इस व्यक्ति के दावे के बाद पुलिस की परेशानी और बढ़ती जा रही है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने कहा कि एक व्यक्ति के आने तथा किशोरी के बेटी होने का दावा करने की बात मेरे संज्ञान में आई है। यह जाच करा रहा हूं कि वह बालगृह कैसे आई थी। किसी थाने से उसे दाखिल किया गया है या फिर किसी समाजसेवी ने उसे बालगृह भेजा

देवरिया बालगृह बालिका काड में हर दिन कोई न कोई नई बात सामने आ रही है। सह गवाह लड़की के पिता ने पुलिस के सामने आकर अपनी लड़की की मानसिक स्थिति ठीक न होने का दावा किया है। एसपी आवास पर लड़की के पिता द्वारा गुहार लगाने के बाद पुलिस …

Read More »

सरकार के रुपये से जाल में फंसेंगे घूसखोर, भ्रष्टाचार निवारण संगठन देगा रकम

घूसखोरों को पकड़ने में अब धन की कमी बाधक नहीं बनेगी। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ही पीड़ितों को मांगी गई घूस की रकम देकर भ्रष्ट कर्मचारियों की धरपकड़ करेगा। इसके लिए शासन ने अलग से बजट जारी किया है। ट्रैप की रकम कोर्ट से छुड़वाने के बाद विवेचक उसे राजकोष में जमा करेंगे। भ्रष्टाचार पर अंकुश न लग पाने का सबसे बड़ा कारण धन की कमी को माना गया दरअसल जिन लोगों से घूस मांगी जाती है, उन्हें भ्रष्टाचार निवारण संगठन से घूसखोर को पकड़वाने से पहले रकम का इंतजाम करना पड़ता। पैसों की कमी के चलते ज्यादातर लोग अपने कदम वापस खींच लेते थे क्योंकि अगर उधार लेकर किसी ने रकम की व्यवस्था कर भी ली तो यह रकम माल मुकदमे के रूप में जमा हो जाती थी। उसे छुड़ाने में वक्त लगता है और लोग परेशान हो जाते थे। सरकार और संगठन का संतुलन बनाएंगे केशव यह भी पढ़ें अब धन की कमी भ्रष्ट अफसरों व कर्मचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कभी आड़े नहीं आएगी। शासन ने प्रथम चरण में करीब छह लाख रुपये जारी किए हैं जो पूरे प्रदेश में विभिन्न ट्रैप में काम आएंगे। -- आधे घंटे में खत्म हो जाता केमिकल का असर ट्रैप से पहले एंटी करप्शन टीम नोटों पर फिनाफ्थलीन पाउडर लगाती है। नोटों को हाथ में लेते ही पाउडर संबंधित आदमी के हाथ में आता है और पानी में डालते ही हाथ गुलाबी हो जाता है। इस पाउडर का असर आधे से एक घंटे के बीच रहता है। इसके बाद केमिकल बेअसर हो जाता है। सत्ता की हनक में संगठन भी बना 'सरकार' यह भी पढ़ें - - - - - - - - - - - - ''गरीब लोग पैसों की कमी के चलते ही भ्रष्ट कर्मचारियों की शिकायत एंटी करप्शन में नहीं कर पाते थे। अब लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। पैसे विभाग खुद देगा यकीनन इससे भ्रष्टाचार मिटाने में काफी मदद मिलेगी। - राजीव मल्होत्रा, एसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन, लखनऊ - - - - - - - - - - - - हाल में रिश्वत लेते पकड़े गए 1-पिछले माह सिकंदरा में संदलपुर सबस्टेशन का जेई घूस लेते पकड़ा। 2-पिछले माह रूरा में लेखपाल को पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़ा। 3-एक माह पूर्व मोतीझील के पास जलकल विभाग के ऑडीटर को पकड़ा। 4-जनवरी में भोगनीपुर थाने के दारोगा को रिश्वत लेते पकड़ा गया

घूसखोरों को पकड़ने में अब धन की कमी बाधक नहीं बनेगी। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ही पीड़ितों को मांगी गई घूस की रकम देकर भ्रष्ट कर्मचारियों की धरपकड़ करेगा। इसके लिए शासन ने अलग से बजट जारी किया है। ट्रैप की रकम कोर्ट से छुड़वाने के बाद विवेचक उसे राजकोष में …

Read More »

राहुल गांधी संसद में बेवजह और बिना तर्क के बोलते हैं : मनोज सिन्हा

नरेंद्र मोदी सरकार में संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आज कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करने मेरठ आए मनोज सिन्हा ने राहुल गांधी को संसद में बेवजह बोलने वाला शख्स बताया है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सांसद मनोज सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संसद में बेवजह बोलते हैं। इससे एक तो बहुमूल्य समय नष्ट होता है और वह हंसी का पात्र भी बने हैं। उनको अब तो धीर-गंभीर होना चाहिए। वह एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अमेठी से सांसद भी हैं। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे केन्द्रीय रेल राज्य मन्त्री मनोज सिन्हा ने कहा कि राफेल डील सरकार से सरकार के बीच हुई है। इसमें कोई बिचौलिया नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। वह बेवजह संसद में बोलते रहते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमने प्रदेश में विश्वास कायम करने में सफलता हासिल की यह भी पढ़ें मॉब लिंचिंग देश की समस्या भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे विदेश मामलों के राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि मॉब लिंचिंग की समस्या सिर्फ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे भारत में है। यह समस्या पूरे देश की है पश्चिमी उत्तर प्रदेश को ही क्यों कहा जाता है। इन मुद्दों पर राजनीति से ऊपर उठकर सोचना चाहिए।

नरेंद्र मोदी सरकार में संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आज कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करने मेरठ आए मनोज सिन्हा ने राहुल गांधी को संसद में बेवजह बोलने वाला शख्स बताया है। उत्तर …

Read More »

BJP: लोकसभा चुनाव की रणनीति और उपचुनाव में मिली हार पर भाजपा कार्य समिति ने किया चिंतन और मंथन!

मेरठ: 2019 लोकसभा चुनाव से लेकर उपी में हुए कुछ उपचुाव में मिली हार के बाद भाजपा प्रदेश कार्य समिति मंथन और चिंतन में जुटी है। मेरठ में दो दिनों की कार्यसमिति की बैठक में पार्टी से जुड़े नेता आने वाले चुनाव की रणनीति और उपचुनाव में मिली हार की वजह …

Read More »

Big News: 15 अगस्त को भारत माता की जय का नारा लगा अनिवार्य, जानिए किसने दिया आदेश!

लखनऊ: इस बार शिया वक्फ से संबंधित सम्पत्तियों में होने वाले 15 अगस्त के कार्यक्रम मेें भारत माता की जय बोलना अनिवार्य होगा। चौक गये न। जी यह बात बिल्कुल सच है। उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी वक्फ संपत्तियों पर होने …

Read More »

उत्तर प्रदेश में भाजपा दलित-पिछड़े एजेंडे को भी देगी धार

मेरठ में आज से शुरू भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति के मकसद तो कई हैं लेकिन, मुख्य निशाने पर 2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव है। इससे पहले लखनऊ में लगातार तीन दिन तक अति पिछड़ी जातियों को साधने के बाद भाजपा अब मेरठ की इस कार्यसमिति में भी अपने दलित-पिछड़े एजेंडे को धार देगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी के प्रभाव को देखते हुए भाजपा ने दलितों को साधने पर जोर दिया है। कैराना और नूरपुर के उपचुनाव में मिली पराजय और मेरठ नगर निगम के चुनाव में बसपा की जीत ने दलितों को लेकर भाजपा को सजग कर दिया है। भाजपा ने दलितों को तरजीह देने के लिए ही सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मातादीन बाल्मिकी के नाम पर बने परिसर को कार्यसमिति की बैठक के लिए चुना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गैर जाटव दलितों में बाल्मिकी समाज का प्रभाव है और मातादीन के प्रति इस समाज में गौरव का भाव है। ध्यान रहे कि राजधानी में सरकार और संगठन के समन्वय से मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को तीन दिनों तक प्रजापति, राजभर और नाई समाज के प्रतिनिधियों का सम्मेलन हुआ। कार्यसमिति में भी पिछड़ों और दलित नेताओं को तरजीह मिलेगी। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है। इस कार्यसमिति में ही विकास यात्रा और अन्य कार्यक्रमों पर मुहर लगेगी। दलितों और पिछड़ी जातियों की बड़ी रैली आयोजित करने की भी योजना है। संभव है कि मेरठ या आसपास के जिलों में कार्यसमिति के बाद दलितों की रैली आयोजित की जाए।

मेरठ में आज से शुरू भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति के मकसद तो कई हैं लेकिन, मुख्य निशाने पर 2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव है। इससे पहले लखनऊ में लगातार तीन दिन तक अति पिछड़ी जातियों को साधने के बाद भाजपा अब मेरठ की इस कार्यसमिति में भी …

Read More »

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमने प्रदेश में विश्वास कायम करने में सफलता हासिल की

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने प्रदेश में विश्वास कायम करने में सफलता हासिल की है। इससे पहले सुभारती विश्वविद्यालय के शहीद मातादीन वाल्मीकि परिसर में राजनाथ सिंह ने दीप जलाकर इस बैठक का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आंबेडकर जयंती पर निर्णय लिया था कि सबको समान रूप से बिजली दी जाएगी और हम ऐसा कर रहे हैं। पूर्व सरकार में बिजली पांच छह जिलों में सिमट कर रह गई थी। भाजपा सबका विकास करेगी, किसी का तुष्टिकरण नहीं करेगी। कांवड मेला आपसी विश्वास के साथ सकुशल संपन्न हुआ। प्रतिबंध से उत्‍तेजना बढती है। 2019 के राजनीतिक कुम्भ में जुटेंगे। प्रयाग का कुम्भ उससे पहले होगा। दोनों का सौभाग्य हमें मिलेगा। 37 करोड़ गरीब लोगों के खाते खुले। पिछली सरकार में 68 हजार आवास स्वीकृति हुए। हमने डेढ़ साल में ही 8.85 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाए। 66 हजार मजरों तक विद्युतीकरण कार्य किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों के बारे में ईमानदारी से सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विचार किया। मोदी सरकार की नीति को प्रदेश की सरकार लागू नहीं होने देती थी। 34 हजार करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया। चीनी मिलें बेची नहीं बंद को चलवाने का काम किया। कहा कि भाजपा दलित विरोधी नही ,एएमयू में दलितों का आरक्षण का लाभ क्यो नही मिला । प्रदेश में सरकार आने के बाद पीएम आवास,उज्जवला ओर विधुत कनेक्शन में रिकॉर्ड काम हुआ।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने प्रदेश में विश्वास कायम करने में सफलता हासिल की है। इससे पहले सुभारती विश्वविद्यालय के शहीद मातादीन वाल्मीकि परिसर में राजनाथ सिंह ने दीप जलाकर इस बैठक का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आंबेडकर जयंती पर निर्णय …

Read More »

इधर बना उधर उखड़ गया मुख्य मार्ग

प्रदेश सरकार बार-बार निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सख्ती का संदेश देती है पर जमीनी स्तर पर इसका अनुपालन न तो अधिकारी करते हैं और न ही इसके जिम्मेदार। बस किसी तरह निर्माण कार्य पूरा हो जाता है। अभियंता और आला अधिकारी मिलकर किसी तरह इसकी लागत का भुगतान करा लेते हैं। कार्य के गुणवत्ता से लेना देना नहीं है। ताजा वाकया रामनगरी से जुड़ा है। गत वर्ष दीपोत्सव आयोजन के पहले अयोध्या फैजाबाद की मुख्य मार्ग का डामरीकरण किया गया। सिर्फ छह माह बाद ही ये सड़क उखड़ गई। गत दिनो हुई बारिश ने मुख्य मार्ग की सेहत खराब कर दी। कई दिनों से सरकारी महकमा न तो इसे दुरुस्त करा रहा है और न ही खराब गुणवत्ता को लेकर जबाबदेही ही कर पा रहा है। 41 साल से तारको¨लग की बाट जोह रहा मार्ग यह भी पढ़ें अयोध्या से सहादतगंज तक सड़क का नए सिरे से डामरीकरण दीपोत्सव कार्यक्रम के पूर्व हुआ था। इस दौरान ही सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की वजह से सड़क चमका दी गईं। बारिश के बाद अयोध्या के नयाघाट से लेकर टेढ़ीबाजार तक सड़क इस कदर बदहाल हो गई कि इस पर चलना दूभर हो गया है। गिट्टियां उखड़ कर वाहनों की रफ्तार के साथ उड़ रही है। ये कभी भी समानांतर जा रहे अन्य वाहन चालक व पैदल यात्री को भी चोटिल कर सकती है। इस पर रोज आने जाने वाले किसी तरह बच कर निकलते देखे जाते हैं। कमोबेश यही दशा फैजाबाद के मुख्य मार्ग का भी है। तकरीबन 15 किलोमीटर लंबे मार्ग पर छोटे-छोटे सौ से अधिक गड्डे बन गए हैं। इसी तरह रीडगंज व देवकाली की ओर जाने वाला फ्लाई ओवर के सड़क की सेहत बिगड़ गई है। जिलाचिकित्सालय के सामने भी सड़क से छर्रियां ही छर्रियां है। मेले में आए रामभवन पांडेय, मोतीलाल सहित साकेत महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री अवधेश यादव ने सड़क निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की। कहा कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो। ---------------------------- बदहाल सड़क बन रही दुर्घटना का सबब फैजाबाद: शुक्रवार को नयाघाट के समीप सड़क पर पड़ी गिट्टियों पर गोंडा निवासी रामनरेश फिसल गए और चोटिल हो गए। इसी तरह गत मंगलवार को श्रीराम चिकित्सालय के समीप एक अन्य श्रद्धालु भी चोटिल हो गया था। प्रमुख मार्गों की सूरत बिगड़ी, आवागमन बाधित यह भी पढ़ें मेलार्थी भी हो रहे परेशान फैजाबाद : इन दिनों सावन के मेले की वजह से अयोध्या में गहमागहमी है। सड़क खराब होने के कारण मेलार्थी भी परेशान होते हैं। सड़कों पर दिखने वाले अधिकारी से आए दिन इसकी शिकायत भी होती है पर सड़क पर जस की तस है।

प्रदेश सरकार बार-बार निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सख्ती का संदेश देती है पर जमीनी स्तर पर इसका अनुपालन न तो अधिकारी करते हैं और न ही इसके जिम्मेदार। बस किसी तरह निर्माण कार्य पूरा हो जाता है। अभियंता और आला अधिकारी मिलकर किसी तरह इसकी लागत का भुगतान करा …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com