उत्तरप्रदेश

पोस्टमार्टम में हत्या, फोरेंसिक जांच में निकला हादसा

किसी भी हादसे या हत्या होने पर उसकी हकीकत पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आती है पर इसमें जरा सी चूक पूरे केस को उलझा देती है। फोरेंसिक जांच में एक बार फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट सवालों के घेरे में है। फीलखाना में बंद फ्लैट में मिले कारोबारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जिसमें हत्या की बात थी, फोरेंसिक रिपोर्ट में हादसा माना गया है। इसके आधार पर पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी है। बता दें, चार माह पहले संवासिनी गृह में संवासिनी की मौत और कचहरी के चैंबर में मिले अधिवक्ता के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की आशंका जताई गई थी लेकिन दोनों ही मौतें हादसा साबित हुईं। सिख दंगा पीड़ितों की स्टेटस रिपोर्ट पेश करे सरकार यह भी पढ़ें - - - - - - - - - –– ADVERTISEMENT –– ये था मामला घटना फीलखाना के सवाई सिंह हाता की है। 17 जून को व्यापारी ज्ञान अग्रवाल का शव उनके बंद फ्लैट में फर्श पर पड़ा मिला था। रिश्तेदारों ने पड़ोसियों की मदद से रोशनदान का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला था। फोरेंसिक जांच कराई तो फ्लैट में हत्या किए जाने के सबूत नहीं मिले। कमरे में आने जाने का कोई सबूत और व्यापारी के साथ कोई दुश्मनी सामने न आने पर पुलिस हादसा मान रही थी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटने की बात सामने आने पर हत्या का मामला दर्ज किया था। दोबारा जांच शुरू हुई लेकिन हत्या का सबूत नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने स्वरूप नगर में संवासिनी व कचहरी में अधिवक्ता की मौत को लेकर पोस्टमार्टम की नजीर देते हुए रिपोर्ट पर एक्सपर्ट की राय मांगी। लखनऊ से स्टेट मेडिकोलीगल एक्सपर्ट विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डा. गयासुद्दीन खान टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दोबारा पड़ताल कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच की तो घटना हादसा निकली। इंस्पेक्टर आशीष शुक्ला ने बताया कि फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट के अनुसार व्यापारी की मौत गिरने से हुई थी। मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाई गई है। अखिलेश ने नहीं की सेक्युलर मोर्चा पर कोई टिप्पणी यह भी पढ़ें - - - - - - - - - कहां हुई पोस्टमार्टम में चूक रिपोर्ट के अनुसार व्यापारी को हाई ब्लडप्रेशर की बीमारी थी। अचानक चक्कर आने से वह जमीन पर मुंह के बल गिरे और हायड बोन (गले की हड्डी) टूट गई। सांस की नली चोक होने से उनकी मौत हुई। वहीं हड्डी नली में घुसने से खून भी निकला। गले पर कोई निशान नहीं थे। जानकारों के मुताबिक पोस्टमार्टम में डॉक्टर ने पुलिस के पंचनामा रिपोर्ट और घटना की परिस्थितियों पर ध्यान नहीं दिया। सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम करने वालों के भरोसे पूरी रिपोर्ट तैयार होती है। डॉक्टर शव को हाथ तक नहीं लगाते और दूर खड़े होकर दिशा निर्देश देते रहते हैं।

किसी भी हादसे या हत्या होने पर उसकी हकीकत पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आती है पर इसमें जरा सी चूक पूरे केस को उलझा देती है। फोरेंसिक जांच में एक बार फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट सवालों के घेरे में है। फीलखाना में बंद फ्लैट में मिले कारोबारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जिसमें …

Read More »

शिवपाल यादव का बड़ा ऐलान, UP 80 सीट पर चुनाव लड़ेगा समाजवादी सेक्युलर मोर्चा

समाजवादी पार्टी के अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने बड़ी लड़ाई के लिए कमर कस ली है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर आज उन्होंने बागपत के साथ ही साथ मुजफ्फरनगर में अपनी पार्टी के लिए लोगों की नब्ज टटोली। बागपत के बिनौली में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष व शिवपाल यादव ने दरकवदा गांव में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने को मोर्चा बनाया गया है। शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि उपेक्षित और अपमानित होकर उन्होंने मोर्चा बनाया। भाजपा में जाने की बात को सिरे से खारिज किया। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा क्यों बनाया के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने नेताजी के साथ मिलकर बड़ी शिद्दत से समाजवादी पार्टी बनाई थी। उनकी सपा में लगातार हो रही उपेक्षा के चलते सीनियर, अपमानित व उपेक्षित हैं, जिनको हाशिये पर रख दिया गया था उनको जोड़कर सेक्युलर मोर्चा का गठन किया है। प्रदेश में मोर्चे के लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलना है। मोर्चा प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लडे़गा। अक्षरधाम से बागपत तक बनेगा फोरलेन हाईवे यह भी पढ़ें उन्होंने कहा दबे कुचलों और वंचितों को उनका हक न्याय दिलाना ही मोर्चे का लक्ष्य है। अखिलेश के चाचा शिवपाल ओर अंकल अमरसिंह के भाजपा से सांठ-गांठ होने के आरोप को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि यह बात निराधार है और उनके सेक्युलर अभियान को बाधित करने का प्रचार है। अखिलेश व सपा से क्या मुखालफत है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी किसी से मुखालफत नहीं है। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने दरकावदा पहुंचने पर ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत भी किया। मोर्चा लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के उस बयान को बेबुनियाद बताया, जिसमें अखिलेश ने शिवपाल सिंह यादव का भाजपा से सम्पर्क होने की बात कही थी। शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में उपेक्षित और सामान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ मिलकर वह चुनाव लड़ेंगे। इससे अब यह साफ हो चुका है कि उन्होंने अलग राह पकड़ ली है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव (2019) में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। शिवपाल ने कहा कि उन्होंने इस समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन राष्ट्रीय एकता के लिए किया है। अब तो समाजवादी पार्टी के उपेक्षित तथा अपमानित के साथ जो लोग वहां हाशिए पर है उन्हें एकजुट करके आगे की लड़ाई लड़ेंगे। निवाड़ा में संघर्ष,असलाह लहराए,11 धरे गये यह भी पढ़ें बिनोली के दरकावदा गांव में आज शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की किस्मत बदलना ही इस सेक्युलर मोर्चे के उद्देश्य है। आने वाले चुनावों में सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए समान विचारधारा वाली पार्टी को एक साथ लेकर आएंगे। जब उनसे पूछा गया कि उनकी किस्से मुखालफत है समाजवादी पार्टी या फिर अखिलेश से, तो उन्होंने कहा कि उनकी किसी से मुखालफत नहीं है। वह उनकी लड़ाई लड़ रहे हैं जो भी सपा में उपेक्षित और अपमानित हैं। इस मौके पर उनके साथ आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद थे। आचार्य प्रमोद ने 2014 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर संभल से लड़ा था। छपरौली में लोगों की जान का दुश्मन बना सांड़ यह भी पढ़ें शिवपाल सिंह यादव ने बीती बुधवार को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी में काफी उपेक्षित और अपमानित लोगों को सेक्युलर मोर्चा से जोड़ेंगे। शिवपाल का कहना था कि पार्टी में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का सम्मान न होने से आहात हूं। मुझे भी पार्टी में किसी भी मीटिंग में नहीं बुलाया जाता। इस मोर्चे से वे ऐसे सभी लोगों को जोड़ेंगे जिनका अपमान हो रहा है। इसके साथ ही इसके साथ क्षेत्रीय दलों को भी जोडऩे की बात कही। शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने को मोर्चा बनाया गया है। समाजवादी पार्टी से अलग हुए शिवपाल यादव ने अपनी अलग सियासी राह चुन ली है। उनके ताल ठोंकने से साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भाजपा से मुकाबला करने के साथ-साथ अपने चाचा से भी दो-दो हाथ करने होंगे। अश्लील फब्तियां कसने पर पांच छात्र कालेज से निकाले यह भी पढ़ें शिवपाल यादव ने अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार लोकसभा चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। इससे पहले सूबे सियासत तक ही अपने को सीमित रख रहे थे। शिवपाल ने कहा कि मैं पहली बार लोकसभा चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहा हूं, मेरे खिलाफ प्रत्याशी उतरते हैं या नहीं यह फैसला मुलायम सिंह यादव को करना है। 2019 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव ने आजमगढ़ के बजाय मैनपुरी से लोकसभा का चुनाव लडऩे का फैसला किया है।

समाजवादी पार्टी के अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने बड़ी लड़ाई के लिए कमर कस ली है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर आज उन्होंने बागपत के साथ ही साथ मुजफ्फरनगर में अपनी पार्टी के लिए लोगों की नब्ज टटोली। बागपत के बिनौली …

Read More »

Big Breaking: होगमार्ड मुख्यालय में होमगार्ड ने खुद को लगायी आग, जानिए क्यों?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आलमबाग के जेल रोड स्थित डीजी होमगार्ड मुख्यालय में डीजी सूर्य कुमार शुक्ला के विदाई समारोह के दौरान उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब बरेली से आये एक होमगार्ड ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लग ली। आग की लपटों में घिरे होमगार्ड को वहां …

Read More »

Thag: ज्वैलर्स को ठगने वाला नटवरलाल लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा, लाखों के जेवरात मिले !

लखनऊ: कभी इंकम टैक्स अधिकारी तो कभी सचिवालय अधिकारी बन सर्राफ कारोबारियों से चेक के माध्यम से लाखों रुपये के जेवरात लेकर ठगी करने वाले जालसाज को लखनऊ की अलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के पास से लगभग एक किलो के सोने के जेवरात, घड़ी, …

Read More »

Death: स्विमिंग पूल में डूबकर हुई युवक की मौत, हत्या की रिपोर्ट दर्ज!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मानकनगर स्थित आरडीएसओ स्विमिंग पूल में गुरुवार सुबह 22 वर्षीय एक युवक मौत हो गई। पूल में शव उतराता देख कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए। युवक को रेलवे अस्पताल ले जाया गया। उसे भर्ती कराने के बाद कर्मचारी व मैनेजर भाग निकले। परिवार …

Read More »

Big News: बीजेपी विधायक की होने वाली थी हत्या, एसटीएफ ने चार शूटरों को दबोचा!

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने हमीरपुर सदर से बीजेपी विधायक अशोक चंदेल की हत्या की साजिश नाकाम करते हुए एसटीएफ ने वाराणसी कैंट एरिया से विकास सिंह गौंडे गिरोह के 50 हजार के इनामी अपराधी समेत चार शूटरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो पिस्टलए आठ जिंदा कारतूसए एक अर्टिगा …

Read More »

डॉ. तोगड़िया ने प्रकाश अवस्थी को दी श्रद्धांजलि

अंतर्राष्ट्रीय ¨हदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीणभाई तोगड़िया ने बुधवार गणपति गेस्ट हाउस में संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके बाद वे रामनगरी पहुंचे। यहां उन्होंने मणिरामदासजी की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास तथा रामवैदेही मंदिर के महंत रामप्रकाशदास से भेंट की और मंदिर निर्माण की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। डॉ. तोगड़िया विहिप के स्थानीय मुख्यालय कारसेवकपुरम भी गए और कारसेवकपुरम के प्रभारी रहे प्रकाश अवस्थी को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व फैजाबाद पहुंचने पर अंतर्राष्ट्रीय ¨हदू परिषद के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने संगठन के मुखिया का गर्मजोशी से स्वागत किया। नहीं रहे प्रकाश अवस्थी यह भी पढ़ें जिलाध्यक्ष अर¨वद कुमार मिश्र के नेतृत्व में तोगड़िया का स्वागत करने वालों में जिला उपाध्यक्ष अवधेश तिवारी, शुभम उपाध्याय, संदीप उपाध्याय, जगदीशकुमार, अजयकुमार, आनंदकुमार, सुदीप उपाध्याय, प्रशांत यादव, प्रखर ¨सह, आशीषकुमार ¨सह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। फैजाबाद एवं अयोध्या प्रवास के दौरान तोगड़िया के साथ जगदगुरु रामानुजाचार्य डॉ. राघवाचार्य, रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीपदास, कमलेशदास शास्त्री, नीरज शास्त्री आदि संत भी मौजूद रहे।

अंतर्राष्ट्रीय ¨हदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीणभाई तोगड़िया ने बुधवार गणपति गेस्ट हाउस में संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके बाद वे रामनगरी पहुंचे। यहां उन्होंने मणिरामदासजी की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास तथा रामवैदेही मंदिर के महंत रामप्रकाशदास से भेंट की और मंदिर निर्माण की संभावनाओं पर …

Read More »

पति-पत्‍‌नी के विवाद में चली गई मासूम की जान

कुशीनगर जनपद के सुसवलिया गांव में बुधवार देर रात पति-पत्‍‌नी के विवाद में पत्‍‌नी की गोद से एक माह की बच्ची जमीन पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को छिपाने के लिए पति ने आनन-फानन में गाव के बाहर पानी से भरे गड्ढे में शव को मिट्टी से दबा दिया। पत्‍‌नी ने 100 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपित नशे में धुत था। बताया जाता है कि उक्त गाव निवासी शंभू प्रसाद 46 मजदूरी कर घर चलाता है। रोज की तरह बुधवार शाम को वह मजदूरी कर वापस घर आया। पति को नशे में धुत देख पत्‍‌नी रेखा ने जब इसका विरोध किया तो दोनों की कहासुनी होने लगी। बताया जा रहा कि रात करीब दस बजे इसी बात को लेकर दोनों के बीच फिर कहासुनी व विवाद होने लगा। इसी बीच रेखा की गोद एक माह की बच्ची अचानक नीचे गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। यह देख शभू घबरा उठा और घटना को छिपाने के लिए उसने आनन-फानन में शव को गाव के बाहर ले जाकर पानी से भरे गढ्डे में ठिकाने लगा दिया। बच्ची की मां रेखा ने 100 नंबर पर फोन कर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शभू को हिरासत में ले लिया। बाद में कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रात में ही पोखरे में बच्ची के शव की तलाश की गई, लेकिन शव नहीं मिला। सुबह शभू को लेकर पोखरे पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया। कोतवाल विजय राज सिंह ने कहा कि शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

कुशीनगर जनपद के सुसवलिया गांव में बुधवार देर रात पति-पत्‍‌नी के विवाद में पत्‍‌नी की गोद से एक माह की बच्ची जमीन पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को छिपाने के लिए पति ने आनन-फानन में गाव के बाहर पानी से भरे गड्ढे में शव को मिट्टी …

Read More »

आइआइटी और ताईवान की यूनिवर्सिटी कराएंगी पीएचडी

आइआइटी कानपुर और ताईवान की यूनिवर्सिटी शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ही तकनीक का विकास करेंगे। दोनों संस्थान संयुक्त रूप से पीएचडी और शोध कार्य आरंभ करने जा रहे हैं। बुधवार को ताईवान के राष्ट्रीय चियाओ तुंग विश्वविद्यालय का आइआइटी से करार हुआ है। ऐसे में दोनों ही संस्थानों के छात्र-छात्राएं एक दूसरे के यहां जाएंगे, शिक्षा ग्रहण करेंगे। उन्हें संयुक्त रूप से उपाधि मिलेगी। राष्ट्रीय चियाओ तुंग विवि के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चीयून-सून-चेन ने आइआइटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर के साथ मुलाकात की। उन्होंने सामाजिक सरोकार, पर्यावरण संरक्षण, वायु प्रदूषण, जल संरक्षण समेत कई पहलुओं पर बातचीत हुई। ऑनलाइन प्रोग्राम और शोधकार्यो पर सहमति बनी। एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ने इस शैक्षणिक कार्यक्रम को सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है। उनके अधिकारी भी करार के दौरान उपस्थित रहे। राष्ट्रीय चियाओ तुंग विवि के पदाधिकारियों ने आइआइटी के कंप्यूटर साइंस इंजीनिय¨रग विभाग में बनी साइबर सिक्योरिटी लैब का निरीक्षण किया। एयरो स्पेस इंजीनिय¨रग विभाग और इनक्यूबेशन हब का दौरा किया। जैविक फसलें तैयार कराएगा आइआइटी कानपुर यह भी पढ़ें - - - - - - - - - - - - - - विद्यार्थियों से पूछा दीक्षा समारोह में आएंगे या नहीं कानपुर : दीक्षा समारोह में छात्र-छात्राएं मौजूद होंगे या नहीं, 10 सितंबर तक यह जानकारी कुलसचिव कार्यालय में दे दें। बुधवार को यह निर्देश छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने पदक व डिग्री हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को दिए। निर्देशों में साफतौर से जिक्र किया गया कि जो उत्तरीय वह पहनेंगे उसके लिए 200 रुपये सात से 10 सितंबर कर लेखा काउंटर पर जमा करने होंगे। दीक्षा समारोह के बाद 13 से 20 सितंबर तक 150 रुपये वापस मिल जाएंगे, वहीं 50 रुपये प्रयोग शुल्क के रूप में जमा होंगे। अगर उत्तरीय वापस नहीं की तो पूरे 200 रुपये जमा कर लिए जाएंगे। दीक्षा समारोह के दिन सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच छात्र-छात्राओं को अपने विभाग से उपाधि दी जाएगी। इसके लिए छात्र या छात्रा को वहां खुद मौजूद रहना होगा। किसी भी दशा में अन्य किसी को उपाधि नहीं दी जाएगी। उपाधि पत्र लेने के लिए छात्र-छात्रा को अपनी प्रमाणिकता विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य आदि से कराना जरूरी होगा।

आइआइटी कानपुर और ताईवान की यूनिवर्सिटी शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ही तकनीक का विकास करेंगे। दोनों संस्थान संयुक्त रूप से पीएचडी और शोध कार्य आरंभ करने जा रहे हैं। बुधवार को ताईवान के राष्ट्रीय चियाओ तुंग विश्वविद्यालय का आइआइटी से करार हुआ है। ऐसे में दोनों ही संस्थानों के …

Read More »

राजधानी में रोडवेज का बड़ा बदलाव, आज से वेब मॉल के पास रुकेंगी बसें

राजधानी में रोडवेज का बड़ा बदलाव, आज से वेब मॉल के पास रुकेंगी बसें

रोडवेज बसों का ठिकाना गुरुवार से बदल रहा है। पॉलीटेक्निक चौराहे पर बसों को न रोककर करीब सौ मीटर पहले वेब मॉल पुलिस बूथ के पास रोका जाएगा। ट्रायल के तौर पर बसों को नए ठहराव स्थल पर रोकने के लिए कल से शिफ्टवार यातायात अधीक्षक लगाए जाएंगे। वहीं, वापसी …

Read More »
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com