ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में एक ट्रेन 112 km/h की रफ्तार से चल रही थी, तभी एक शख्स वाइपर के सहारे ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. घटना का वीडियो फुटेज सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
क्या आपने देखा है अदभुत नजारा, पानी में हाथ डालते ही जल जाती है नीली ‘बत्ती’
ट्रेन के पास अपनी गाड़ी से चल रहे शख्स ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया था. शख्स ट्रेन के पिछले हिस्से पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा करने वाले शख्स की उम्र करीब 23 साल है.
बाद में पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी के ऑफिसर्स ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, ऐसा तब किया गया जब ट्रेन अगले स्टॉप पर पहुंची. इसके बाद उस व्यक्ति के मेंटल हेल्थ की जांच भी की गई. अधिकारियों का कहना है कि उसकी मौत हो सकती थी.
अधिकारियों ने कहा कि आमतौर पर ऐसा वे लोग करते हैं जो फेसबुक या इंटरनेट पर पॉपुलर होना चाहते हैं. मामले में ऑस्ट्रेलिया के ट्रांसपोर्ट मंत्री ने भी बयान देते हुए कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features