क्या कभी आपने कोई लॉटरी जीतने का सपना देखा है? कभी यह ख्याली पुलाव पकाया है कि लॉटरी लगते ही आप क्या-क्या काम करेंगे? अमूमन ऐसी ख्वाहिश हर किसी के मन में पलती है। टूट गई बॉलीवुड के ‘राम और लीला’ की पसंदीदा जोड़ी…
लेकिन एक लड़की ऐसी है जिसने न सिर्फ इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए लॉटरी का टिकट खरीदा, बल्कि जीता भी। वो भी दो-दो बार। इस लड़की का एक हफ्ते में ही दो-दो बार जैकपॉट लग गया।
आखिर क्यों इस घर में नहीं रहना चाहता कोई, जानिए क्या है ‘डरावनी’ वजह…
अमेरिका की रहने वाली 19 साल की रोजा डॉमिनिग्वेज ने लॉटरी के पांच टिकट खरीदे थे। एक टिकट की कीमत 320 रुपये थी। लॉटरी जीतने के बाद इनके बटुए में करीब 4 करोड़ 23 हजार रुपये प्रवेश कर चुके हैं।
रोजा ने बताया कि वह इस रकम से शॉपिंग करेंगी और नई कार खरीदेंगी।