ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो एफ5 फिलिपिंस में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में ब्यूटी रिकॉग्निशन है यानी यह फोन सुंदर लोगों की पहचान करेगा।
WhatsApp ने अबतक का सबसे शानदार फीचर किया पेश…
ब्यूटी रिकॉग्निशन के अलावा इस फोन में बिना बेजल वाली डिजाइन है। साथ ही फोन का कॉर्नर राउंड होगा। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग 2 नवंबर को होगी। इस फोन का फ्रंट कैमरा ब्यूटी रिकॉग्निशन फीचर के साथ 20 मेगापिक्सल का है।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें AI ब्यूटी रिकॉग्निशन फीचर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। AI ब्यूटी रिकॉग्निशन चेहरे के एक-एक डॉट को स्कैन करता है। फोन में 3200mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 2.4/5GHz 802.11 a/b/g/n, Bluetooth 4.2, GPS और OTG सपोर्ट है। इस फोन की शुरुआती कीमत PHP 15,990 यानी करीब 20,000 रुपये होगी। इस फोन के लिए फिलिपिंस में प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है, वहीं बिक्री अगले सप्ताह से होगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features