Oppo F5 हुआ लॉन्च, दूर से ही खूबसूरत लोगों को पहचान लेगा ये स्मार्टफोन

Oppo F5 हुआ लॉन्च, दूर से ही खूबसूरत लोगों को पहचान लेगा ये स्मार्टफोन

ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो एफ5 फिलिपिंस में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में ब्यूटी रिकॉग्निशन है यानी यह फोन सुंदर लोगों की पहचान करेगा।Oppo F5 हुआ लॉन्च, दूर से ही खूबसूरत लोगों को पहचान लेगा ये स्मार्टफोनWhatsApp ने अबतक का सबसे शानदार फीचर किया पेश…

ब्यूटी रिकॉग्निशन के अलावा इस फोन में बिना बेजल वाली डिजाइन है। साथ ही फोन का कॉर्नर राउंड होगा। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग 2 नवंबर को होगी। इस फोन का फ्रंट कैमरा ब्यूटी रिकॉग्निशन फीचर के साथ 20 मेगापिक्सल का है।

ओप्पो एफ5 की कीतम और स्पेसिफिकेशन

Oppo F5 में 5 इंच की एज-टू-एज फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो18:9 है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर, 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड नूगट 7.1, ट्रिपल कार्ड स्लॉट (2 सिम, 1 मेमोरी कार्ड), मीडिया टेक का ऑक्टाकोर MT6763T प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए ARM माली G71 MP2 800MHz जीपीयू है।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें AI ब्यूटी रिकॉग्निशन फीचर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। AI ब्यूटी रिकॉग्निशन चेहरे के एक-एक डॉट को स्कैन करता है। फोन में 3200mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 2.4/5GHz 802.11 a/b/g/n, Bluetooth 4.2, GPS और OTG सपोर्ट है। इस फोन की शुरुआती कीमत PHP 15,990 यानी करीब 20,000 रुपये होगी। इस फोन के लिए फिलिपिंस में प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है, वहीं बिक्री अगले सप्ताह से होगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com