पाकिस्तान के कोचों के इस्तीफे के बाद संन्यास से वापसी करेगा ये गेंदबाज

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इन दिनों काफी चर्चा में है क्योंकि टीम के कई कोच इस्तीफा दे रहे हैं। इसी के साथ खास बात ये है कि इन कोचों के संन्यास लेने के बाद एक पाकिस्तानी खिलाड़ी और गेंदबाज टीम में अपनी वापसी कर सकता है। तो चलिए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में और साथ ही जानेंगे कि कोचों के संन्यास लेने के बाद ही वो आखिर क्यों टीम में वापसी करेंगे।

पीसीबी से चल रही अनबन की वजह से लिया संन्यास

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड यानी की पीसीबी से एक पाकिस्तानी खिलाड़ी की अनबन चल रही थी। उन्होंने इसी वजह से संन्यास लेने का फैसला कर लिया था हालांकि अब वे वापसी का सोच रहे हैं। इस खिलाड़ी का नाम मोहम्मद आमिर है। पाकिस्तानी टीम के प्रमुख कोच मिस्बाह उल हक व गेंदबाजी सिखाने वाले कोच वकार यूनिस टीम से बाहर हो रहे हैं। इन दोनों को ही आमिर से दिक्कत थी और आमिर से दोनों के ही रिश्ते कुछ ठीक नहीं है। बता दे कि हक और यूनिस ने आईसीसी टी20 की टीम का ऐलान होने के बाद टीम से बाहर होने का फैसला लिया था। डेली पाकिस्तान नाम के एक पोर्टल की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है। दोनों ने ही अपनेअपने पदों से संन्यास ले लिया है। और उनके संन्यास लेने के बाद आमिर ने अपना बयान जारी किया है।

ये भी पढ़ें- धवन व आयशा को मिलाने में हरभजन का था हाथ, फेसबुक से हुई थी दोस्ती

ये भी पढ़ें- कभी मुंबई लोकल में सफर कर सीखा क्रिकेट, अब इंग्लैंड टीम को चटाई धूल

मीडिया से बातचीत में किए ये खुलासे

आमिर ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान ये जानकारी दी है। आमिर ने कहा कि टीम के लिए उनके पास पर्याप्त समय भी है। आमिर ने इस मुद्दे को लेकर एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘मैं साफ तौर पर ये बात कहना चाहता हूं कि मैं पाकिस्तानी टीम के लिए उपलब्ध रहूंगा पर सिर्फ तभी जब मौजूदा प्रबंधन टीम से चला जाएगा।’ इसके साथ ही उन्होंने मीडिया वालों से भी एक खास अपील की है। उन्होंने कहा है कि अपनी कहानी और टीआरपी के लिए आप लोग कृपया फर्जी खबरें व आधीआधूरी जानकारी न फैलाएं। बता दें कि पाकिस्तानी टीम में हमेशा से आपसी मतभेद चलते रहे हैं जिनका कभी कोई हल नहीं निकल पाया है।

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com